Daily Himachal GK Question Answer Set-104(Hindi):-अगर आप किसी भी हिमाचल प्रदेश सरकारी नौकरी के पेपर की तैयारी कर रहे है तो आपके लिए यह पोस्ट बहुत महत्वपूर्ण है। इस पोस्ट में डेली हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर है। यह 104 पार्ट है। अन्य part देखने के लिए रोज हमारी वेबसाइट चेक करे।
इसे भी पढ़े :-HP GOVT JOBS
Daily Himachal GK Question Answer Set-104(Hindi)
1126. 1840 ईसवीं के आसपास सुकेत और मण्डी रियासतों के विरुद्ध किसने सिख सेना का नेतृत्व किया?
(A) रणजीत सिंह
(B) जनरल वेंचुरा
(C) शेर सिंह
(D) जस्सा सिंह रामगढ़िया
1127. महाराजा रणजीत सिंह ने राजा रणवीर चंद को 1846 ई. के आसपास कौन-सी जागीर प्रदान की थी?
(A) पथियार और खरोट
(B) सोलहसिंगी और चौमुखी
(C) महल मोरियों
(D) सुजानपुर टीहरा
1128. सिखों से अपनी स्वाधीनता हारने वाला काँगड़ा समूह का अंतिम राज्य था?
(A) कुटलेहर
(B) गुलेर
(C) दत्तारपुर
(D) कुल्लू
1129. काँगड़ा की पहाड़ियों पर आक्रमण करने वाला पहला सिख सरदार था-
(A) जस्सा सिंह रामगढ़िया
(B) गुरबक्श सिंह
(C) जय सिंह कन्हैया
(D) महाराजा रणजीत सिंह
1130. जयसिंह कन्हैया ने किस वर्ष जस्सा सिंह रामगढ़िया को पराजित कर काँगड़ा पर कब्जा किया?
(A) 1770 ई.
(B) 1775 ई.
(C) 1780 ई.
(D) 1785 ई.
1131. दत्तारपुर रियासत किस वर्ष महाराजा रणजीत सिंह के अधीन आयी?
(A) 1709 AD
(B) 1779 AD
(C) 1799 AD
(D) 1809 AD
1132. किस मुख्य माँग की वजह से महाराजा रणजीत सिंह और काँगड़ा के राजा अनिरुद्ध चंद के बीच संबंधों में कड़वाहट पैदा हुई?
(A) 2 लाख रु. नजराने की माँग
(B) काँगड़ा किले पर कब्जे की माँग
(C) अनिरुद्ध चंद की बहन का विवाह ध्यान सिंह के पुत्र से करने की माँग
(D) अनिरुद्ध चंद की ब्रिटिशों से बढ़ती साठगांठ
1133. राजा संसार चंद ने काँगड़ा किला और 66 गाँवों को महाराजा रणजीत सिंह को क्यों सौंप दिया?
(A) ब्रिटिश से रक्षा की प्रत्याभूति के बदले में
(B) गोरखाओं को हराने के समय पर मदद करने के बदले में
(C) राजा के रूप में राज्याभिषेक पर उपहार के तौर पर
(D) हिमाचल प्रदेश में गुरुद्वारा के भवन के चन्दे के रूप में
1134. किस वर्ष में सिक्ख जनरल जोरावर सिंह ने अपने सिक्ख राज्य में लाहौल स्पीति के क्षेत्र को मिला लिया।
(A) 1737
(B) 1573
(C) 1842
(D) 1627
हेलो दोस्तों ,आपका हमारी वेबसाइट Himexam.com पर स्वागत है। जैसा की आपको पता है हमारी वेबसाइट Himexam.com आपको समय-समय पर सभी HP Govt Jobs & All India Govt Jobs की Notifications प्रदान करवाती है। साथ ही साथ Himachal Pradesh Exam Previous Paper और Himachal Pradesh GK ,Himachal Pradesh & National +International Current Affairs के सभी नोट्स मुफ्त उपलब्ध करवाते है। हमारी वेबसाइट के अलग अलग प्लेटफार्म पर pages & Group बने है जैसे की facebook ,Telegram और Instagram .. अगर आप हिमाचल के किसी भी पेपर की तैयारी कर रहे हो तो जल्दी से इन groups के साथ जुड़ जाएं इनके लिंक नीचे table में दिए गए है।
Join Us:-
Like Our Facebook Page | Click here |
Join Us oN Telegram | Click here |
Join Us On Instagram | Click Here |