Daily Himachal GK Question Answer Set-35(Hindi):-अगर आप किसी भी हिमाचल प्रदेश सरकारी नौकरी के पेपर की तैयारी कर रहे है तो आपके लिए यह पोस्ट बहुत महत्वपूर्ण है। इस पोस्ट में डेली हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर है। यह 34 पार्ट है। अन्य part देखने के लिए रोज हमारी वेबसाइट चेक करे।
इसे भी पढ़े :-Daily HP GK Question Answer Set-34(Hindi)
Daily Himachal GK Question Answer Set-35(Hindi)
442. किस वायसराय ने ब्रिटिश भारत की ग्रीष्मकालीन राजधानी के रूप में शिमला के चयन का इन शब्दों में समर्थन किया था- “यह भारत में एकमात्र ऐसी जगह है जहाँ एक वायसराय स्वयं को दफ्तरी ताम झाम से मुक्त रख सकता था।”
(a) लॉर्ड कर्जन
(b) लॉर्ड मिंटो
(c) लॉर्ड रीडिंग
(d) लॉर्ड चेम्स फोर्ड
443. निम्नलिखित राजसी मुखियाओं में से कौन 1857 ई. में अंग्रेजों के साथ रहा ?
(a) राजा मोहनचन्द
(b) गोवर्धन सिंह
(c) रामसिंह
(d) फतेह प्रकाश
444. सन् 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में किस देशी रियासत ने तटस्थता का दृष्टिकोण अपनाया ? (न अंग्रेजों का, न विद्रोहियों का साथ दिया)
(a) रामपुर बुशैहर
(b) नूरपुर
(c) कांगड़ा
(d) जसवान
445. 1857 ई. में अंग्रेजों के विरुद्ध उठ खड़े होने के लिये जनता को प्रेरित करने वाले जननायक प्रताप सिंह की शहादत कहाँ हुई थी ?
(a) धर्मशाला
(b) शिमला
(c) जोगिन्दर नगर
(d) सिरमौर
446. 1857 ई. की महान क्रान्ति के दौरान बुशैहर राज्य का शासक कौन था, जिसने ब्रिटिशरों के विरुद्ध क्रांति में हिस्सा लिया ?
(a) राजा मोहिंदर पाल
(b) राजा उगेर सिंह
(c) राजा शमशेर सिंह
(d) राजा राम सिंह
447. 1857 ई. में शिमला का उपायुक्त बुशैहर के खिलाफ कार्यवाही करना चाहता था किन्तु मुख्य आयुक्त ने उसे ऐसा करने से रोक दिया क्योंकि-
(a) बुशैहर का शासक अपनी सेना को नियंत्रित करने की स्थिति में नहीं था।
(b) शासक ने अपनी रियासत को व्यवस्थित करने के लिए कुछ समय की माँग की थी
(c) इस कदम से भारत तिब्बत सड़क निर्माण में बाधा आ सकती थी
(d) बुशैहर शिमला हिल स्टेट्स परिसंघ का सदस्य था
448. किस एकमात्र पहाड़ी शासक ने 1857 ई. की क्रान्ति के दौरान ब्रिटिश सरकार को सैन्य व वित्तीय सहायता नहीं दी ?
(a) कहलूर का शासक
(b) बुशैहर का शासक
(c) सिरमौर का शासक
(d) मंडी का शासक
449. धामी त्रासदी के आन्दोलनकर्ताओं का नेता कौन था ?
(a) दुर्गा चन्द
(b) शिवानंद रामौल
(c) वाई. एस. परमार
(d) भागमल सौठा
450. धामी गोलीकांड किस वर्ष हुआ ?
(a) 1937
(b) 1939
(c)1947
(d) 1949
451. धामी रियासत में ‘प्रेम-प्रचारिणी सभा’ की स्थापना कब हुई थी ?
(a) 1942
(b) 1946
(c) 1944
(d)1947
452. ‘हिमालयन स्टेट्स रीजनल काउन्सिल’ का गठन किस वर्ष हुआ था ??
(a) 1942 में
(b) 1947 में
(c) 1946 में
(d) 1956 में
453. हिमालयी रियासत प्रजामंडल के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?
(a) डॉ. यशवन्त सिंह परमार
(b) बाबा कांशीराम
(c) पद्मदेव
(d) भागमल सौंठा
More Pages:-
हेलो दोस्तों ,आपका हमारी वेबसाइट Himexam.com पर स्वागत है। जैसा की आपको पता है हमारी वेबसाइट Himexam.com आपको समय-समय पर सभी HP Govt Jobs & All India Govt Jobs की Notifications प्रदान करवाती है। साथ ही साथ Himachal Pradesh Exam Previous Paper और Himachal Pradesh GK ,Himachal Pradesh & National +International Current Affairs के सभी नोट्स मुफ्त उपलब्ध करवाते है। हमारी वेबसाइट के अलग अलग प्लेटफार्म पर pages & Group बने है जैसे की facebook ,Telegram और Instagram .. अगर आप हिमाचल के किसी भी पेपर की तैयारी कर रहे हो तो जल्दी से इन groups के साथ जुड़ जाएं इनके लिंक नीचे table में दिए गए है।
Join Us:-
Like Our Facebook Page | Click here |
Join Us oN Telegram | Click here |
Join Us On Instagram | Click Here |