Daily HP GK Important Question Answer Set-19
||Daily HP GK Important Question Answer Set-19||Daily Himachal Pradesh GK Important Question Answer Set-19||
1. वैदिक काल में हिमाचल में स्थापित स्थानीय कबाइली गणतन्त्रों को क्या कहा जाता था?
(a) कबीला
(b) पणि
(c) जनपद
(d) विश
2. हिमाचल प्रदेश में प्राचीन अभिलेख किस एक लिपि में उत्कीर्ण नहीं किए गए हैं?
(a) शारदा
(b) ब्राह्मी
(c) इण्डो-ग्रीक
(d) नागरी
3. हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में स्थित रेणुका झील किस ऋषि से सम्बन्धित है ?
(a) ऋषि व्यास
(b) ऋषि जमदग्नि
(C) ऋषि वशिष्ट
(d) इनमें से कोई नहीं
4. प्राचीन काल में ‘काँगड़ा’ को किस नाम से जाना जाता था?
(a) नगरकोट
(b) हाटकोटी
(c) कुलिन्द
(d) औदुम्बर
5. मौर्यकाल में हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी रियासत का क्या नाम था ?
(a) कुलिन्द
(b) कुलूत
(c) गब्दिका
(d) त्रिगर्त
6. औदुम्बर शासकों के सिक्कों पर कौन-सी आकृति पाई गई है?
(a) कमल
(b) त्रिशूल
(c) मोर
(d) शंख
7. कूल्लू किस प्राचीन रियासत का आधुनिक नाम है?
(a) नूरपुर
(b) कुलूत
(c) औदुम्बर
(d) त्रिगर्त
8. हर्ष के शासनकाल में हिमाचल प्रदेश का वर्णन किसके वृत्तान्तों से मिलता है ?
(a) ह्वेनसाँग
(c) कनिंघम
(b) सलोणु
(d) टॉलमी
9. मौर्यकाल में सम्राट अशोक ने हिमाचल प्रदेश में किस आचार्य को बौद्ध धर्म के प्रचार के लिए भेजा था ?
(a) आचार्य मज्झिम
(b) ह्वेनसांग को
(c) आचार्य उपगुप्त
(d) इनमें से कोई नहीं
10. किस भारतीय सम्राट ने कुलिन्दों, यौधेयों व अर्जुनायनों को अपनी सम्प्रभुता स्वीकार करने के लिए बाध्य किया था ?
(a) समुद्रगुप्त
(c) कनिष्क
(b) महापद्मनन्द
(d) चन्द्रगुप्त मौर्य
11. किस रियासत को राजा पृथ्वीचन्द को पराजित करने के लिए मुहम्मद बिन तुगलक ने वर्ष 1337 में अपनी सेना भेजी ?
(a) काँगड़ा
(b) बिलासपुर
(c) सिरमौर
(d) मण्डी
12. महमूद गजनवी की सेना ने काँगड़ा के कौन-से मन्दिर को नष्ट किया?
(a) महाकाली
(b) चामुण्डा
(C) ब्रजेश्वरी
(d) ज्वालामुखी
Read More: – Himachal Pradesh General Knowledge