Daily HP GK Important Question Answer Set-20

Facebook
WhatsApp
Telegram

Daily HP GK Important Question Answer Set-20

||Daily HP GK Important Question Answer Set-20||Daily Himachal Pradesh GK Important Question Answer Set-20||  


1. तैमूर के आक्रमण के समय काँगड़ा का शासक कौन था?

(a) मोहनचन्द

(b) रामसिंह

(c) केहरचन्द

(d) मेघचन्द


2. नगरकोट के राजा से सन्धि के पश्चात्फि रोजशाह तुगलक कहाँ गया था ?

(a) काँगड़ा देवी मन्दिर

(b) ज्वालामुखी देवी मन्दिर

(c) नैना देवी मन्दिर

(d) इनमें से कोई नहीं


3. नगरकोट से लायी गई पुस्तकों का अनुवाद किस नाम से किया गया था?

(a) नागरे-दौलत

(b) फिरोज-ए-दौलत

(c) दलायते फिरोजशाही 

(d) इनमें से कोई नहीं


4. मुगल सम्राट अकबर ने जागीर के रूप में काँगड़ा किसे प्रदान किया था ?

(a) टोडरमल को

(b) बीरबल को

(c) भगवानदास को

(d) मानसिंह को


5. सूरजमल के विद्रोह को दबाने के लिए जहाँगीर ने किसको भेजा था ?

(a) अब्दुल अजीज

(b) राजा विक्रमसेन

(c) राजा विक्रमजीत 

(d) ‘a’ और ‘c’ दोनों


6. शाहजहाँ ने 1645 ई. में नूरपुर रियासत के किस नरेश को बलख के उज्बेको को नियन्त्रित करने के लिए भेजा ?

(a) जगत सिंह

(b) बसदेव (बासु)

(C) राजरूप सिंह

(d) पृथ्वी सिंह


7. औरंगजेब ने किस स्थान के मन्दिर को गिराने का आदेश दिया था?

(a) काँगड़ा

(b) ज्वाला

(c) नैना

(d) चम्बा


8. काँगड़ा के किस शासक को अहमदशाह अब्दाली द्वारा वर्ष 1758 में दोआब तथा सतलुज व काँगड़ा के बीच के क्षेत्रों का शासन सौंपा गया ?

(a) संसारचन्द

(b) घमण्डचन्द

(c) सैफ अली खान

(d) जयसिंह कन्हैया


9. सिख मिस्लों का पहला सिख सरदार कौन था, जिसने पहाड़ी रियासतों पर अधिकार किया?

(a) जयसिंह

(b) जस्सा सिंह रामगढ़िया

(c) गुरु गोविन्द सिंह

(d) रणजीत सिंह


10. किस रियासत की समृद्धि और खुशहाली के लिए गुरु गोविन्द सिंह ने अठारह दिनों तक अखण्ड कीर्तन किया?

(a) मण्डी

(b) चम्बा

(c) सुकेत

(d) सिरमौर

Read More: –   Himachal Pradesh General Knowledge


             Join Our Telegram Group
1000 HP GK MCQ QUESTION
Sorry this site disable right click
Sorry this site disable selection
Sorry this site is not allow cut.
Sorry this site is not allow copy.
Sorry this site is not allow paste.
Sorry this site is not allow to inspect element.
Sorry this site is not allow to view source.
error: Content is protected !!