Daily HP GK Important Question Answer Set-23
||Daily HP GK Important Question Answer Set-23||Daily Himachal Pradesh GK Important Question Answer Set-23||
1. हिमाचल प्रदेश का भौगोलिक क्षेत्रफल कितना है?
(a) 54,773 वर्ग किमी
(b) 55,673 वर्ग किमी
(c) 56, 783 वर्ग किमी
(d) 58,983 वर्ग किमी
2. हिमाचल प्रदेश का बिलासपुर जिला किस पहाड़ी क्षेत्र के अन्तर्गत आता है?
(a) पीरपंजाल श्रेणी
(b) शिवालिक श्रेणी
( c) धौलाधर श्रेणी
(d) जास्कर श्रेणी
3. हिमाचल प्रदेश की सर्वोच्च चोटी ‘शिल्ला’ किस पर्वत श्रृंखला में स्थित है ?
(a) जास्कर पर्वत श्रृंखला
(b) पीरपंजाल पर्वत श्रृंखला
(C) धौलाधर शृंखला
(d) शिवालिक पर्वत श्रृंखला
4. राज्य में स्थित ‘चुआरी दर्रा’ किन क्षेत्रों को आपस में जोड़ता है?
(a) मण्डी व कुल्लू को
(b) चम्बा व काँगड़ा को
(c) कुल्लू व स्पीती को
(d) किन्नौर से तिब्बत को
5. दुधो व पार्वती ग्लेशियर राज्य में किस जिले में स्थित है?
(a) लाहौल-स्पीति
(b) शिमला
(c) कूल्लू
(d) मण्डी
6. ‘लाहौल के मणिमहेश’ किसे कहा जाता है ?
(a) तारागिरी ग्लेशियर
(b) गेयफांग ग्लेशियर
(C) चन्द्रनाहन ग्लेशियर
(d) मादल ग्लेशियर
7. हिमाचल प्रदेश में किसे देवताओं की घाटी कहा जाता है?
(a) काँगड़ा घाटी
(b) महासू घाटी
(C) चम्बा घाटी
(d) कूल्लू घाटी
8. दून व स्पून घाटी कौन-से जिले में स्थित है
(a) काँगड़ा
(b) सिरमौर
(c) किन्नौर
(d) सोलन
9. ‘महासू चोटी’ किस जिले में स्थित है?
(a) शिमला में
(b) काँगड़ा में
(C) बिलासपुर में
(d) मण्डी में
10. हिमालय प्रदेश की सबसे लम्बी नदी कौन-सी है?
(a) सतलुज
(b) चिनाव
(c) व्यास
(d) रावी
Read More: – Himachal Pradesh General Knowledge