Table of Contents
ToggleDaily HP GK Important Question Answer Set-27
||Daily HP GK Important Question Answer Set-27||Daily Himachal Pradesh GK Important Question Answer Set-27||
1. हिमाचल प्रदेश में समुद्रतल से ऊपर ऊँचाई का परास क्या है?
(A) 350-1500 मी.
(B) 350-7000 मी.
(C) 1500-4500 मी.
(D) 4500-7000 मी.
2. हिमाचल की भू-आकृति के संदर्भ में शिवालिक श्रृंखला उप हिमालय पर्वतमाला के अन्तर्गत् है। शिवालिक से अभिप्राय है
(A) शिव का आवास
(B) शिव के केश-गुच्छ
(C) शिव का राज्य
(D) शिव द्वारा पवित्रीकृत पहाड़ियाँ
3. किस ऊँचाई पर हिमालय में पेड़ एवं झाड़ियां नजर नहीं आते और पर्वतों का स्वरूप बीहड़, झाझा आवृत व तुषाराच्छादित हो जाता है?
(A) 4200 मीटर से ऊपर
(B) 4500 मीटर से ऊपर
(C) 3500 मीटर से ऊपर
(D) 3800 मीटर से ऊपर
4. Kon-सी पर्वत शृंखला किन्नौर और स्पीति को तिव्वत से अलग करती?
(A) जास्कर श्रृंखला
(B) पीर पंजाल शृंखला
(C) धौलाधार श्रृंखला
(D) शिवालिक श्रृंखला
5. शिवालिक श्रेणी किस जिले को स्पर्श नहीं करती है?
(A) बिलासपुर
(B) कांगड़ा
(C) शिमला
(D) हमीरपुर
6, कौन-सी पर्वत श्रृंखला हिमाचल प्रदेश को तिब्बत से अलग करती
(A) पीर मंजाल
(B) हिन्दूकुश
(C) जास्कर
7. धलाधार श्रेणी है
(A) काँगड़ा में
(B) चम्बा में
(C) कुल्लू में
(D) उपर्युक्त सभी में
8. “किन्नर कैलाश” नामक पर्वतीय शिखर हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
(A) काँगड़ा
(B) किनौर
(C) लाहौल
(D) चम्बा
9. शिवालिक क्षेत्र में निम्नलिखित जिलों में से कौन-सा जिला स्थित है?
(A) ऊना
(B) चम्बा
(C) लाहौल-स्पीति
10. महासू चोटी किस जिले में स्थित है?
(A) सोलन
(B) शिमला
(C) सिरमौर
(D) हमीरपुर
Join Our Telegram Group :- Himexam