Table of Contents
ToggleDaily HP GK Important Question Answer Set-37
||Daily HP GK Important Question Answer Set-37||Daily Himachal Pradesh GK Important Question Answer Set-37||
1. लक्कड़ शाह, एक प्रसिद्ध ब्राह्मण के समय में चम्बा राजसी राज्य की सेवा में थे।
(A) जोरावर सिंह
(B) सूचेत सिंह
(C) श्री सिंह
(D) गुलाब सिंह
2.1585 ईसवीं में काँगड़ा के राजा बिधी चंद ने अपने कौन से पुत्र को दिल्ली दरबार में बंधक के रूप में रखा था ?
||Himexam.com||
(A) प्रयाग चन्द
(B) त्रिलोक चंद
(C) राम चंद
(D) सुविर चंद
3. 1667 ईसवीं के आसपास थियोग’ की स्थापना किसने की?||Himexam.com||
(A) गोबर्धन सिंह
(B) नरिंदर सिंह
(C) जय चन्द
(D) तारा चन्द
4. कौन सी महिला शिमला से भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस की स्वयंसेवक नहीं थी ?
(A) लक्ष्मी वर्मा
(B) कमला देवी
(C) सरला शर्मा
(D) लज्जा वर्मा
5. 1939 में शिमला में हुए शिमला पर्वतीय राज्य सम्मेलन’ में कहाँ के शासक उपस्थित नहीं थे ?
(A) मण्डी
(B) बिलासपुर
(C) बुशहर
(D) भागल
6. हिमाचल प्रदेश के कौन से जिले में धामू शाह मेला लगता है ?
(A) ऊना
(B) चम्बा
(C) सोलन
(D) काँगड़ा
7. आर्मी हेरिटेज म्युजियम शिमला में कौन से स्थान पर स्थित है ?
(A) अन्नादेल
(B) जखु
(C) संगती
(D) कैथू
8. कौन सी यूरोपीय कम्पनी काँगड़ा घाटी में चाय लायी ?
(A) निशान टी कम्पनी
(B) टिसोट टी कम्पनी
(C) ईस्ट इंडिया कम्पनी
(D) पालकों टी कम्पनी
9. कौन से वर्ष में एचआरटीसी ने अपनी निजी कुरियर सेवा का प्रारंभ किया ?
(A) 2000
(B) 2005
(C) 2010
(D) 2015
10. ‘भारत का स्कोटलैंड’ के तौर पर हिमाचल प्रदेश की कौन सी जगह प्रसिद्ध है ?
(A) रेवालसर
(B) काँगड़ा
(C) धर्मशाला
(D) डलहौजी
Join Our Telegram Group :- Himexam