District Employment exchange Hamirpur Security Guards Recruitment 2022
||District Employment exchange Hamirpur Security Guards Recruitment 2022||District Employment exchange Hamirpur Security Guards Recruitment 2022||
निजि कंपनी M/s Security and Intelligence Services India Ltd., Sirhind, Punjab द्वारा जिला रोजगार कार्यालय हमीरपुर व उप रोजगार कार्यालय सुजानपुर, जिला हमीरपुर, हि० प्र० में Security Guards के 200 पदों हेतु साक्षात्कार लेगी। इन पदों हेतु अभ्यर्थी दसवी पास या इससे ऊपर होना चाहिए व आयु 21 से 37 वर्ष के बीच हो, साक्षात्कार के लिए जिला रोजगार कार्यालय हमीरपुर में दिनांक 19.12.2022 या उप रोजगार कार्यालय सुजानपुर जिला हमीरपुर, हि० प्र० में दिनांक 20.12.2022 प्रातः 10:30 बजे उपस्थित हो। इन पदों हेतु केवल पुरुष अभ्यर्थी ही पात्र होंगे। कंपनी के द्वारा चयनित उम्मीदवारों को रुपये 13,500/- से 18,500/- मासिक वेतन दिया जायेगा। सभी पात्र अभ्यर्थियों को उनके मोबाइल नंबर पर साक्षात्कार की सूचना भेज दी गयी है। यदि किसी अभ्यर्थी को उनके मोबाइल नंबर पर सूचना नहीं मिली हो और वह उपरोक्त योग्यता रखता हो तथा उसका नाम किसी भी रोज़गार कार्यालय में पंजीकृत हो तो वह भी हिमाचली स्थाई निवासी प्रमाण पत्र व अपने मूल प्रमाण पत्रों सहित साक्षात्कार में भाग ले सकता है। जिला रोजगार अधिकारी श्रीमति सुधा सूद ने इच्छुक युवाओं से अनुरोध किया है कि वह पूर्ण तैयारी के साथ साक्षात्कार में भाग लें तथा अपने साथ दो पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ, हिमाचली बोनाफाइड तथा सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के साथ जिला रोजगार कार्यालय हमीरपुर में दिनांक 19.12.2022 या उप रोजगार कार्यालय सुजानपुर जिला हमीरपुर, हि० प्र० में दिनांक 20.12.2022 प्रातः 10:30 बजे उपस्थित हों।
Read More: – Himachal Pradesh General Knowledge