DDEE Una JBT Recruitment 2022
||DDEE Una JBT Recruitment 2022||DDEE Una JBT Jobs Notification & Online Application form 2022||
Post Name:- JBT
Total No. Of post:- 01 UR(OH)
अतः उपरोक्त दिव्यांग श्रेणी से सम्बंधित कोई अभ्यार्थी पद के सामने दर्शाई गई श्रेणी से सम्बंधित है तथा 13.09.2022 को (विज्ञापन प्रकाशन तिथि) पद की शैक्षणिक योग्यता पूर्ण करता है वह 27.09.2022 से पहले-2 अपने दस्तावेज निर्धारित प्रपत्र सहित अघोहस्ताक्षरी के कार्यालय में जमा करवाएं। किसी भी अभ्यार्थी का पुराना मेडिकल सर्टिफिकेट मान्य नहीं होगा। कार्मिक विभाग हिमाचल प्रदेश शिमला के पत्र संख्या PER (AP) C-F (4)-1/2021 दिनांक 6.1.2022 तथा निदेशक अनुसूचितजाति, अन्य पिछडा वर्ग, अल्पसंख्यक और विशेष रूप से सक्षम हिमाचल प्रदेश शिमला के पत्र संख्या 4-1/2019-(42)-SOM-WEL-(Reservation) 3884-3934 dated 21.02.2022 के आदेशानुसार दिव्यांग्ता सम्बधी नवीनतम सर्टिफिकेट ही मान्य होगा। इस पद की शैक्षणिक योग्यता से सम्बंधित R&P Rules इस कार्यालय की वेबसाइट www.ddeeuna.in पर उपलब्ध है। किसी भी प्रकार की जानकारी हेतू इस कार्यालय के दूरभाष न0 01975-223586 पर सम्पर्क करें। निर्धारित तिथि के पश्चात कोई भी आवेदन मान्य नही होगा।
👉CLICK HERE FOR OFFICIAL NOTIFICATION & APPLICATION FORM
Read More: – Himachal Pradesh General Knowledge