Demographic Data Of Hamirpur District
||Demographic Data Of Hamirpur District||census 2011 highlights of hamirpur district||Population of Hamirpur District||
Demographic Data Of Hamirpur District |
हमीरपुर जिले की जनसंख्या 1901 ई. में 1,60,374 से बड़कर 1951 ई. में 1,91,311 हो गई | वर्ष 1971 ई. में हमीरपुर जिले की जनसंख्या 2,65,011 से बड़कर 2011 ई. में 4,54,293 हो गई | हमीरपुर जिले का लिंगानुपात 2011 में 1096 था | हमीरपुर जिले का जनघनत्व 2011 में 406 हो गया | हमीरपुर जिलें में 229 ग्राम पंचायतें, 1635 आबाद गाँव, 6 विकास खण्ड और 5 विधानसभा क्षेत्र हैं | हमीरपुर जिले की 2011 में 6.91% (31,413) जनसंख्या शहरों में तथा 93.09% (4,22,880) जनसंख्या गाँवों में निवास करती हैं |
हमीरपुर हिमाचल प्रदेश का क्षेत्रफल के अनुसार सबसे छोटा जिला है जो 1,118 किमी. के क्षेत्रफल साथ हिमाचल प्रदेश में 2.01% क्षेत्र का योगदान करता है | हमीरपुर जिला जनसंख्या में आँठवें स्थान पर है | दशकीय (2001-2011) वृद्धि दर (10.08%) में हमीरपुर 10वें स्थान पर है | हमीरपुर जिले की साक्षरता (89.01%) सर्वाधिक है | हमीरपुर जिले का जनसंख्या घनत्व (406) सर्वाधिक है | हमीरपुर जिले में प्रति कि. मी. सड़कों का घनत्व (1.35 कि.मी./कि.मी.) सर्वाधिक है जबकि कुल सड़कों की लम्बाई में हमीरपुर 2012 तक 1803 कि.मी. के सातवेंस्थान पर था | हमीरपुर जिला लिंगानुपात (1096) में प्रथम स्थान पर है | शिशु लिंगानुपात (881) में हमीरपुर 10वें स्थान पर है | हमीरपुर जिले का वन क्षेत्रफल सबसे कम है जबकि वनाच्छादित क्षेत्रफल में हमीरपुर 11वें स्थान पर है | हमीरपुर जिला 2011-12 में माल्टा उत्पादन में तीसरे, गलगल उत्पादन में तीसरे, आम उत्पादन में पांचवें, लीची उत्पादन मेंचौथे,कटहल उत्पादन में तीसरे और अनार उत्पादन में छठें स्थान पर था | हमीरपुर जिला 2011-12 में पपीते के उत्पादन में प्रथम स्थान पर था |