Demographic Data of Mandi District
||Demographic Data of Mandi District||census 2011 highlights of mandi district||Population of Mandi District||
Demographic Data of Mandi District |
मण्डी जिले की जनसंख्या 1901 ई. में 2,28,721 से बढ़कर 1951 ई. में 3,10,626 हो गई | वर्ष 1971 ई. में मण्डी जिले की जनसंख्या 5,15,180 से बढ़कर 2011 में 9,99,518 हो गई | मण्डी जिले का लिंगानुपात 2011 में 1012 दर्ज किया गया | मण्डी जिले का जनघनत्व 2011 में 253 दर्ज किया गया | मण्डी जिले की 2011 में 9,36,894 (93.74%)जनसंख्या ग्रामीण और 62,624 (6.26%) जनसंख्या शहरी थी | मण्डी जिले में 473 ग्राम पंचायतें, 2833 आबाद गाँव, 10 विधानसभा क्षेत्र और विकास खण्ड है |
मण्डी जिला क्षेत्रफल में 7वें स्थान पर स्थित है | मण्डी जिला जनसंख्या में दूसरा सबसे बड़ा जिला है | दशकीय (2001-2011) जनसंख्या वृद्धि दर में मण्डी नौवें स्थान पर है | मण्डी जिला सड़कों की लम्बाई (4996 किमी.) में तीसरे स्थान पर था | लिंगानुपात में (2011 में) मण्डी जिला तीसरे स्थान पर है जबकि शिशु लिंगानुपात में (2011 में ) में मण्डी जिला सातवें स्थान पर है | साक्षरता दर (2011 में) में मण्डी जिला सातवें स्थान पर है | मण्डी जिले में सर्वाधिक गाय-बैलों की संख्या है | भेड़-बकरियाँ की संख्या के मामले में मण्डी जिला दूसरे स्थान पर है | मण्डी जिले में लघु औद्योगिक इकाइयाँ (2010 तक) काँगड़ा और सोलन के बाद सर्वाधिक मात्रा में स्थापित की गई हैं | मण्डी जिला 2011-12 में लीची उत्पादन में दूसरे, आँवला, किवी, खुमानी, और आडू उत्पादन में तीसरे, अखरोट, संतरा, गलगल, अमरुद और अनार उत्पाद में चौथे स्थान पर था | मण्डी जिले में काँगड़ा के बाद सबस अधिक आबाद आबाद गाँव हैं जबकि 505 गैर-आबाद गाँव के साथ मण्डी जिला प्रथम स्थान पर है |
||Demographic Data of Mandi District||census 2011 highlights of mandi district||Population of Mandi District||