Dhaulasidh Hydro Power Project
||Dhaulasidh Hydro Power Project||Dhaulasidh Hydro Power Project Hamirpur||
In Hindi
- सतलुज जल विद्युत निगम (एसजेवीएन) धौलासिद्ध कंपनी 66 मेगावाट का एक नया बिजली प्रोजेक्ट बना रही है।
- यह प्रोजेक्ट ब्यास नदी पर बनाया जा रहा है।
- इस प्रोजेक्ट पर लगभग 686 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
- धौलासिद्ध बिजली परियोजना हमीरपुर और कांगड़ा जिले के सैकड़ों गांव की पेयजल समस्या को भी दूर करने में लाभदायक सिद्ध होगा।
- हमीरपुर जिले की व्यास नदी पर यह प्रोजेक्ट बनाया जा रहा है।
- धौलासिद्ध बिजली परियोजना के लिए ब्यास नदी के दोनों तरफ कांगड़ा और हमीरपुर जीलो की कुल 300 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया गया है।
In English
- Satluj Jal Vidyut Nigam (SJVN) Dhaulasidh Company is constructing a new power project of 66 MW.
- This project is being built on the Beas river.
- About Rs 686 crore will be spent on this project.
- The Dhaulasiddh power project will also prove beneficial in solving the drinking water problem of hundreds of villages in Hamirpur and Kangra districts.
- This project is being built on the Beas river of Hamirpur district.
- A total of 300 hectares of land in Kangra and Hamirpur districts have been acquired on both sides of the Beas river for the Dhaulasiddha power project.
Questions
1.धौलासिद्ध बिजली परियोजना हमीरपुर किसके द्वारा बनाया जा रही है ??
Answer :-सतलुज जल विद्युत निगम (एसजेवीएन)
2. धौलासिद्ध बिजली परियोजना हमीरपुर कितने मेगावाट का बिजली प्रोजेक्ट होगा।
Answer :- 66
3. धौलासिद्ध बिजली परियोजना कौन सी नदी पर बनाया जा रहा है ??
Answer :- व्यास
4. धौलासिद्ध बिजली परियोजना पर कितने करोड़ रुपए खर्च होंगे ??
Answer :-686 करोड़
Read More: – Himachal Pradesh General Knowledge