Doordarshan Kendra Shimla Anchor & Presenter Recruitment 2022
||Doordarshan Kendra Shimla Anchor & Presenter Recruitment 2022||Doordarshan Kendra Shimla Anchor & Presenter Jobs Notification & Online Application Form 2022||
दूरदर्शन केन्द्र शिमला इच्छुक योग्य अभ्यर्थियों से एंकर / प्रेजेंटर हेतु आवेदन आमंत्रित करता है, जिसके लिए आवश्यक योग्यता इस प्रकार है:-
1. अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि होनी चाहिए।
2. अभ्यर्थी की आयु सीमा 01 जून, 2022 को 21 से 35 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
3. अभ्यर्थी नगर निगम शिमला क्षेत्र का निवासी होना चाहिए।
4. अभ्यर्थी को हिन्दी, अंग्रेजी का ज्ञान व लिखने पढ़ने की क्षमता होनी चाहिए।
5. अभ्यर्थी में शुद्ध उच्चारण करने की क्षमता होनी चाहिए।
6. अभ्यर्थी का चेहरा स्क्रीन टेस्ट के लिए फोटोजनिक होना चाहिए ।
7. आवेदन करने के लिए कोई भी शुल्क देय नही होगा।
8. आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 जून, 2022 है। आवेदन पत्र सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक समन्वय अनुभाग से निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं। अभ्यर्थी भलीभांति नोट कर लें कि दूरदर्शन में समनुदेशिती का कोई स्थाई पद नहीं है। दूरदर्शन केन्द्र अपनी कार्यक्रम सम्बन्धी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए सिर्फ और सिर्फ “जब जैसी आवश्यकता होगी” के आधार पर कार्यक्रम हेतु प्रस्ताव देगा। समनुदेशन दूरदर्शन की नियमित सेवा का हिस्सा नहीं है। अधिक जानकारी के लिए दूरदर्शन केन्द्र शिमला से दूरभाष नंबर 0177-2658311 पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Read More: – Himachal Pradesh General Knowledge