famous bridge situated on the rivers of himachal pradesh
|| famous bridge situated on the rivers of himachal pradesh|| famous bridge situated on the rivers of hp||
- कन्दरौर पुल (बिलासपुर)-NH88 पर सतलुज नदी के ऊपर स्थित यह पुल एशिया का सबसे ऊँचा पुल है।
- गंभर पुल-सतलुज नदी पर बिलासपुर जिले में स्थित है।
- तत्तापानी पुल-सतलुज नदी पर शिमला-करसोग सड़क पर स्थित है।
- सलापड़ पुल-मण्डी बिलासपुर सीमा पर सतलुज नदी पर स्थित है।
- सतलुज नदी पर लूहरी पुल (शिमला-कुल्लू सीमा पर) और बांगतु पुल (किन्नौर) स्थित है।
- राख पुल चम्बा-भरमौर सड़क पर रावी नदी पर स्थित है।
- खड़ामुख पुल-यह चम्बा-भरमौर सड़क पर रावी नदी पर स्थित है।
- सतौन पुल-सिरमौर जिले के पावटाँ-शिलाई मार्ग पर गिरी नदी पर स्थित है।
- स्वान नदी पर झलेड़ा पुल (ऊना जिला) और संतोषगढ़ पुल स्थित है।
- व्यास नदी पर पण्डोह पुल (मण्डी),मण्डी पुल, नादौन पुल, देहरा गोपीपुर पुल स्थित है।
Read More:–Tributaries of satluj in himachal pradesh
Join Our Telegram Group |