First AID Question Answer For HRTC Conductor

First AID Question Answer For HRTC Conductor Exam [200 Question]

Facebook
WhatsApp
Telegram

First AID Question Answer For HRTC Conductor [200 Question]:-हेलो दोस्तों। . अगर आप हिमाचल प्रदेश HRTC कंडक्टर की तैयारी कर रहे हो। तो यह प्रश्न उत्तर आपके लिए बहुत महत्ब्पूर्ण सिद्ध हो सकते है। यह पार्ट -1 to 11 है। अन्य पार्ट देखने के लिए हमारी वेबसाइट www.himexam.com को देखें।

HRTC Conductor Exam Test Series(10 Test With Answer Key) :- CLICK HERE

Read More:- HRTC Conductor Exam Previous Year Question Paper PDF

1. प्राथमिक चिकित्सा किसी व्यक्ति को दी जाती है 

(a) दर्द कम करने

(b) शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए

(c) जिन्दगी बचाने के लिए

(d) कोई नहीं ।

2.यात्रा करते समय प्राथमिक चिकित्सा दी जा सकती है जब-

(अ) कट जाए

(ब) जल जाए

(स) मोच आ जाए

(द) हृदय गति रूक जाए ।

कूटः

(a) अ ब स द

(b) अ ब स

(c) अ ब 

(d) अ द ।

3.घाव के शीघ्र भरने में निम्नलिखित विटामिन सहायता करता है?

(a) विटामिन के

(b) विटामिन ए

(c) विटामिन ई

(d) विटामिन सी

4.एक सामान्य व्यक्ति एक मिनट में कितनी बार साँस लेता है ?

(a) 25-30 बार

(b) 10-15 बार

(c) 14-18 बार

(d) 20-25 बार

5.प्राथमिक चिकित्सा किट में होना चाहिए

(अ) डेटॉल

(ब) एन्टीसैप्टिक क्रीम

(स) पट्टी

(द) थर्मामीटर |

कूटः

(a) अ ब स द

(b) अ ब स

(c) अ ब 

(d) अ द

6. . अचानक चोट लग जाने पर त्वचा व उसके नीचे का मांस फट जाता है। इसे ____कहते हैं।

(a) मोच

(b) घाव

(c) दर्द

(d) कोई नहीं ।

7.जब कोई गर्म द्रव पदार्थ शरीर पर गिर जाता है तो उसे _____कहते हैं।

(अ) जलना

(ब) झुलसना

(a) केवल (अ)

(b) केवल (ब)

(c) दोनों (अ) व (ब)

(d) कोई नहीं ।

8.घायल व्यक्ति के रक्तस्राव को कैसे रोकें?

(a) पट्टी बांधना

(b) मरहम लगाना

(c) घाव पर टिंचर लगाएं

(d) घाव पर दबाव दें

9.चोट लगने से अथवा कट जाने से रक्त वाहिनियाँ फट जाती है या कट जाती हैं और रक्त बहने लगता है। इसे कहते हैं- —

(a) मोच

(b)जलना

(b) रक्त स्राव

(d) कोई नहीं ।

10. घुटन होने की शुरू वाली स्थिति में लक्षण होते है_____ ।

(अ) चक्कर

(ब) हाँफना

(द) अचेत होना

(स) तेज नाड़ी

कूटः

(a) अ ब स द

  (b) अ ब स

(c) ब स द

(d) अ स द   

11. मनुष्यों में वंशानुगत चरित्र को विकसित करने वाली विज्ञान की शाखा को कहते हैं । 

(a) एमिजिनेसिस

(b) जीनेटिक्स

(c) यूजेनिक्स

(d) मेटाजिनेसिस

12. रक्त स्राव वाले अंग की हड्डी टूटने पर यदि रक्त बह रहा हो, उसे स्थिति में उस अंग का-

(a) उपचार करेगें

(b) ऊँचा उठाएगे

(c) ऊँचा नहीं उठाएंगे

(d) पहले खपच्ची बाँधेंगे ।

13. जिस अंग की हड्डी टूटी है उसे बाँध सकते हैं-

(a) मैंगजीन मोड़ कर

(b) लकड़ी की पट्टी से

(c) छाते से

(d) सभी से । 

14. मोच आना कहते हैं जब-

(a) सन्धिबन्धक क्षतिग्रस्त हो जाए

(b) हड्डी टूट जाए

(c) मांसपेशी को क्षति पहुँचे

(d) कोई नहीं ।

15. ठंडे पानी का उपयोग मोच के उपचार में किया जाता है। इसका कारण है-

(a) दर्द व सूजन से राहत

(b) पीड़ित रोगी राहत महसूस करता है

(c) शरीर का तापमान नियमित रहता है

(d) कोई नहीं ।

16. जले हुए भाग पर प्राथमिक चिकित्सा देते समय उस पर ठंडक पहुँचाने के लिए _____उत्तम है।

(a) नल का पानी

(b) मलहम

(c) बर्फ का पानी

(d) कोई नहीं ।

17. जले स्थान पर________लगाएं

(a) क्रीम

(b) घी

(c) तेल

(d) कुछ नहीं । 

18. एक व्यक्ति जिसे सदमा लगा है उसके लिए उपयोगी रहेगा-

(a) गर्म पानी की बोतल 

(b) गीली चादर

(c) कंबल

(d) कुछ नहीं ।

19. एक व्यक्ति जिसे बिजली का झटका लगा है उसे बिजली से छुड़ाने के लिए किस वस्तु को उपयोग में लेगें ?

(a) लोहे की छड़

(b) अपना हाथ

(c) लकड़ी की छड़ी

(d) कोई नहीं

20. कृत्रिम श्वास का महत्त्व है-

(a) पेट से पानी निकालना

(b) मुँह से श्वास लेना सरल होता है

(c) स्वयं सांस नहीं ले सकता

(d) धीमी नाड़ी ।

Read More:- Important HRTC Conductor Exam Question Answer Series Set-1

21. प्राथमिक चिकित्सा द्वारा डूबने से बचे व्यक्ति को बचाया जा सकता है _______विधि से

(a) फेफड़ों से पानी निकालना

(b) डॉक्टर बुलाना

(c) अस्पताल पहुँचाना

(d) कोई नहीं ।

22.तापघात का अर्थ है शरीर में _____की कमी।

(a) नमक

(b) पानी

(c) चीनी

(d) पानी और नमक

23. लू लगने का तात्पर्य है-

(a) गर्म हवा में झुलसना

(b) गर्मी का संचित होना

(c) नमक की कमी

(d) ताप कम होना

24. लू लगने का मौसम होता है-

(a) हवा रहित मौसम

(b) उमस मौसम

(c) गर्म मौसम

(d) सभी ।

25. निगलने पर उल्टी नहीं करवानी चाहिए।

(अ) नींद की गोली

(ब) अम्ल

(स) मिट्टी का तेल

(द) चूहें मारने की दवा ।

कूटः

(a) अ ब स द

(b) अ ब

(c) ब स

(d) स द ।

26. विष खाने वाले व्यक्ति को_______ नहीं देना चहिए।

(a) ठंडा पानी

(b) पानी 

(c) नमक व पानी

(d) गुनगुना पानी ।

27. एक क्लिीनिकल थर्मामीटर में सबसे ऊँचा ताप कहाँ तक नापा जा सकता है?

(a) 90°F

(b) 95°F

(c) 100°F

(d) 110°F

28. थर्मामीटर में मरक्यूरी का प्रयोग होता है इसका कारण –

– (अ) ग्लास से नहीं चिपकता

(ब) अपारदर्शक द्रव

(स) ताप का अच्छा संचालक

(द) इसका फैलाव एक समान ।

कूटः

(a) अ ब स द

(b) अ ब स

(c) अ ब द

 (d) ब स द

29. थर्मामीटर का अविष्कार  हुआ था सन्_____ में।

(a) 1505

(b) 1563

(c) 1593

(d) 1600

30. थर्मामीटर का अविष्कार____  ने किया।

(a) गैलिलियो गैलिली

(b) वाट

(c) कुक

(d) कोई नहीं । 

31. उबलते पानी की अपेक्षा भाप में ज्यादा जलन होती है क्योंकि-

(a) 1 ग्राम पानी को 100°C पर भाप बनाने में 540 कैलोरी ताप की आवश्यकता होती है

(b) भाप में अतिरिक्त ताप होता है 

(c) जलना घातक

(d) सभी ।

32. सिर कहीं टकरा जाने पर उस स्थान पर सूजन आ जाती है इसका कारण

(अ) खोपड़ी में वाहिनियो की अधिकता

(ब) टक्कर से वाहिनियो का टूटना

(स) रक्त बाहर आने का स्थान नहीं

(द) सूजन

कूटः

(a) अ ब स द

(b) अ ब स

(c) अ स ड

(d) ब स द

33. शरीर के किसी कोमल स्थान के कुचलने पर अन्दर की चोट आती है जिसका पता________ से लगता 

(a) रंग बदलाव

(b) नीला

(c) जामुनी

(d) सभी

34. सिर पर चोट लगने से सूजन की उपचार विधि______

(a) ठण्डा सेक

(b) गर्म सेक

(c) दवाई लगाना 

(d) छोड देना

 35. डूबने वाले व्यक्ति की सांस चलाने के लिए _________कर सकते हैं

(अ) व्यक्ति की छाती दबाना

(ब) मुँह से सांस देना

(a) केवल (अ)

(b) केवल (ब)

(c) दोनो (अ) व (ब)

(d) कोई नहीं

36,  जब डॉक्टर कलाई पकड़कर रखता है तो वह तुम्हारी ______की धड़कन गिन रहा होता है

(a) शिरा 

(b) धमनी

(c) हृदय

(d) कोई नहीं

37. एक बच्चे की हृदय की नियमित धड़कन होती है_____ हर मिनट 

(a) 100

(b) 90

(c) 80

(d) 70

38. हमारे शरीर के पास यह प्राकृतिक क्षमता होती है कि वह किसी घाव के रक्त धमिनियों को_____ द्वारा सील कर सके

(a) नए ऊत्तक

(b) रक्षात्मक तह

(c) दोनो (a) व (b)

(d) कोई नहीं

39. फर्स्ट एड बॉक्स में प्राथमिक चिकित्सा सम्बन्धी सामान रखा जाता है जो है ______

(अ) रूई तथा पैड

(ब) चाकू, कैंची, ब्लेड

(स) आयोडीन, टिंक्चर बैंनजूइन

(द) आयोडेक्स

कूटः

(a) अ ब स द

(b) अ ब स

(c) ब स द

(d) अ स द

40. साँप के कटे व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के लिए ______ गतिविधि अपनाएंगे।

(अ) तेज चाकू से डंक पर कट करें

(ब) पौटेशियम परमैंगनेट घाव में भरे

(स) सोने पर पाबन्दी

(द) डंक से कुछ दूर कस कर बांधे

कूटः

(a) अ ब स द

(b) अ ब स

(c) ब स द

(d) अ स द

41. लू लगना गर्मियों के मौसम में आम बात है। इससे शिकार व्यक्ति को उपचार देगें

(a) ठण्डे स्थान पर आराम

(b) सिर पर बर्फ की थैली

(c) पुदीने का पेय

(d) सभी

42. करंट लगने पर व्यक्ति को करंट के चिपकाओ से करके मुक्ति दे सकते हैं______

(अ) पानी फेक कर

(ब) मेन स्विच बंद करके

(स) लकड़ी के डंडे से धक्का देकर

(द) खीचकर

कूटः

(a) अ ब स द

(b) अ ब स

(c) ब स

(d) अ द

43. एक व्यक्ति जिसे लू लग गई हो उसे प्राथमिक चिकित्सा देगें______

(अ) कपड़े गीले करके

(ब) गीली चादरो से ढककर

(स) बर्फ पैक कर माथे व शरीर पर रखकर

(द) पंखा करना

कूटः

(a) अ ब स द

(b) अ ब स

(c) ब स द

(d) अ स द

44. एम्बूलेन्स का कार्य होता है_______ को अस्पताल पहुँचाना

(अ) जख्मी

(ब) बीमारों

(a) केवल (अ)

(b) केवल (ब)

(c) दोनो (अ) व (ब)

(d) कोई नहीं

 45. औषधि जो दर्द दूर करती है –

(अ) एण्टीपायरेटिक

(ब) एनालजेसिक

(स) एण्टीजन

(द) एण्टीबॉडी

 कूटः

(a) अ ब स द

(b) अ ब

(c) स द

(d) ब स 

46. नाड़ी दर कहाँ से मापी जाती है?
(a) शिरा से

(b) त्वचा से

(c) तन्त्रिका से

(d) धमनी से

47. मानव शरीर में पानी की मात्रा होती है-
(a) 70%

(b) 60%

(c) 80%

(d) 50%

48. पेशियों में ऐंठन का कारण है-
(a) पेशियों में खिंचाव

-(b) नस का फटना

(c) दोषपूर्ण रक्त प्रवाह

(d) मेटाबॉलिक डिसबैलेन्स

49. सूजन कम होती है-
(a) सोना बाथ से

(b) हर्बल पूल बाथ से

(c) कॉन्ट्रास्ट बाथ से

(d) उपर्युक्त सभी से

50. शरीर का वह कौन-सा अंश होता है जो कभी भ विश्राम नहीं लेता ?

(a) हृदय

(b) जीभ

(c) मांसपेशियाँ

(d) तंत्रिकाएं

51. निम्नलिखित में से कौन-सा सर्प विषरहित है?

(a) अजगर

(b) नाग

(c) ड्रायोफिस

(d) इलेपस

52.प्रथम मोटर से चलने वाली एम्बूलेन्स आरम्भ हुई सन् _______में
(a) 1900

(b) 1906

(c) 1911

(d) 1916

53.मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रन्थि है ?
(a) तिल्ली

(b) गुर्दा

(c) यकृत

(d) अग्नाशय

54. जलने पर रोगी का उपचार कैसे करेंगे ?

(a) डिटॉल लगाकर

(b) ठण्डा पानी डालकर

(c) आयोडेक्स लगाकर

(d) कोई नहीं

55. हैजा निम्नलिखित द्वारा फैलता है ?
(a) सेट्सी मक्खी

(b) पाषाण मक्खी

(c) घरेलू मक्खी

(d) तितली

56. वैक्सीन की विशेषताएं होती हैं कि इनको तैयार करने के लिए उपयोग में लाते हैं________
(a) रोग के जीवाणु

(b) जीवाणु जीवित, कमजोर या मरे हुए

(c) यह द्रव से टीकाकरण

(d) सभी

57._______वह प्रक्रिया है जिसके द्वारा रोग से रक्षा प्रदान करने के लिए वैक्सीन शरीर में इन्जेक्ट की जाती है।
(a) सूई लगाना

(b) कट देना

(c) वैक्सीनेशन

(d) कोई नहीं

58. चोट पर जमा थक्का बना होता है_______   मिलकर
(a) 99% पानी

(b) प्लेप्टलेट

(c) धागे

(d) सभी

59.रक्त की आवश्यकता______लोगों को होती है

(अ) एक्सीडेन्ट

(ब) कैन्सर रोगी

(स) ऑपरेशन

(द) बच्चा पैदा करते समय

कूटः
(a) अ ब स द

(b) अ ब स

(c) ब स द

(d) अ स द

60. एक व्यक्ति _______ मिलीलीटर रक्तदान कर सकता है
(a) 100-150 मिली

(b) 150-175 मिली

(c) 200-250 मिली

(d) 250-300 मिली

61. एक व्यक्ति ____महीने में केवल एक बार रक्तदान कर सकता है ?
(a) 1 
(b) 2
(c) 3
(d) 4

62.एक रक्तदान करने के बाद उस व्यक्ति के शरीर में फिर से रक्त पूर्ति करने के लिए_________
(a) अच्छा खाना
(b) अच्छा आराम
(c) अच्छी दवाई
(d) रक्त शरीर में स्वयं जल्दी ही बन जाता है

63.एक व्यक्ति जिसे____ बीमारियाँ नहीं है रक्तदान कर सकता है
(अ) टी बी
(ब) ऐडस
(स) सिफलिस
(द) टाइफाइड

कूटः
(a) अ ब स द
(b) अ ब स
(c) ब स द
(d) अ स द

64.रक्तदान करने वाले व्यक्ति की उम्र _______चाहिए और वजन 45 किलोग्राम होना चाहिए ।

(a) 15-50 साल
(b) 20-50 साल
(c) 18-55 साल
(d) कोई नहीं

65. सड़ना रोकने वाली औषधि (एन्टीसेप्टीक ) का कार्य होता है_______
(a) धूल हटाना
(b) रक्त रोकना
(c) जीवाणु का विकास रोकना
(d) कोई नहीं

66. एक व्यक्ति जिसे आघात (शौक) लगा है उसमें लक्षण पाए जाएगें_______
(अ) चक्कर
(ब) उल्टी
(स) पीलापन
(द) धीमी नाड़ी
कूटः
(a) अ ब स द
(b) ब स द
(c) अ स द
(d) अ ब स

67. फेफड़ो को शुद्ध वायु नहीं मिल पाती जब
(a) बिजली का झटका लगता है
(b) जहर शरीर में पहुँचता है
(c) कुछ गैस जिन्हे शरीर स्वीकार नहीं करता
(d) सभी

68. घुटन होने की शुरू वाली स्थिति में लक्षण होते हैं_____
(अ) चक्कर आना
(ब) हाँफना
(स) तेज नाड़ी
(द) अचेत होना
कूटः
(a) अ ब स द
(b) अ ब स
(c) ब स द
(d) अ स द

69. एनाबोलिक स्टेरायड्स सीधे प्रभावित करते हैं-
(a) हृदय को
(b) पेशियों को
(c) फेफड़ों को
(d) मस्तिष्क को

70. एफ. आई. एम. एस. का पूरा रूप है-
(a) फेडरेशन ऑफ इंडियन मेडिसिन ऐंड सर्जरी
(b) फेडरेशन इंटरनेशनल ऑफ मेडिसिन ऐंड स्पोर्ट्स
(c) इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ मेडिको-स्पोर्टिव
(d) इनमें से कोई नहीं

71. तंतु का वह प्रारूप जो अधिक संख्या में माइटोकॉन्डिया  और मायोग्लोबिन के उच्च संकेंद्रण से युक्त होता है क्या है?
(a) धीमीमरोड़
(b) तेजमरोड़
(c) मध्यम प्रारूप
(d) (a) और (b) दोनों

72. लघु अनुप्रस्थकाट वाले क्षेत्र के तंतु हैं
(a)अधिक तेज़ मरोड़
(b) धीमीमरोड़
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें कोई नहीं

73. औषधि जो पेशी की मात्रा और पेशी आकुंचन के लिए अतिरिक्त शक्ति बढ़ाती हैं वे हैं-
(a) कैफिन
(b) ऐंड्रोजेनिक स्टेरायड्स
(c) कॉर्टिको स्टेरायड्स
(d) बेटाब्लॉकर्स

74. अस्थियों की मृदुलता को कहते हैं-
(a) ऑस्टिओपोरोसिस
(b) ऑस्टिओमेलेसिया
(c) ऑस्टिओब्लास्ट
(d) ऑस्टिओक्लास्ट

75. “क्रायोथिरेपी” किसका प्राथमिक उपचार है ?
(a) रक्तस्रावी व्रण
(b) मोच
(c) सन्धि- च्युति
(d) उपर्युक्त सभी

76.मोच खाए टखने का तात्कालिक लक्षण है
(a). रक्‍तख्राव
(b) ओडिमा
(c) स्थानभ्रंश
(d) इनमें सभी

77.स्कंध  के स्थानभ्रंश की क्षतियों को सामान्यतः किनसे जोड़ा जाता हे?
(a) नौका-विहार
(b) बास्केटबॉल
(c) वॉलीवॉल
(d) जूडो

78.कन्ट्रास्ट बाथ (वैषम्य स्नान) की अनुशंसा किसके लिए की जाती है?
(a) विस्थापित संधि की पीड़ा को कम करने हेतु
(b) सूजन को कम करने हेतु
(c) घायल का इलाज
(d) इनमें कोई नहीं

79.निम्नलिखित में कौन मादक औषधि की श्रेणी में नहीं आता?
(a) एगोजेनिक एड्स (कामोद्दीपक साधन)
(b) कैफिन
(c) निकोटिन
(d) उपर्युक्त सभी

80.यदि कोई यात्री मिचली महसूस करता है तो उसे सलाह दी जाती है-
(a) बैठ जाने की
(b) लेट जाने की
(c) खड़ा हो जाने की
(d) इनमें सभी

81.निम्नलिखित में कौन सुखंडी से संबद्ध है?
(a) नॉकनी
(b) पीजन चेस्ट
(c) ओडिमा
(d) खंरोच

82.मांसपेशियों के खिंचने, आंशिक रूप से फटने या टूटने को क्‍या कहते हें?
(a) मोच
(b) सदमा
(c) झटका
(d) इनमें से कोई नहीं

83.रक्तवाहिका की दीवार को प्रभावित करने वाली बीमारी या क्षति है-
(a) उदरीय ब्रण
(b) दबाव-भंजन
(c) काली आंख
(d) रक्तस्राव

84.रोगात्मक दुर्बलता अथवा क्षति के परिणामस्वरूप अस्थि भंग को कहा जाता है-
(a) भारी रक्‍तस्राव
(b) स्थानश्रंश
(c) टूट -फूट
(d) खरोंच

85.दबाव के कारण टूट-फूट सामान्य है-
(a) बडे बच्चों में
(b) वयस्को में
(c) वृद्ध व्यक्तियों में
(d) महिलाओं में

86.दबाव के कारण टूट-फूट सामान्य है-
(a) नर्तकों और खिलाडियों में
(b) कारखाने के श्रमिकों में
(c) महिलाओं में
(d) आम आबादी में

87.रकतस्राव को रोकने का सबसे कारगर और तात्कालिक उपाय है-
(a) ब्रण पर सीधी दाब
(b) क्रायोथिरेपी
(c) जल-चिकित्सा
(d) रक्त बंध

88.इनमें अधिक गंभीर क्‍या है
(a) मोच
(b) दबाव
(c) a और b सामान रूप से गंभीर है
(d) अपघर्षण

89.निम्नलिखित में कौन ब्रण की श्रेणी में आता है?
(a) अपघर्षण
(b) विदारण
(c)(a) और (b) दोनों
(d) टेनिस एल्बो  (कोहनी कौ कपष्टकर सूजन)

90.चाकू, उस्तरा अथवा टूटे हुए शीशे जैसी तीक्ष्ण वस्तुओं के कारण हुए ब्रण को कहेंगे-
(a) छिद्वित ब्रण
(b) कटा-फटा ब्रण
(c) विदारण
(d) अपघर्षण

91.निम्नलिखित में कौन मेरूदंडीय क्षति नहीं है?
(a) भंग
(b) स्थान-भ्रश
 (c) डिस्क का खिसकना
(d) चीर-फाड

92.लू से ग्रस्त व्यक्ति को किस प्रकार का प्राथमिक उपचार आवश्यक हे?
(a) रोगी को शीतल स्थान में लिया देना
(b) उसे कुछ और देर धूप में रखना
(c) उसे एक ग्लास शीतल जल देना
(d) रोगी को घेर लेना

93.डाइयुरेटिक (मूत्रवर्धक )-
(a) शरीर में मूत्र का उत्पादन बढ़ाता हे
(b) शरीर में मूत्र का उत्पादन घटाता है
(c) पेशी तंतु के आकार को बढ़ाता है
(d) वजन में वृद्धि लाता है

94.“शिनस्प्लिंट” होता है-
(a) पैर के ऊपरी भाग में
(b) पैर के निचले भाग में
(c) उदर में
(d) पीठ में

95.निम्नलिखित में कठोर ऊतक कोन है?
(a) स्नायुरज्जु
(b) उपास्थि
(c) अस्थि
(d) पेशी

96. वयस्क व्यक्ति में एक प्रतिनिधि मूलक तंतु का व्यास हो सकता है-
(a) 30-50 एम. एम.
(b) 50-70 एम. एम.
(c) 70-90 एम. एम.
(d) 60-70 एम. एम.

97.ए. टी. पी. संश्लेषण के लिए तत्काल उपलब्ध प्राथमिक पेशी का आधार है-
(a) ग्लूकोज
(b) फ्रूक्टोज
(c) ग्लाइकोजिन
(d) इनमें कोई नहीं

98.गहरी चोट से हुई क्षति का उदाहरण हे-
(a) दबाव के कारण टूट-फूट
(b) मोंच
(c) स्नायुरज्जुशोथ
(d) समाटपैर

99.दाब के कारण टूट-फूट होती है?
(a) जब ऑस्टिऑक्लैस्टिक (अस्थिभंज) क्रियाशीलता ऑस्टिऑब्लैस्टिक (अस्थि कोशिका प्रसूकी) सक्रियता से अधिक होती हे 
 (b) जब ऑस्थिब्लैस्टिक सक्रियता ऑस्टिक्लैस्टिक सक्रियता से अधिक होती है
(c) जब ऑस्टिऑकक्‍्लैस्टिक ऑस्टिऑब्लैस्टिक सक्रियता समान होती है
(d) जब शरीर प्रतिरोध की स्थिति में आ जाता है।

100.निम्नलिखित ऊतकों में कौन क्षति के पश्चात्‌ अपने को पुनरुत्पादित करने में सर्वाधिक सक्षम है?
(a) उपकला के ऊतक
(b) पेशीय ऊतक
(c) स्नावयिक ऊतक
(d) संयोजी ऊतक

101.निम्नलिखित प्रदाहक मध्यस्थों में कौन रक्त का थक्‍का बनने से रोकता हे?
(a) हिस्टेमाइन
(b) हेपारिन
(c) किनिन्‍्स
(d) ल्युकोट्रिएंस

102.मानव शरीर में जल का प्रतिशत क्‍या हे?
(a). 50%
(b) 60%
(c) 70%
(d) 80%

103.निम्नलिखित में किस में जल का सर्वाधिक प्रतिशत होता है?
(a) आमाशय-रस और तार
(b) आमाशय-रस
(c) रक्‍त
(d) पेशी-ऊतकों में

104.मानवशरीर द्वारा नियमित तापमानों पर प्रतिदिन कितना जल निष्कासित होता है?
(a) 3 गैलन
(b) 1 गैलन
(c) 2 गैलन
(d) 4 गैलन

105. निम्नलिखित में किसे छोड़कर क्षोमशील ऊतक हैं-
(a) पेशी तंतु
(b) मिनिमस्कत कार्टिलेज
(c) संवेदी स्नायु
(d) स्रावक कोशिकाएं

106.श्वेतरक्‍त कोशिकाओं का मुख्य कार्य है-
(a) द्रव्यों को लेजाना
(b) मृत कोशिकाओं को हटाना
(c) रक्‍त संचरण को बढ़ाना
(d) संक्रमण से लड़ना

107.पेशी सिकुड़न का सस्‍्लाइडिंग फिलामेंट (सरकवॉतंतु) सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया?
(a) हक्सले 
(b) न्यूटन
(c) डार्बिन
(d) पाइथोगोरस

108.निम्नलिखित में कौन-सी शाखा खेल-कूद में नेदानिक शिक्षण और तैयारी में मदद करती हे?
(a) काइनेसिऑलॉजि
(b) जीव-यांत्रिकी
(c) यांत्रिकी
(d) मानवनिति

109.सर्वाधिक ज्ञात विशिष्ट अंगमर्दन है-
(a) उपकला ऊतक अंगमर्दन
(b) परिधीय ऊतक अंगमर्दन
(c) संयोजी ऊतक अंगमर्दन
(d) पेशीय ऊतक अंगमर्दन

110.अग्निशामक यंत्र के द्वारा किसका छिड़काव किया जा सकता है?
(a) द्रव का
(b) गैस का
(c) पाउडर का
(d) उपरोक्त सभी का

111. मानव शरीर में सबसे बड़ी धमनी है-
(a) ऊरु-धमनी
(b) महाधमनी
(c) आंतरिक ग्रीवा-धमनी
(d) आननीधमनी

112.हृदय की बाहयतम परत को कहते हैं-
(a) मायोकार्डियम
(b) एंडोकार्डियम
(c) पेरिकार्डियम
(d) इनमें कोई नहीं

113.वयस्क मनुष्य में सामान्य नब्ज-गति का विस्तार (एच/एम) होता है-
(a). 80-90
(b) 70-80
(c) 60-80
(d) 60-100

114.रक्‍त का आयतन शरीर के संपूर्ण भार का_______ होता है-
(a). 1/2
(b) 1/3
(c)1/4
(d) 1/12

115. रक्त विऑक्सीकृत हो जाता है-
(a) पेशियों में
(b) स्नायुओं में
(c) फेफड़ों में
(d) हृदय में

116. जांघ के सामने की पेशियों को कहते हैं
(a) नितंब-पेशी
(b) समलंबी पेशी
(c) चतुर्शिरस्क पेशी
(d) सोलियस

117.मानव शरीर में सबसे बड़ी पेशी है-
(a) ट्रॉपीजियस (समलंबी)
(b) ग्लूटिअस मैक्सिमरु (नितंबिका)
(c) सोलिअस
(d) पेक्टोरेलिस मेजर

118.पेशियां बदल देती हैं-
(a) रासायनिक ऊर्जा को विद्युत-ऊर्जा में
(b) विद्युत-ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में
(c) यांत्रिक ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में
(d) रासायनिक ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में

119.मानव अस्थि के मुख्य तत्त्व हैं-
(a) पोटाशियम
(b) कैल्सियम और फॉसफोरस
(c) फॉसफोरस और आयरन
(d) आयरन

120.कौन-सी रक्‍त-कणिकाएं “बेक्टेरिअल स्केवेंजर्स ” (जीवाण्विक अपमार्जक) कही जाती हैं?
(a) श्वेत रक्‍्त-कणिकाएं
(b) लाल रक्‍त-कणिकाएं
(c) बिम्बाणुएं
(d) इनमें कोई नहीं

121.कौन-सी रक्‍त-कोशिकाएं लसीका ग्रथियों में बनती हैं?
(a) लाल रक्त कोशिकाएं
(b) श्वेत रक्त कोशिकाएं
(c) बिंबाणुएं (प्लैटिलेट्स)
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं

122. प्रतिमिनट सांस ली गई वायु का आयतन होता है-
(a) 5 लीटर
(b) 7 लीटर
(c) 9 लीटर
(d)11 लीटर

123.प्रतिमिनट सांस ली गई वायु के आयतन को यह भी कहा जाता है-
(a) श्वसन मिनट आयतन
(b) मिनट आयतन
(c) श्वसन क्षमता
(d) श्वसन सुरक्षित  आयतन

124.केंद्रीय तंत्रिका तंत्र नियंत्रित करता है-
(a) बाहय संदेशों को
(b) आंतरिक पर्यावरणीय परिवर्तनों को
(c) बाहय पर्यावरणीय परिवर्तनों को
(d) उपर्युक्त में किसी को नहीं

125. किन रक्‍त कोशिकाओं में नाभिकेंद्र नहीं होता?
(a) श्वेत रक्तकणों
(b) लाल रक्‍तकणों
(c) प्लेटलेट्स
(d) श्रम्बोसाइट्स

126.निम्नलिखित  में कौन रक्त में थक्का के लिए आवश्यक है
(a) आयरन
(b) कैल्सियम
(c) सोडियम
(d) फॉसफोरस

127.रक्त के थक्के में निर्मित उत्पादन है-
(a) फाइब्रोनेजन
(b) फाइब्रिन
(c) प्रोश्रोम्बिन
(d) कैल्सियम

128.बर्न को ठीक करने के लिए निम्नलिखित में कौन आवश्यक हे?
(a) वसा
(b) प्रोटीन
(c) खनिज
(d) कार्बोहाइड्रेट

129.निम्नलिखित में कौन पेशियों की आधारभूत इकाई है?
(a) कोशिकाएं
(b) केद्धक
(c) मायोफाइब्रिल्स
(d) (a) और (b) दोनों

130.रक्त का ऑक्सीकरण किसमें होता है?
(a) फंफड़े
(b) पेशियां
(c) यकृत
(d) हृदय

131.ग्लुटियस मैक्सिमस पेशी कहां अवस्थित है?
(a) ऊपरी पृष्ठ
(b) पैर का निचला भाग
(c) नितंब
(d) ऊपरी भुजा

132.कोशिकाओं को नियंत्रित करने वाला केंद्र है-
(a) माइटोकॉन्ड्िया
(c) केनद्रक
(c) गॉल्जी काय
(d) मिटोसिस 

133. मानव प्राणियों में उष्मा-विनियमन किसके द्वारा नियंत्रित होता है?
(a) त्वचा
(b) रक्‍त
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें किसी से नहीं

134.निम्नलिखित में कौन दीर्घतम ग्रंथि है?
(a) फेफड़े
(b) वृक्‍्क
(c) यकृत
(d) थायराइड

135.मनुष्य के गतिशील होने की स्थिति तब आती है जब-
(a) सारे संलग्न पेशी-समूह शिथिल हो जाते हैं
(b) सारे संलग्न पेशी-समूह सिकुड़ जाते हैं
(c) कुछ पेशियां शिथिल होती है जबकि अन्य सिकुड जाती हैं
(d) उपर्युक्त में से किसी में नहीं

136.शरीर में सबसे लंबी पेशी है-
(a) ग्रैसिलिस
(b) अंसच्छद्‌
(c) दीर्घतमा
(d) पेक्टोरैलिस मेजर

137.नस की छोरों की यांत्रिक और रासायनिक उत्तेजना की घटना एक लक्षण है-
(a) हृदयाघात का
(b) चिडुचिड़ापन का
(c) दर्द का
(d) क्रिया के लोप का

138.निम्नलिखित में कौन-सी परिघटना रक्त कोशिकाओं के निर्माण का कारण है?
(a) पेशी सिंकुडन
(b) प्रदाह
(c) श्वसन
(d) प्लीहा

139.हृदय के कार्य को निम्नलिखित उपकरणों में कौन मापता |
(a) इलेक्ट्रोकार्डियो ग्राम
(b) स्फौग्मो मैनौमीटर
(c) इलेक्ट्रो इंसिफैलोग्राफ
(d) इलेक्ट्रो मायोग्राफ

140.चिरकालिक थकान की मात्रा आंकी जा सकती है–
(a) निरीक्षण विधि के द्वारा
(b) रोग-विषयक विधि के द्वारा
(c) अन्तर्निरीक्षण विधि के द्वारा
(d) उपर्युक्त सभी विधियों के द्वारा

141., प्रशांति प्रदान करने वाली औषधि कही जाती हैं-
(a). मूत्रवर्धक
(b) डपशामक
(c) स्वापक
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं

142. हृदय के पेसमेकर (गतिनियामक) के रूप में कौन जाना जाता है?
(a) पेरिकार्डियम (हृदयावरण)
(b) ए. वी. नोड
(c) एस. ए. नोड
(d) ए. वी. और एस. ए, दोनों नोड

143.किसी निश्चित समय में हृदय से प्रवाहित होने वाली रक्त की मात्रा को कहते हैं-
(a) आघातीय आयतन
(b) हृदय निर्गत
(c) हृदीय गति
(d) रक्त चाप

144.शरीर रचना की प्रारम्भिक जीवित एकक इकाई होती है-
(a) कोशिका
(b) ऊतक
(c) कार्टीलेज
(d) माँसपेशी

145. समान कोशिकाएँ मिलकर शरीर रचना के किस उत्तरदायी तत्व का निर्माण करती हैं?
(a) जीवद्रव्य
(b) ऊतक
(c) त्वचा
(d) माँसपेशी

146.ऊतक मुख्यतः कितने प्रकार के होते हैं?
(a) दो
(b) चार
(c) पाँच
(d) छह

147.अस्थियों का निर्माण होता है-
(a) कार्टिलेजों से
(b) खनिज लवणों से
(c) कार्बनिक पदाथों से
(d) इन सभी के योग से

148.अस्थियों में मुख्यतः उपस्थित रहता है-
(a) कैल्सियम और फास्फेट
(b) कैल्सियम फास्फेट और कैल्सियम कार्बोनेट
(c) कैल्सियम फास्फेट और यूरिक फास्फेट
(d) इनमें से कोई नहीं

149. हमारे शरीर में कुल कितनी अस्थियाँ हें?
(a) 204
(b) 206
(c) 208
(d) 210 

150. हमारी खोपड़ी में कुल कितनी अस्थियाँ हैं?
(a) 22
(b) 20
(c)14
(d) 8 

151. हमारे मस्तिष्क में कुल कितनी अस्थियाँ हैं? 
(a) 14
(b) 16
(c) 11
(d) 8

152. मानव रीढ़ कौ हड्डी में कितनी कशेरुकाएँ हैं?
(a) 26
(b) 28
(c) 33
(d) 36

153, शरीर के ऊर्ध्व भाग (वोह आदि) में कितनी अस्थियाँ होती हैं?
(a). 62
(b) 64
(c) 66
(d) 74

154. शरीर के अधः भाग (जाँघ आदि) में कितनी अस्थियाँ होती हैं?
(a) 62
(b) 64
(c) 66
(d) 74

155. हमारे शरीर में कितनी जोड़ी पसलियाँ होती हैं?
(a) 2
(b) 0
(c)4
(d) 8

156. अस्थि संधि में कौन-सा तरल पदार्थ होता है?
(a) साइनोवियल
(b) साइनोवियल थार्मल
(c) फाईनाईल
(d) फाईनाईल थार्मल

157. निम्नलिखित में से कौन-सी संधि चल संधि नहीं है?
(a) कलाई की संधि
(b) कपाल संधि
(c) गेद और गदूटा संधि
(d) कोहनी को संधि

158. गेद और गट्टा संधि शरीर के किस अंग में होती हें?
(a) घुटने में
(b) कंधे और कुल्हे में
(c) जांघ में
(d) रीढ़ की हड्डी में

159.निम्नलिखित में से कौन-सी चूलदार चल संधि है?
(a) पक्षेण संधि
(b) कंधे की संधि
(c) कलाई की संधि
(d) घुटने की संधि

160. पहली और दूसरी रीढ़ कशेरुकाओं एटलस और एक्सिज के बीच के जोड़ को क्या कहते हैं-
(a) अचल संधि
(b) फिसलने वाली संधि
(c) कीलदार संधि
(d) इनमें से कोई नहीं

161.मानव शरीर के कुल भार में माँसपेशियों का भार कितना होता है?
(a) 30 प्रतिशत
(b) 40 प्रतिशत
(c) 45 प्रतिशत
(d) 65 प्रतिशत

162.मानव शरीर में लगभग कितनी माँसपेशियाँ होती हें?
(a) 516
(b) 500
(c) 603
(d) 206

163.निम्नलिखित में से कौन-सी माँसपेशियाँ ऐच्छिक हें?
(a) फेफड़े
(b) हृदय
(c) आंत
(d) हाथ

164.निम्नलिखित में से अनैच्छिक माँसपेशी कौन-सी हें?
(a) हाथ
(b) पैर
(c) जीभ
(d) हृदय

165.शरीर रूपी इंजन में कौनसा अंग पम्प का कार्य करता हैं?
(a) हृदय
(b) यकृत
(c) अग्नाशय
(d) फंफड़े

166.रुधिर शोधन का कार्य किस अंग द्वारा किया जाता है?
(a) यकृत
(b) वृक्क 
(c) धमनियाँ
(d) हृदय

167.अशुद्ध रुधिर को हृदय तक पहुँचाने वाली नलिकाएँ कहलाती हैं-
(a) धमनी
(b) शिराएँ
(c) नलिकाएँ
(d) नसें

168.हृदय से शुद्ध रुधिर को लाने वाली नलिकाएँ कहलाती हैं-
(a) धमनी
(b) शिराएँ
(c) नलिकाएँ
(d) फुफ्फुस

169.रक्त में अनुमानतः कितना पानी होता है?
(a)10 प्रतिशत
(b) 40 प्रतिशत
(c) 60 प्रतिशत
(d) 90 प्रतिशत

170.सामान्यतः स्त्रियों के हृदय का भार कितना होता है?
(a) 250 ग्राम
(b) 220 ग्राम
(c) 300 ग्राम
(d) 325 ग्राम

171. सामान्यतः पुरुषों के हृदय का भार कितना होता हे?
(a) 220 ग्राम
(b) 275 ग्राम
(c) 300 ग्राम
(d) 325 ग्राम

172.मानव शरीर द्वारा गृहित 75 प्रतिशत ऑक्सीजन का उपयोग कौन सा अंग करता है?
(a) फेफड़े
(b) हृदय
(c) यकृत
(d) वृक्‍क

173.मनुष्य का हृदय एक मिनट में कितनी बार स्पंदन करता है?
(a) 16
(b) 20
(c) 37
(d) 72

174.निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व रक्त में विद्यमान नहीं होता हे?
(a). प्लाज्मा
(b) लाल रक्त कणिकाएँ
(c) श्वेत रक्त कणिकाएँ
(d) ग्लाइकोजन

175.रक्त को जमने में सहायता करती हे?
(a) प्लाज्मा
(b) लाल रक्त कणिकाएँ
(c) श्वेत रक्त कणिकाएँ
(d) इनमें से कोई नहीं

176.लाल रक्त कणिकाओं का लाल रंग होता है-
(a) विकिरण के कारण
(b) ऑक्सीजन के कारण
(c) हिमोग्लोबिन के कारण
(d) गोल होने के कारण

176. लाल रक्त कणिकाओं का लाल रंग होता हे-
(a) विकिरण के कारण
(b) ऑक्सीजन के कारण
(c) हिमोग्लोबिन के कारण
(d) गोल होने के कारण

177.लाल रक्‍त कणिकाओं का निर्माण मुख्यतः होता है?
(a) यकृत में
(b) फेफड़ों में
(c) हृदय में
(d) अस्थि मज्जा में

178.लाल रक्त कणिकाओं (R.B.C) का प्रमुख कार्य है-
(a) ऑक्सीजन ढोना
(b) तापमान नियन्त्रित करना
(c) रोगों से बचाव
(d) रक्त का थक्‍का जमाना

179.श्वेत रक्त कणिकाओं (W.B.C.) का प्रमुख कार्य है-
(a) रक्‍त का थक्‍्का जमाना
(b) रोगों से बचाव
(c) तापमान नियन्त्रण
(d) ऑक्सीजन ढोना

180.छोटी आंत की लम्बाई लगभग होती है-
(a) 15 फुट
(b) 18 फुट
(c) 22 फुट
(d) 25 फुट

181.हाइड्रोक्लोरिक अम्ल और रैनिन नामक रस भोजन में विलय होते हैं-
(a) यकृत से
(b) आमाशय से
(c) छोटी आंत से
(d) लार ग्रंथियों से

182.पित्त रस का निर्माण कहाँ होता है?
(a) आमाशय
(b) छोटी आंत
(c) यकृत
(d) मुख

183.यकृत का भार कितना होता है?
(a) 1 1/2 किग्रा.
(b) 2 किग्रा.
(c) 2 1/2
 (d) 3 किग्रा.

184.मनुष्य एक मिनट में कितनी बार श्वास लेता है?
(a) 10-12 बार
(b) 12-14 बार
(c) 14-16 बार
(d) 16-20 बार

185. मस्तिष्कीय तन्त्रिकाओं के कितने जोडे होते हैं?
(a)10
(b) 12
(c) 31
(d) 44 

186. मेरु तन्त्रिकाओं के कितने जोड़े होते हैं?
(a) 21
(b) 26
(c) 31
(d) 44

187.मस्तिष्क भार लगभग होता है-
(a) 40 औंस
(b) 44 औंस
(c) 44 औंस
(d) 27 औंस

188.शरीर की सभी ग्रन्थियों का संचालन और निर्देशन किस ग्रन्थि द्वारा होता है?
(a) पीयूष ग्रन्थि
(b) थाइराइड ग्रन्थि
(c) थाइमस ग्रन्थि
(d) अधिवृक्क ग्रन्थि

189.आयोडीन की कमी से कौन-सी ग्रन्थि बढ़ जाती है?
(a) पीयूष ग्रन्थि
(b) थाइराइड ग्रन्थि
(c) थाइमस ग्रन्थि
(d) पीनियल ग्रन्थि

190.थकान के समय मांसपेशियों में जमा हो जाता है?
(a) दुग्धाम्ल
(b) इन्सुलिन
(c) अपशिष्ट जल
(d) ऑक्सीजन

191.थकान के समय यकृत और मांसपेशियों में किसकी कमी हो जाती है?
(a) ग्लाइकोजन
(b) ऑक्सीजन
(c) ऊर्जा
(d) उपर्युक्त सभी

192.सामान्य पुरुषों के फेफड़ों का भार कितना होता है?
(a)1100 ग्राम
(b) 900 ग्राम
(c)950 ग्राम
(d)1250 ग्राम

193.सामान्यतः महिलाओं के फेफड़ों का भार कितना होता है-
(a) 1100 ग्राम
(b) 900 ग्राम
(c) 950 ग्राम
(d) 800 ग्राम

194.रुधिर प्रतिदिन मानव कोशिकाओं को कितनी ऑक्सीजन देता है?
(a) 250 लिटर
(b) 400-450 लिटर
(c) 350 लिटर
(d) 200 लिटर

195. मनुष्य के हृदय एवं फेफड़ों की आवाज सुनने के लिए डॉक्टर किस यन्त्र का प्रयोग करते हैं?
(a) स्टेथेस्कोप
(b) स्टेनोस्कोप
(c) स्ट्रोकोस्कोप
(d) हाइड्रोमीटर

196. मनुष्य के हृदय को एक बार धड़कने में कितना समय लगता है?
(a) 0.4 सेकण्ड
(b) 0.5 सेकण्ड
(c) 0.8 सेकण्ड
(d) 1 सेकण्ड

197. शरीर में सबसे लम्बी अस्थि कौन-सी है?
(a) एटलस
(b) एटना
(c) फौमर
(d) स्टेपिज

198. शरीर की सबसे लम्बी अस्थि फीमर की लम्बाई कितनी होती है?
(a) 48 सेमी.
(b) 41 सेमी.
(c) 44 सेमी.
(d) 52 सेमी.

199., मानव शरीर का ताप नियन्त्रण करता है-
(a) मेरु रज्जु
(b) हाईपाथलेम्स
(c) पिट्यूटरी
(d) यकृत

200. दूध में कार्बोहाइड्रेट की मात्रा होती है-
(a) 8 प्रतिशत
(b) 4 प्रतिशत
(c) 9 प्रतिशत
(d) 2 प्रतिशत

More Pages:-

HP GKPrevious PaperHP GK ONE LINERHP CURRENT AFFAIRS
HP DISTRICT WISE GKHP Govt JobsAll India JobsHP GK One liner

हेलो दोस्तों ,आपका हमारी वेबसाइट Himexam.com पर स्वागत है। जैसा की आपको पता है हमारी वेबसाइट Himexam.com  आपको समय-समय पर सभी HP Govt Jobs & All India Govt Jobs की Notifications प्रदान करवाती है। साथ ही साथ Himachal Pradesh Exam Previous Paper और Himachal Pradesh GK ,Himachal Pradesh & National +International Current Affairs  के सभी नोट्स मुफ्त उपलब्ध करवाते है। हमारी वेबसाइट के अलग अलग प्लेटफार्म पर pages & Group बने है जैसे की facebook ,Telegram और Instagram .. अगर आप हिमाचल के किसी भी पेपर की तैयारी कर रहे हो तो जल्दी से इन groups के साथ जुड़ जाएं इनके लिंक नीचे table में दिए गए है। 

Join Us:-

Like Our Facebook PageClick here
Join Us oN TelegramClick here
Join Us On InstagramClick Here

1000 HP GK MCQ QUESTION
Sorry this site disable right click
Sorry this site disable selection
Sorry this site is not allow cut.
Sorry this site is not allow copy.
Sorry this site is not allow paste.
Sorry this site is not allow to inspect element.
Sorry this site is not allow to view source.