Formation Of Himachal Pradesh
||Formation Of Himachal Pradesh ||Formation Of HP in hindi||
- 1948 15 अप्रैल 1948 को हिमाचल की 30 छोटी- बड़ी पहाड़ी रियासतों का विलय करके चीफ कमिश्नर प्रोविन्स के दर्जे के साथ हिमाचल प्रदेश का उदय हुआ। श्री एन० सी० मेहता को हिमाचल का प्रथम चीफ कमिश्नर और ई० पी० मून को हिमाचल का प्रथम डिप्टी चीफ कमिश्नर नियुक्त किया गया। इसी वर्ष चार जिले और 2 तहसीलोंउप तहसीलों का गठन किया गया। चीफ कमिश्नर को परामर्श देने के लिए एक सलाहकार परिषद् भी गठित की गई।
- 1950 चीफ कमिश्नर प्रोविन्स के पूरी तरह प्रजातांत्रिक न होने की वजह से 26 जनवरी 1950 से प्रजातांत्रिक सरकार के लिए संघर्ष शुरू।
- 1951 चीफ कमिश्नर की सलाहकार परिषद से सदस्यों का त्याग पत्र। सितम्बर 1951 में हिमाचल प्रदेश को पार्ट सी का दर्जा। नवम्बर 1951 में हिमाचल प्रदेश की 36 विधानसभा क्षेत्रों के लिए चुनाव।
- 1952 मार्च 1952 को पार्ट सी राज्य के लिए चीफ कमिश्नर की जगह उपराज्यपाल की नियुक्ति। मेजर जनरल हिम्मत सिंह प्रदेश के प्रथम उप-राज्यपाल नियुक्त।
- 1953 29 दिसम्बर 1953 को हिमाचल के पुनर्गठन के लिए भारत सरकार द्वारा एक आयोग का गठन। आयोग की सिफारिश-हिमाचल की आशाओं के विपरीत। हिमाचल के पंजाब में विलय की सिफारिश-हिमाचल की जनता का कड़ा विरोध।
- 1954 1 जुलाई, 1954 को कहलूर रियासत (बिलासपुर) का हिमाचल में विलय।
- 1956 1953 के पुनर्गठन आयोग की रिपोर्ट के आधार पर स्टेट्स रीआर्गेनाईजेशन एक्ट का गठन और पार्ट-सी राज्य के दर्जे को हटाकर क्षेत्रीय परिषद् का गठन। 31 अक्तूबर 1956 को हिमाचल मंत्रिमंडल का त्यागपत्र । 1 नवम्बर 1956 को हिमाचल केन्द्र शासित राज्य घोषित।
- 1957 15 अगस्त 1957 को हिमाचल में टैरीटोरियल कौंसिल का गठन। विकास कार्यों और अर्थ-व्यवस्था के विकास में इस कौंसिल की भूमिका मान्य।
- 1958 विशाल हिमाचल आन्दोलन शुरू, पंजाब के पर्वतीय क्षेत्रों के हिमाचल में विलय की जोरदार मांग।
- 1963 जन भावना के अनुरूप लोकसभा में गर्वनमैंट ऑफ यूनियन एक्ट 1963 पारित। डॉ परमार दूसरी बार मुख्यमंत्री।
- 1966 1 नवम्बर 1966 को कांगड़ा, कुल्लू, लाहौल- स्पीति, शिमला, नालागढ़, कण्डाघाट, ऊना आदि क्षेत्रों का हिमाचल में विलय।
- 1970 31 जुलाई, 1970 को प्रधानमंत्री द्वारा लोकसभा में हिमाचल को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की घोषणा।
- 1971 18 दिसम्बर, 1971 स्टेट ऑफ हिमाचल प्रदेश एक्ट 1971 लोकसभा में पारित। 25 जनवरी 1971 को प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी द्वारा शिमला में हिमाचल प्रदेश का अठारवें पूर्ण राज्य के रूप में उद्घाटन।
Read More:- Himachal Pradesh General Knowledge