Gandhi Era Question Answer In Hindi

Facebook
WhatsApp
Telegram

Gandhi Era Question Answer In Hindi

||Gandhi Era Question Answer In Hindi||Gandhi yug one liner In Hindi||

  • महात्मा गांधी (मोहनदास करमचन्द गांधी) का जन्म 2 अक्टूबर, 1869 में गुजरात प्रान्त के पोरबन्दर नामक स्थान में हुआ था।
  •  इनकी माता-पुतलीबाई, पिता-करमचन्द गाँधी तथा पत्नी-कस्तुरबा गाँधी थी।
  • इनके जन्म-तिथि 2 अक्टूबर को ‘अहिंसा दिवस’ तथा पूण्य-तिथि 30 जनवरी को ‘शहीद दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।
  •  वे 1893 में एक मुकदमें के पैरवी में दक्षिण अफ्रिका गये तथा 1915 में वापस आ गये।
  •  गांधीजी (लियो टॉलस्टाय से प्रभावित) के राजनीतिक गुरू गोपाल कृष्ण गोखले थे।
  • गांधीजी ने 1906 में दक्षिण अफ्रिका में ही सत्याग्रह का पहला प्रयोग किया।
  •  गांधीजी ने भारत में सत्याग्रह का पहला प्रयोग 1917 में बिहार के चम्पारण में किया।
  • सर्वप्रथम ‘रवीन्द्रनाथ टैगोर’ ने गांधी जी को महात्मा तथा ‘सुभाषचन्द्र बोस’ ने राष्ट्रपिता कहकर संबोधित किया था।
  • गांधीजी ने खिलाफत आन्दोलन, जलियाँवाला बाग कांड तथा रौलेट एक्ट के विरोध में 1920 में ‘असहयोग आंदोलन’ प्रारंभ किया।
  • चौरी-चौरा कांड (5 फरवरी, 1922) से दुःखी होकर गाँधाजी ने 11 फरवरी, 1922 को असहयोग आंदोलन को स्थगित किया।
  • जलियाँवाला बाग कांड (13 अप्रैल, 1919 ई.) के विरोध में गांधीजी ने 1920 में ‘केसर-ए-हिन्द’ की उपाधि लौटा दिया।
  •  गाँधीजी ने 1919 में ‘यंग इंडिया व नवजीवन’ तथा 1933 में ‘हरिजन’ का प्रकाशन किया।
  • 1924 के एकमात्र बेलगाँव अधिवेशन (कर्नाटक) में वे कांग्रेस के अध्यक्ष बने।
  • गाँधीजी ने 12 मार्च, 1930 को 78 अनुयायियों के साथ ‘डांडी’ यात्रा आरंभ कर 6 अप्रैल, 1930 को 240 मील यात्रा कर डांडी में नमक बनाकर ‘नमक कानून’ तोड़ा तथा ‘सविनय अवज्ञा आंदोलन’ की शुरूआत की।
  • 7 अप्रैल, 1934 को गांधीजी ने ‘सविनय अवज्ञा आन्दोलन’ को समाप्त कर दिया।
  • 1916 ई० में गाँधीजी ने अहमदाबाद के निकट ‘साबरमती आश्रम’ की स्थापना की।
  • ‘गांधी-इर्विन’ समझौता 5 मार्च, 1931 को हुआ।
  • 1942 में प्रस्तुत क्रिप्स प्रस्ताव को गांधीजी ने Post Dated Cheque कहा।
  • 8 अगस्त, 1942 को प्रारंभ ‘भारत छोड़ो आन्दोलन’ के दौरान ही गाँधीजी ने ‘करो या मरो’ का नारा दिया था
  • 1931 में लंदन में हुए द्वितीय गोलमेज सम्मेलन में गाँधीजी ने कांग्रेस का नेतृत्व किया था।
  • गांधीजी की हत्या 30 जनवरी, 1948 को नाथुराम गोड्से ने प्रार्थना के समय किया।
  •  गाँधीजी का समाधि स्थल राजघाट कहलाता है।
  •  विस्टन चर्चिल ने इन्हें अर्द्धनग्न फकीर कहा।

Read More: –   Himachal Pradesh General Knowledge


             Join Our Telegram Group

1000 HP GK MCQ QUESTION
Sorry this site disable right click
Sorry this site disable selection
Sorry this site is not allow cut.
Sorry this site is not allow copy.
Sorry this site is not allow paste.
Sorry this site is not allow to inspect element.
Sorry this site is not allow to view source.
error: Content is protected !!