Geography of Kangra District
||Geography of Kangra District||Geography of Kangra District||
Geography of Kangra District |
1. भौगोलिक स्थिति –
कांगड़ा जिला हिमाचल प्रदेश के उत्तर-पश्चिम में स्थित है | काँगड़ा के दक्षिण में ऊना, हमीरपुर और मण्डी जिलें स्थित है | इसके पूर्व में कुल्लू और लाहौल-स्पीती, उत्तर में चम्बा तथा पश्चिम में पंजाब राज्य की सीमाएं लगती हैं |
2. पर्वत श्रृंखलाएं –
धौलाधार पर्वत श्रृंखला कुल्लू से होते हुए भंगाल क्षेत्र को पार करके काँगड़ा जिले में प्रवेश करती है | यह चम्बा के हाथिधार के समांतर चलती हैं |
3. नदियाँ –
व्यास नदी रोहतांग से निकल कर कुल्लू, मण्डी के बाद पालमपुर तहसील के संघोल से काँगड़ा में प्रवेश करती है | व्यास नदी नदौन से होते हुए मिरथल के पास काँगड़ा को छोड़कर पंजाब में प्रवेश करती है | देहर और चक्की खड्ड काँगड़ा और पंजाब की सीमा बनाते हैं |
4. झीलें –
काँगड़ा में डल, करेरी (प्राकृतिक) एवं पोंग (कृत्रिम) झीलें स्थित है |