Table of Contents
ToggleHP Giriraj Current Affairs April 2025
Giriraj Current Affairs April 2025:- The Giriraj is a prominent newspaper in Himachal Pradesh, India. It is published by the state government and serves as a key medium for disseminating news and information related to the state.
Himachal Pradesh HP Giriraj Current Affairs April 2025
HP Giriraj Current Affairs April 3rd week 2025
राष्ट्रीय ई-विधान एप्लीकेशन (नेवा) क्या है? नेवा एनआईसी क्लाउड, मेघराज पर मौजूद एक कार्य-प्रवाह प्रणाली है, जो सदन के अध्यक्ष को सदन की कार्यवाही को सुचारू रूप से संचालित करने, माननीय सदस्यों को सदन (विधानसभा) में अपने कर्तव्यों का कुशलतापूर्वक निर्वहन करने और सदन के विधायी कार्यों को कागज रहित तरीके से संचालित करने में मदद करती है। इस परियोजना का उद्देश्य देश के सभी विधानमण्डलों को एक मंच पर एक साथ लाना है, जिससे कई एप्लीकेशन की जटिलता के बिना एक विशाल डेटा डिपॉजिटरी बनाई जा सके।
1. हिमाचल की किस घाटी को ‘पट्टन वैली’ के नाम से भी जाना जाता है ?
Answer:-. चन्द्रा-भागा घाटी (लाहौल-स्पीति)
2. सुजानपुर के विख्यात होली उत्सव को किसने आरम्भ किया था ?
Answer:-. राजा संसार चंद,
3. वन क्षेत्र के विस्तार में समुदायिक सहाभागिता को बढ़ावा देने के लिए कौन सी योजना आरम्भ की है?
Answer:-. राजीव गांधी वन संवर्द्धन योजना,
4. हिमालयन हिल स्टेट्स रीजनल काऊंसिल’ नाम संस्था की स्थापना कब हुई थी ?
Answer:-. जनवरी, 1946,
5. ‘गुलेर’ राज्य की स्थापना किस राजा ने की थी ?
Answer:-. राजा हरिचन्द,
6. प्रतिष्ठित 67वें ग्रेमी पुरस्कारों में सर्वाधिक पांच पुरस्कार किस संगीतकार ने प्राप्त किए ?
Answer:-. अमेरिकी रैपर केंड्रीक लेमर,
7. भारत के प्रथम मुख्य चुनाव आयुक्त कौन थे ?
Answer:-. सुकुमार सेन,
8. पुस्तक ‘ऑर्बिटल’ किस लेखिका की कृति है ?
Answer:-. सामंथा हार्वे,
9. ‘पंजाब केसरी’ के नाम से भारत के किस महान स्वतंत्रता सेनानी को जाना जाता है?
Answer:-. लाला लाजपत राय,
10. डीपसीक’ नामम जेनरेटिव एआई चैटबॉट का विकास किस देश ने किया है?
Answer:-चीन
11. ‘लाइकेन’ को किसके संकेतक के रूप में प्रयोग किया जाता है ?
Answer:-वायु प्रदूषण,
12. साइलेंट वैली किस राज्य में स्थित है?
Answer:-केरल,
13. नाबार्ड की स्थापना कब हुई थी ?
Answer:-. वर्ष 1982,
14. ‘शिक्षा की किण्डरगार्टन पद्धति’ का प्रतिपादन किसने किया था ?
Answer:-. फ्रोबेल
15. ‘गंगा 101′ और रंजीत डेकन’ किस खाद्यान्न की किस्में है ?
Answer:-. मक्का ।
HP Giriraj Current Affairs April 2nd week 2025
डार्क ऑक्सीजन क्या है? ‘डार्क ऑक्सीजन’ गहरे समुद्र तल पर पूर्ण अंधकार में उत्पन्न होती है, जहां प्रकाश प्रवेश नहीं कर सकता। इसकी खोज पूर्व वैज्ञानिक अवधारणाओं को चुनौती देती है कि ऑक्सीजन केवल प्रकाश-संश्लेषण के माध्यम से प्रकाश से उत्पन्न होती है। शोध के अनुसार, यह डार्क ऑक्सीजन पौधों द्वारा उत्पन्न नहीं होती है, बल्कि बहु-धात्विक पिण्डों से निकलती है, जो समुद्र तल पर कोयले के ढेर जैसे दिखते हैं। ये बहुधात्विक पिण्ड, जिनमें मैंगनीज, लोहा, कोबाल्ट, निकल, तांबा और लिथियम शामिल है। ये विद्युत-रासायनिक गतिविधियों के माध्यम से ऑक्सीजन का उत्पादन करने में सक्षम है।
1. देश में घरेलू हवाई अड्डों के लिए ग्राहक संतुष्टि सर्वेक्षण 2024 पुरस्कारों में प्रथम स्थान किस हवाई अड्डे को मिला ?
Answer:-. गग्गल हवाई अड्डा (कांगड़ा)
2. इटली में आयोजित स्पेशल ओलम्पिक वर्ल्ड विंटर गेम्स 2025 में हिमाचल की किस खिलाड़ी ने स्नोबोर्ड स्पर्धा में दो स्वर्ण पदक जीते ?
Answer:-. भारती,
3. चीन में आयोजित एशिया पेसिफिक एसोसिएशन फॉर दी स्टडी ऑफ लीवर 2025 में किसके शोध पत्र को प्रेसिडेंशयल अवार्ड के लिए चुना गया ?
Answer:-डॉ. कनिका कौशल
4. बिलासपुर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग एक्युरेसी चैम्पियनशिप में टीम कैटेगरी में पहला स्थान किस दल ने हासिल किया ?
Answer:-. चलो चंबा,
5. थ्रो बॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया ने हिमाचल से संयुक्त सचिव किसे चुना ?
Answer:-. अमन शर्मा,
6. स्वर्ण मसाला किसे कहा जाता है?
Answer:-. हल्दी
7. ‘फ्यूचर ऑफ जॉब्स रिपोर्ट 2025’ किसके द्वारा प्रकाशित की जाती है?
Answer:-विश्व आर्थिक मंच
8. किस कालखण्ड में जन्म लेने वालों को जनरेशन अल्फा कहा जाता है ?
Answer:-वर्ष 2010-2024,
9. हरियाणा स्थित कार्टरपुरी गांव का नाम पहले क्या था ?
Answer:-. दौलतपुर नसीराबाद
10. आजीवन श्रेणी में द्रोणाचार्य पुरस्कार 2024 के लिए बैडमिंटन में किसे चुना गया ?
Answer:-एस. मुरलीधरन,
11.18वां प्रवासी भारतीय दिवस 2025 कहां आयोजित किया गया ?
Answer:-. भुवनेश्वर (ओडिशा),
12. ‘सूर्य किरण’ सैन्य अभ्यास किन देशों की सेनाओं के बीच आयोजित किया गया ?
Answer:-. भारत-नेपाल,
13. ‘भारतपोल’ पोर्टल किसने विकसित किया ?
Answer:-केन्द्रीय जांच ब्यूरो
14. ‘स्निकोमीटर’ टेक्नोलॉजी का प्रयोग किस खेल में किया जाता है ?
Answer:-क्रिकेट
15. हर वर्ष 10 अप्रैल को ‘विश्व होम्योपैथी दिवस’ किसकी जयंती पर मनाया जाता है ?
Answer:-. होम्योपैथी के जनक डॉ. सैमुअल हैनीमैन ।
HP Giriraj Current Affairs April 1st week 2025
डीप फेक क्या है?:-डीप फेक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तथा मशीन लर्निंग द्वारा डीप लर्निंग आधारित एक गहन तकनीक है जो किसी वीडियो के पात्रों, आवाज तथा दृश्यों पर दूसरे पात्र, आवाज तथा दृश्यों को आरोपित कर उसे परिष्कृत तरीके से बदल देने में सक्षम होता है। यह बदलाव इतना सटीक होता है कि सामान्य नजर द्वारा इसकी मौलिकता जानना संभव नहीं होता। डीप फेक का निर्माण करने के लिए उपयोग की जाने वाली मशीन लर्निंग विधियां डीप लर्निंग पर आधारित होती है। इसके प्रशिक्षण में तंत्रिका नेटवर्क आर्किटेक्चर शामिल होते है। डीप फेक विडियों के निर्माण के लिए सबसे पहले ए.आई अल्गोरिदम के माध्यम से हजारों फेस शॉट चलाए जाते हैं जिसे एनकोडर कहा जाता है। एनकोडर दो चेहरों तथा आवाजों के बीच समानताएं ढूंढता है। एक दूसरा ए. आई अल्गोरिदम जिसे डिकोडर कहा जाता है के द्वारा कंप्रेस्ड़ इमेज से प्राथमिक इमेज की पुनः प्राप्ति की जाती है।
1. हिमाचल किस वर्ष से किस वर्ष तक केन्द्र शासित प्रदेश रहा ?
Answer:-. वर्ष 1956-1971 तक
2. हिमाचल प्रदेश क्षेत्रीय परिषद् को विधान सभा में कब परिवर्तित किया गया था ?
Answer:-. एक जुलाई, 1963 को
3. दखणी महादेव का मंदिर हिमाचल में कहां स्थित है?
Answer:-. कुल्लू जिला के निरमंड में
4. रौंग-टौंग हाइइल परियोजना कहां स्थित है ?
Answer:-. लाहौल-स्पीति
5. ‘उइगर’ लोगों का संबंध किस देश से है?
Answer:-चीन
6. चोल साम्राज्य का महानतम राजा कौन था ?
Answer:-. राजराजा (985-1014 ई.)
7. हाल ही में भारत के किस महान टेबल टेनिस खिलाड़ी ने सन्यास लेने की घोषणा की है?
Answer:-. अचंता शरत कमल
8. भारत से बाहर पहला योग विश्वविद्यालय कहां स्थापित किया गया है ?
Answer:-लॉस एंजेलस (यूएसए)
9. विश्व रंगमंच दिवस कब मनाया जाता है?
Answer:-. 27 मार्च,
10. ‘How to be a writer’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
Answer:-. रसकिंन बांड
11. ‘लेजिम’ किस राज्य का लोक नृत्य है?
Answer:-. महाराष्ट्र,
12. संविधान के किस अनुच्छेद के तहत सर्वोच्च न्यायालय को दो राज्यों के बीच विवादों का निपटारा करने की शक्ति प्रदान की गई है?
Answer:-. अनुच्छेद 13 (तेरह),
13. उत्तरी अमेरीका में बहने वाली सबसे लम्बी नदी कौन सी है?
Answer:-. मिसीसिपी नदी
14. शास्त्रीय संगीत में ‘ख्याल’ बंदिश का रचयिता किसे माना जाता है?
Answer:-. अमीर खुसरो
15. हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2025-26 के लिए पारित बजट का आकार कितना है?
Answer:-. 62387.61 करोड़ रुपये
More Pages:-
हेलो दोस्तों ,आपका हमारी वेबसाइट Himexam.com पर स्वागत है। जैसा की आपको पता है हमारी वेबसाइट Himexam.com आपको समय-समय पर सभी HP Govt Jobs & All India Govt Jobs की Notifications प्रदान करवाती है। साथ ही साथ Himachal Pradesh Exam Previous Paper और Himachal Pradesh GK ,Himachal Pradesh & National +International Current Affairs के सभी नोट्स मुफ्त उपलब्ध करवाते है। हमारी वेबसाइट के अलग अलग प्लेटफार्म पर pages & Group बने है जैसे की facebook ,Telegram और Instagram .. अगर आप हिमाचल के किसी भी पेपर की तैयारी कर रहे हो तो जल्दी से इन groups के साथ जुड़ जाएं इनके लिंक नीचे table में दिए गए है।
Join Us:-
Like Our Facebook Page | Click here |
Join Us oN Telegram | Click here |
Join Us On Instagram | Click Here |