Hamirpur District GK

Hamirpur District GK

Facebook
WhatsApp
Telegram

Hamirpur District GK :-इस पोस्ट में हमीरपुर जिले के बारे में महत्ब्पूर्ण जानकारी है। जो की अक्सर हिमाचल प्रदेश के पेपर में पूछी जाती है। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आए तो आगे शेयर जरूर करे। 

Hamirpur District GK

 जिले के रूप में गठन 01 सितम्बर  1972
जिला मुख्यालय हमीरपुर 
उप मंडल 05(बड़सर ,नादौन ,भोरंज ,हमीरपुर और सुजानपुर )
विकास खंड 06
विधानसभा क्षेत्र05
क्षेत्रफल1,118 बर्ग किलोमीटर 

Important Hamirpur District GK:-

  • वर्ष 1743 में हमीरचन्द ने हमीरपुर की स्थापना की तथा यहाँ एक किले का निर्माण करवाया।
  • वर्ष 1748 में कांगड़ा के राजा अभयचन्द ने सुजानपुर की पहाड़ियों पर दुर्ग और महल का निर्माण करवाया जो ‘टिहरा’ के नाम से प्रसिद्ध हुआ ।
  • घमण्डचन्द ने सुजानपुर शहर की स्थापना की थी। वर्ष 1761 में घमण्डचंद ने सुजानपुर में चामुण्डा मंदिर का निर्माण करवाया था।
  • कांगड़ा के राजा संसारचंद ने सुजानपुर टिहरा को अपनी राजधानी बनाया। वर्ष 1793 में राजा संसारचंद ने सुजानपुर में गौरीशंकर मंदिर का निर्माण करवाया।
  • वर्ष 1806 में हमीरपुर के महलमोरियो में गोरखों ने संसारचंद को पराजित किया।
  • वर्ष 1806 से 1846 तक हमीरपुर सिखों के नियंत्रण में रहा।
  • वर्ष 1820 में विलियम मूरक्रॉफ्ट और जॉर्ज ट्रिवेक ने सुजानपुर टिहरा की यात्रा की थी।
  • वर्ष 1823 में राजा संसारचंद ने सुजानपुर में नर्वदेश्वर मंदिर का निर्माण करवाया था।
  • उल्लेखनीय है कि राजा संसारचंद ने सुजानपुर टिहरा में ‘व्रज जैसी होली’ का त्यौहार शुरू करवाया।
  • वर्ष 1846 में हमीरपुर अंग्रेजों के अधीन आ गया। वर्ष 1868 में हमीरपुर को नादौन के स्थान पर तहसील मुख्यालय बनाया गया।
  • वर्ष 1884 में हमीरपुर किले को तहसील कार्यालय बनाया गया।
  • वर्ष 1966 के पूर्व हमीरपुर जिला पंजाब प्रान्त का हिस्सा था।
  • इसी वर्ष हमीरपुर को कांगड़ा जिले के एक तहसील के रूप में हिमाचल प्रदेश में मिलाया गया।
  • 1 सितम्बर, 1972 को कांगड़ा जिले के उपमंडल हमीरपुर को अलग कर जिला बनाया गया।
  • हमीरपुर जिले का गठन हमीरपुर और बड़सर तहसीलों को मिलाकर किया गया था।
  • वर्ष 1980 में सुजानपुर टिहरा, नादौन और भोरंज तहसील का गठन किया गया।
  • हमीरपुर जिले में प्रवाहित होने वाली प्रमुख नदी व्यास है जो उत्तर में हमीरपुर और कांगड़ा जिले की सीमा बनाती है।
  • इसके अतिरिक्त मान खड्ड, कुनाह खड्ड, बेकर खड्ड, सुकर खड्ड, मुण्डवर खड्ड तथा सीर खड्ड अन्य नदियाँ हैं।
  • सुकर खड्ड बिलासपुर से तथा बेकर और सीर खड्ड मण्डी जिले से हमीरपुर जिले की सीमा बनाती है।
  • हमीरपुर शहर की समुद्रतल से औसत ऊँचाई 786 मीटर है।
  • हमीरपुर जिले में 3 मुख्य धार हैं- जख धार, छबुत्रा धार तथा सोलहसिंगी धार ।
  • हमीरपुर जिले की प्रमुख फसल: जौ, मक्का, गन्ना तथा चावल।
  • हमीरपुर जिले के ताल नामक स्थान पर ‘भेड़ पालन केन्द्र’ अवस्थित है।
  • हमीरपुर जिले के प्रमुख प्रसिद्ध स्थल : देवसिद्ध मंदिर, सुजानपुर टिहरा तथा नादौन।
Hamirpur District GK Question Answer:-

1. हिन्दी लेखक यशपाल का पैतृक गाँव हमीरपुर जिले का था।

(A) रंगस

(B) सपरोह

(C) चोरू

(D) भुम्पल

 

2. टिहरा सुजानपुर को राजधानी के रूप में विकसित करने का श्रेय किसे है?

(A) राजा संसार चंद

(B) राजा घमण्ड चंद

(C) राजा अभयचंद

(D) राजा जय सिंह

 

3. कटोच वंश का संबंध किससे था?

(A) बिलासपुर

(B) हमीरपुर

(C) ऊना

(D) चम्बा

 

4. हमीरपुर जिले का नादौन कस्बा किस नदी के किनारे है? 

(A) सतलुज

(B) रावी

(C) व्यास

(D) ऊहल

 

5. हमीरपुर की स्थापना किसने की थी?

(A) हमीरचंद

(B) हरिचंद

(C) कबीरदास

(D) लक्ष्मण चंद

 

6. हमीरपुर में हिमाचल प्रदेश का कितना प्रतिशत भाग है?

(A) 2.01%

(B) 2.10%

(C) 2.67%

(D) 3.40%

 

7. हिमाचल प्रदेश अधीनस्थ सेवाएँ चयन बोर्ड हमीरपुर में किस स्थान पर है? 

(A) पकपड़ोह

(B) ताल

(C) पक्का भरो

(D) भोरंज

 

8. 1809-1846 ई. तक हमीरपुर किसके अधीन था?

(A) संसार चंद

(B) गोरखाओं

(C) सिक्ख

(D) अंग्रेजों

 

9. काँगड़ा के राजा संसार चंद ने हमीरपुर जिले के किस स्थान पर मण्डी के राजा ईश्वरीसेन को 12 वर्षों तक बंदी बनाकर रखा था?.

(A) हमीरपुर

(B) नदौन

(C) सुजानपुर टीहरा

(D) भोटा

 

10. ‘महलमोरियो’ जहाँ संसार चंद और गोरखाओं के बीच लड़ाई हुई थी, किस जिले में स्थित है?

(A) चम्बा

(B) हमीरपुर

(C) बिलासपुर

(D) काँगड़ा

 

11. 1748 ई. में सुजानपुर टीहरा की नींव किसने रखी थी?

(A) संसार चंद

(B) अभयचंद

(C) कल्याणचंद

(D) गुलामचंद

 

12. हमीरपुर हिमाचल प्रदेश का जिला कब बना?

(A) 1966 में

(B) 1956 में

(C) 1972 में

(D) 1954 में

 

13. हमीरपुर की साक्षरता दर कितनी है?

(A) 90.92%

(B) 88.15%

(C) 88.12%

(D) 80.85%

 

14. हमीरपुर 1846 ई. से लेकर ब्रिटिश पंजाब एवं आजाद भारत के पंजाब

(A) 1947 तक

(B) 1948 तक

(C) 1956 तक

(D) 1966 तक

 

15. हमीरपुर जिले का क्षेत्रफल कितना है?

(A) 1167 वर्ग किमी.

(B) 1118 वर्ग किमी.

(C) 1936 वर्ग किमी.

(D) 1540 वर्ग किमी.

 

16. हि.प्र. के हमीरपुर जिले में हिंदी के प्रसिद्ध लेखक यशपाल का पैतृक गाँव कौन-सा था ?

(A) रंमस

(B) रैल

(C) भुम्पल

(D) कलयाल

More Pages:-

हेलो दोस्तों ,आपका हमारी वेबसाइट Himexam.com पर स्वागत है। जैसा की आपको पता है हमारी वेबसाइट Himexam.com  आपको समय-समय पर सभी HP Govt Jobs & All India Govt Jobs की Notifications प्रदान करवाती है। साथ ही साथ Himachal Pradesh Exam Previous Paper और Himachal Pradesh GK ,Himachal Pradesh & National +International Current Affairs  के सभी नोट्स मुफ्त उपलब्ध करवाते है। हमारी वेबसाइट के अलग अलग प्लेटफार्म पर pages & Group बने है जैसे की facebook ,Telegram और Instagram .. अगर आप हिमाचल के किसी भी पेपर की तैयारी कर रहे हो तो जल्दी से इन groups के साथ जुड़ जाएं इनके लिंक नीचे table में दिए गए है। 

Join Us:-

Like Our Facebook PageClick here
Join Us oN TelegramClick here
Join Us On InstagramClick Here

1000 HP GK MCQ QUESTION
Sorry this site disable right click
Sorry this site disable selection
Sorry this site is not allow cut.
Sorry this site is not allow copy.
Sorry this site is not allow paste.
Sorry this site is not allow to inspect element.
Sorry this site is not allow to view source.