Hamirpur District GK MCQ In Hindi

Facebook
WhatsApp
Telegram

Hamirpur District GK MCQ In Hindi

||Hamirpur District GK MCQ In Hindi||Hamirpur Distt GK MCQ In Hindi|| 


1. हिन्दी लेखक यशपाल का पैतृक गाँव हमीरपुर जिले का था।

(A) रंगस

(B) सपरोह

(C) चोरू

(D) भुम्पल


2. टिहरा सुजानपुर को राजधानी के रूप में विकसित करने का श्रेय किसे है?

(A) राजा संसार चंद

(B) राजा घमण्ड चंद

(C) राजा अभयचंद

(D) राजा जय सिंह


3. कटोच वंश का संबंध किससे था?

(A) बिलासपुर

(B) हमीरपुर

(C) ऊना

(D) चम्बा


4. हमीरपुर जिले का नादौन कस्बा किस नदी के किनारे है? 

(A) सतलुज

(B) रावी

(C) व्यास

(D) ऊहल


5. हमीरपुर की स्थापना किसने की थी?

(A) हमीरचंद

(B) हरिचंद

(C) कबीरदास

(D) लक्ष्मण चंद


6. हमीरपुर में हिमाचल प्रदेश का कितना प्रतिशत भाग है?

(A) 2.01%

(B) 2.10%

(C) 2.67%

(D) 3.40%


7. हिमाचल प्रदेश अधीनस्थ सेवाएँ चयन बोर्ड हमीरपुर में किस स्थान पर है? 

(A) पकपड़ोह

(B) ताल

(C) पक्का भरो

(D) भोरंज


8. 1809-1846 ई. तक हमीरपुर किसके अधीन था?

(A) संसार चंद

(B) गोरखाओं

(C) सिक्ख

(D) अंग्रेजों


9. काँगड़ा के राजा संसार चंद ने हमीरपुर जिले के किस स्थान पर मण्डी के राजा ईश्वरीसेन को 12 वर्षों तक बंदी बनाकर रखा था?.

(A) हमीरपुर

(B) नदौन

(C) सुजानपुर टीहरा

(D) भोटा


10. ‘महलमोरियो’ जहाँ संसार चंद और गोरखाओं के बीच लड़ाई हुई थी, किस जिले में स्थित है?

(A) चम्बा

(B) हमीरपुर

(C) बिलासपुर

(D) काँगड़ा


11. 1748 ई. में सुजानपुर टीहरा की नींव किसने रखी थी?

(A) संसार चंद

(B) अभयचंद

(C) कल्याणचंद

(D) गुलामचंद


12. हमीरपुर हिमाचल प्रदेश का जिला कब बना?

(A) 1966 में

(B) 1956 में

(C) 1972 में

(D) 1954 में


13. हमीरपुर की साक्षरता दर कितनी है?

(A) 90.92%

(B) 88.15%

(C) 88.12%

(D) 80.85%


14. हमीरपुर 1846 ई. से लेकर ब्रिटिश पंजाब एवं आजाद भारत के पंजाब

(A) 1947 तक

(B) 1948 तक

(C) 1956 तक

(D) 1966 तक


15. हमीरपुर जिले का क्षेत्रफल कितना है?

(A) 1167 वर्ग किमी.

(B) 1118 वर्ग किमी.

(C) 1936 वर्ग किमी.

(D) 1540 वर्ग किमी.


16. हि.प्र. के हमीरपुर जिले में हिंदी के प्रसिद्ध लेखक यशपाल का पैतृक गाँव कौन-सा था ?

(A) रंमस

(B) रैल

(C) भुम्पल

(D) कलयाल


Join Himexam Telegram Group

                                 Join Our Telegram Group :- Himexam

1000 HP GK MCQ QUESTION
Sorry this site disable right click
Sorry this site disable selection
Sorry this site is not allow cut.
Sorry this site is not allow copy.
Sorry this site is not allow paste.
Sorry this site is not allow to inspect element.
Sorry this site is not allow to view source.
error: Content is protected !!