Himachal Pradesh Budget 2021 Important Question Answer
||Himachal Pradesh Budget 2021 Important Question Answer in hindi||Hp Budget 2021 Important Question Answer||
Question 1:-हाल ही में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने कार्यकाल का कौन सा बजट पेश किया है ??
Answer :-चौथा
Question 2 :-हाल ही में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कितने हजार करोड़ का बजट पेश किया है ??
Answer :-50,192 हजार करोड़
Question 3:-स्वर्ण जयंती नारी सम्बल योजना से 65 साल से ऊपर की महिलाओं को बिना आय प्रमाण पत्र के कितने रुपये प्रति माह पेंशन दी जाएगी ??
Answer :-1000 रुपये प्रति माह
Question 4:-स्वर्ण जयंती नारी सम्बल योजना से प्रदेश की कितने हजार महिलाएं लाभान्वित होंगी??
Answer :-60 हजार
Question 5:-2021-22 में कितने हजार अतिरिक्त पेंशन लाभार्थी सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में जोड़े जाएंगे ??
Answer :- 40 हजार
Question 6:-2021-22 में कितने करोड़ सामाजिक सुरक्षा पेंशन पर खर्च होंगे ??
Answer:-1050 करोड़
Question 7:-बजट 2021-22 में हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के लिए कितने करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है ??
Answer:-377 करोड़ रुपये
Question 8:-बजट 2021-22 में हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) इलेक्ट्रिक बसों सहित कितनी नई बसें खरीदेगा ??
Answer:-200
Question 9:-हाल ही में किस राज्य में खिलौना निर्माण क्लस्टर बनाने की घोषणा की गयी है ??
Answer :- हिमाचल प्रदेश
Question 10:-ऊना में प्रस्तावित एक हजार करोड़ रुपये के बल्क ड्रग पार्क में कितने लोगों को रोजगार मिलेगा??
Answer:-4000
Question 11:-इन्वेस्टर मीट में एमओयू के तहत कितने हजार करोड़ के निवेश की ग्राउंड ब्रेकिंग होगी ??
Answer:-10 हजार करोड़
Question 12:-बजट 2021-22 में हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए कितने करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है ??
Answer:-3016 करोड़ रुपये
Question 13:-2020 -2021 के मुकाबले 2021-22 में हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए कितने करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की गई है??
Answer:-314 करोड़ रुपये
Question 14:-मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बजट में प्रदेश सरकार के राजस्व विभाग में कार्यरत अंशकालीन कर्मियों और नंबरदारों का मानदेय कितने रुपये बढ़ाने की घोषणा की है ??
Answer:-300-300
Question 15:-मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बजट में प्रदेश सरकार ने जल गार्ड, पैरा फिटर और पंप ऑपरेटरका मानदेय कितने रुपये बढ़ाने की घोषणा की है ??
Answer:-300
Question 16:-एसएमसी शिक्षकों के प्रति माह मानदेय को कितने रुपये बढ़ाने की घोषणा की है
Answer:-500
Question 17:-आउटसोर्स आईटी शिक्षकों के प्रति माह मानदेय को कितने रुपये बढ़ाने की घोषणा की है
Answer:-500
Question 18:-मिड-डे मील कर्मियों और वाटर कैरियर के प्रति माह मानदेय को कितने रुपये बढ़ाने की घोषणा की है
Answer:-300
Question 19:-आशा वर्करों का वेतन कितने रुपये बढ़ाया जाएगा ??
Answer:-750
Question 20:-शिक्षा क्षेत्र के लिए 2021-22 में कितने करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है ??
Answer:-8024 करोड़ रुपये
Question 21:-पंचायत चौकीदारों के प्रति माह मानदेय को कितने रुपये बढ़ाने की घोषणा की है
Answer:-300
Question 22:-कितनी निर्विरोध चुनी गईं पंचायतो को 10-10 लाख दिए जाएंगे ??
Answer:-102 (412 -नई ग्राम पंचायतें , कुल -3615 पंचायतें )
Question 23:-पंचायतों में कितने कॉमन सर्विस सेंटर बनेंगे ??
Answer:-2982
Question 24:-बागवानों के लिए कितने लाख पौधों का आयात किया जाएगा
Answer:-5 लाख
Question 25:-बागवानों को उपदान देने के लिए कौन सी नई योजना शुरू की जाएगी??
Answer:-स्वर्ण जयंती समृद्ध बागवान योजना
Question 26:-2021 -22 में फूलों की खेती के लिए कितने करोड़ रुपये का प्रावधान किया जाएगा
Answer:-11 करोड़
Question 27:-बागवानों के लिए कितने करोड़ का प्रावधान किया जाएगा ??
Answer:-543 करोड़
Question 28:-2021-22 में मिल्कफेड को कितने अनुदान दिया जाएगा ??
Answer:-28 करोड़
Question 29:-जायका परिजयोना को प्रदेश के कितने जिलों में चलाया जाएगा??
Answer:-12
Question 30:-प्राकृतिक कृषि से कितने हज़ार नए किसान जोड़े जाएंगे ??
Answer:-50 हज़ार
Question 31:-नाबार्ड के तहत विधायक प्राथमिकता राशि को 120 करोड़ से कितने करोड़ किया जाएगा ??
Answer:-135 करोड़
Question 32:-प्रदेश के दो विवि के लिए कितने करोड़ का अनुसंधान कोष स्थापित किया जाएगा??
Answer:-5 करोड़
Question 33:-सिंचाई के तहत कितने हेक्टेयर क्षेत्र लाया जाएगा??
Answer:-4000 हेक्टेयर
Question 34:-विधायक महिला मंडलों, युवक मंडलों और स्वयं सहायता समूहों को विधायक निधि से कितने हजार रुपये की अनुशंसा कर सकेंगे ??
Answer:-50 हजार
Question 35:-हिमाचल में विधायकों को 1 अप्रैल 2021 से पूरा वेतन । कोरोना के चलते कितने प्रतिशत की कटौती की जा रही थी ??
Answer:-30 प्रतिशत
Question 36:-डिस्क्रिशनरी ग्रांट को भी 1.75 करोड़ रुपये से बढ़ाकर कितने करोड़ रुपये किया गया है ??
Answer:-1.80 करोड़
Question 37:-कौन से संस्थानों में वाडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा शुरू की जाएगी??
Answer:-आईटीआई
Question 38 :- हाल ही में किस राज्य ने स्वर्ण जयंती नारी सम्बल योजना शुरू करने की घोषणा की है ?
Answer :- हिमाचल प्रदेश
Question 39 :-बजट 2021-22 में बजट में से वेतन पर कितना फीसद पर खर्च किया जाएगा।
Answer :-25
Question 40 :-बजट 2021-22 में बजट में से पेंशन पर कितना फीसद पर खर्च किया जाएगा।
Answer :-14
Question 41 :-बजट 2021-22 में बजट में से ऋण अदायगी पर कितना फीसद पर खर्च किया जाएगा
Answer :-6
Question 42 :-बजट 2021-22 में बजट में से विकास कार्यों पर कितना फीसद पर खर्च किया जाएगा
Answer :-43
||Himachal Pradesh Budget 2021 Important Question Answer in hindi||Hp Budget 2021 Important Question Answer||
Read More:- Himachal Pradesh General Knowledge
Online Store :-
- Himachal Pradesh Current Affairs 2020(Jan 2020 to Dec 2020)
- Himachal Pradesh GK Theory + Question Bank Ebook
- HPU Panchayat Secretary Test Series 2021:- CLICK HERE
- HPSSSB JOA IT Test Series 2021:- CLICK HERE