Himachal Pradesh Culture Question Answer
||Himachal Pradesh Culture Question Answer||HP Culture Question Answer||
Himachal Pradesh Culture Question Answer |
Q_1. काँगड़ा के ब्राम्हण समुदाय में प्रचलित ‘सरादेणा’ प्रथा का क्या अभिप्राय है
Ans. हलवाहा को बेटी का नगरकोटीया परिवार में ब्याह
Q_2. भोजकी अभियान से कौन जाने जाते है
Ans. ज्वालाजी एवं नैना देवी मंदिरों के पुजारी
Q_3. चूणडावड और पगवणड प्रथाओ का सम्बन्ध है
Ans. पैतृक सम्पति के बंटवारे से
Q_4. लाहौल घाटी का प्रमुख पारम्परिक व्यंजन ‘थुप्पा’ विशेषकर किस समय बनाया जाता है
Ans. शीतकाल में
Q_5. गद्दी समुदाय के लोग अपनी गर्दन और कमर के चारो ओर नरवार (लाल रंग का रुमाल ) क्यूँ लपेटते है
Ans. कईलांग के प्रति अपनी आस्था के संकेत के रूप में
Q_6. किस क्षेत्र में मिन्घ्ल देवी के आशीर्वाद के फलस्वरूप हल जोतने के लिए केवल एक बैल की आवश्यकता होती है
Ans. पांगी घाटी
Q_7. लाहौल और किनौर में घेपन और लंगुरा देवता की नियमित रूप से पूजा क्यूँ होती है
Ans. अनिष्ट एक निवारण के लिए
Q_8. हिमाचल में किस क्षेत्र के लोग ग्रहण पे गोल्लिया और पत्थर चलाते है
Ans. लाहौल स्पीती
Q_9. रली पूजन ‘ प्रथा का सम्बन्ध काँगड़ा में किससे है
Ans. विवाह से
Q_10. हिमाचल की एक रोचक प्रथा के अनुसार वधु-ग्रह की ओर जाते हुए वर के मार्ग को बीच में पत्थर डालकर रोका जाता है ओंर वधु की सहेलिया प्रश्नोतर वाले गीत गाती है किस समुदाय में ये प्रथा प्रचलन है
Ans. खाम्पा
||Himachal Pradesh Culture Question Answer||HP Culture Question Answer||
Q_11. खाशाओ में प्रचलित ‘जेथांग’ और ‘कनीशांग ‘ प्रथाए किस बात की सूचक है
Ans. सम्पति का बंटवारा
Q_12. चोल, कोट,गाची , साश,पटकु और लछु किस क्षेत्र के लोगो का पहनावा है
Ans. कुल्लू
Q_13. तभागस्टन कुमाई और भागस्टन और कोवांची क्या है
Ans. लाहौल में विवाह के प्रकार
Q_14. 20वीं शताब्दी की शुरुआत में किस रियासत में ‘ बतरवाल बेगार ‘ प्रचलित था
Ans. बुशहर
Q_15. चोला दोरू’ सज्जीकरण किससे सम्बंद है
Ans. गद्दी
Q_16. झंजारा ‘ व ‘जानेतंग किसके प्रकार है
Ans. विवाह समारोह
Q_17. पांगी घाटी के घर परिवार में मऊदाज उनसे और लुची किस बात के घोतक है
Ans. विशेष अवसरों पे तैयार किये जाने वाले व्यंजन
Q_18. किस समुदाय में तलाक को सहमति देने हेतु पत्नी के सिर पर एक सुखी लकड़ी रखकर उसे दो टुकड़ो में तोड़ने की सामजिक प्रथा प्रचलित है
Ans. पंगवाल ब्राम्हण
Q_19. हिमाचल में किस क्षेत्र के जनजातीय लोगो में जरारफुकी विवाह प्रथा प्रचलित है
Ans. काँगड़ा और चम्बा
Q_20. मावी जो कानेत समुदाय का पारम्परिक हिस्सा है धींग के लिए विशेष रूप में माना जाता है धींग क्या है
Ans. युद्ध कला
Q_21. जांजी’ या ‘जानी’ विवाह पंगवाल जनजाति में किस प्रकार की विवाह रस्म है
Ans. उत्क्रष्ट विवाह
Q_22. टोपी जानी विवाह पंगवाल जनजाति में किस प्रकार की विवाह रस्म है
Ans. अनुतम विवाह
Q_23. किनौर में प्रचलित जनितांग किस प्रकार की विवाह रस्म है
Ans. प्रबंधित विवाह
Q_24. दमचशीश या वेनांगाश किनौर में प्रचलित किस प्रकार के विवाह रस्म है
Ans. प्रेम विवाह
Q_25. हिमाचल प्रदेश में बसे तिबती लोग किस स्थान पर भोट कहलाते है
Ans. पांगी घाटी
Read More:- Himachal Pradesh Rivers Quiz
||Himachal Pradesh Culture Question Answer||HP Culture Question Answer||
Like Our Facebook Page | Click Here |
Advertisement With Us | Click Here |
To Join Whatsapp | Click Here |
Online Store | Click Here |