Himachal Pradesh General Knowledge – Panchayati Raj

Facebook
WhatsApp
Telegram

Himachal Pradesh General Knowledge – Panchayati Raj

Himachal Pradesh General Knowledge – Panchayati Raj

Himachal Pradesh General Knowledge - Panchayati Raj
HP Panchayati Raj 



Himachal Pradesh General Knowledge – Panchayati Raj in Hindi||Himachal Pradesh General Knowledge – Panchayati Raj


1. पंचायतीराज व्यवस्था (HP Panchayati raj)- हिमाचल प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायती राज्य व्यवस्था है | ग्राम स्तर पर ग्राम पंचायतें, विकास खण्ड स्तर पर पंचायत समितिहै और जिला स्तरपर जिला परिषद | प्रदेश में सबसे पहले पंचायतों की स्थापना पंचायतअधिनियम, 1952 के अंतर्गत कीगई | हिमाचल प्रदेश पंचायती राज अधिनियम 1993 में पारित किया गया जो अब भीलागू है | ग्राम सभा जिसकी जनसंख्या 2000 से कम होतीहै, उसमें प्रधान, उपप्रधान सहित7 सदस्य होते हैं | 2000 से 3500 वाली पंचायत में 9 और इससे अधिकजनसंख्या वाली पंचायतों में 11 सदस्य होते हैं | ग्राम पंचायतों में महिलाओं को 50% आरक्षण दिया गया है |
2. GDP (सकलघरेलू उत्पाद) और प्रति व्यक्तिआय (HP Panchayati raj
(i)वर्ष2010-11 में राज्य का सकल घरेलूउत्पाद स्थिर भावों (2004-2005) पर 39,036 करोड़ से बढ़कर वर्ष2011-12 में 41,939 करोड़ हो जाने सेइस वर्ष की आर्थिक विकासदर 7.4% रही जबकि यह दर पिछलेवर्ष 8.7% थी | प्रचलित भावों पर सकल घरेलूउत्पाद वर्ष 2010-11 में 56,355 करोड़ की तुलना मेंवर्ष 2011-12 में 63,812 करोड़ आँका गया है | यह 13.2% की वृद्धि दर्शाताहै | 2012-13 में आर्थिक विकास दर 6.2% रही |
(ii)वर्ष2010-11 में प्रचलित भावों पर प्रति व्यक्तिआय 67,475 से बढ़कर वर्ष2011-12 अनुमानों के अनुसार 74,694 होगई जोकि 10.7% की वृद्धि दर्शातीहै | सकल घरेलू उत्पाद में वृद्धि का मुख्य कारणसामुदायिक एवं व्यक्तिगत सेवाएं 20.0%, यातायात व्यापार क्षेत्रकी 8.9%, वित्त स्थावर सम्पदा8.1%रही जबकि प्राथमिक क्षेत्र में 5.2% की कमी आईहै | खाद्यान्न उत्पादन वर्ष 2010-11 में 14.94 लाख मीट्रिक तन से बढ़कर2011-12 में 15.54 लाख मीट्रिक टन रहा और2012-13 में उत्पादन बढ़कर 15.80 लाख मीट्रिक टन होने कीसंभावना है |
(iii)उद्योग सेवा क्षेत्रों का प्रतिशत योगदान1950-51 में क्रमश: 1.1 5.9 प्रतिशत से बढ़कर 1967-68 में5.6 तथा 12.4 प्रतिशत, 1990-91 में 9.4 प्रतिशत तथा 19.8 प्रतिशत और 2011-12 में 18.0 प्रतिशत तथा 12.3 प्रतिशत हो गया | शेषक्षेत्रों में 1950-51 के 35.5 प्रतिशत की तुलना में2011-12 में 49.7 प्रतिशत का सकारात्मक सुधारहुआ है |

(iv)अर्थव्यवस्था में कृषि क्षेत्र से उद्योग सेवा क्षेत्रों के पक्ष मेंरूझान पाया गया क्योंकि कृषि क्षेत्र का कुल राज्यघरेलू उत्पाद में प्रतिशत योगदान जो वर्ष 1950-52 में57.9 प्रतिशत था तथा घटकर1967-68 में 55.5 प्रतिशत, 1990-91 में 26.5 प्रतिशत और 2011-12 में 13.69 प्रतिशत रह गया |
(v) विभिन्नक्षेत्रों का योगदानक्षेत्रीयविश्लेषण के अनुसार वर्ष2011-12 में प्रदेश की राज्य आयमें प्राथमिक क्षेत्रों का योगदान 19.15 प्रतिशतरहा | गौण क्षेत्रों का 40.20 प्रतिशत, सामुदायिक वैयक्तिक क्षेत्रों का 18.14 प्रतिशत, परिवहन संचार एवं व्यापार का 14.91 प्रतिशत तथा वित्त एवं स्थावर सम्पदा का योगदान 7.60 प्रतिशतरहा |
प्रदेशअर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रोंके योगदान में इस दशक मेंमहत्त्वपूर्ण परिवर्तन पाए गए | कृषि क्षेत्र जिसमें उद्यान पशुपालन भीसम्मिलित है , का प्रतिशत योगदानवर्ष 1990-91 में 26.5 प्रतिशत से घटकर वर्ष2011-12 में 13.69 प्रतिशत रह गया | फिरभी प्रदेश की अर्थव्यवस्था मेंकृषि क्षेत्र का सर्वाधिक महत्त्वरहा | यही कारण है कि खाद्यान्न/ फल उत्पादन में आया तनिक भी उतारचढ़ावअर्थव्यवस्था को प्रभावित करताहै | प्राथमिक क्षेत्रों का योगदान, जिनमेंकृषि, वानिकी, मत्स्य पालन तथा खनन उत्खनन सम्मिलितहैं, 1990-91 में 35.1 प्रतिशत से घटकर 2011-12 में19.15 प्रतिशत रह गया |
गौणक्षेत्रों जिनका प्रदेश की अर्थव्यवस्था मेंदूसरा प्रमुख स्थान है में वर्ष1990-91 के पश्चात महत्त्वपूर्ण सुधार हुआ है | इसका प्रतिशत योगदान वर्ष 1990-91 में 26.5 प्रतिशत से बढ़कर वर्ष2011-12 में 40.20 प्रतिशत हो गया जोकि प्रदेश औद्योगीकरण आधुनिकीकरण कीओर स्पष्ट रूझान को दर्शाता है| विद्युत, गैस जल आपूर्तिजो कि गौण क्षेत्रोंका ही एक अंगहै का भाग वर्ष1990-91 में 4.7 प्रतिशत से बढ़कर वर्ष2011-12 में 8.5 प्रतिशत हो गया अन्यसेवा संबंधी क्षेत्रों जैसे कि व्यापार, यातायात, संचार, बैंक, स्थावर सम्पदा और व्यावसायिक सेवाएँतथा सामुदायिक वैयक्तिक सेवाओंका योगदान भी सकल घरेलूउत्पाद में वर्ष 2011-12 में 40.65 प्रतिशत रहा |
EBooks :-

  • Himachal Pradesh General Knowledge Question Bank :- Buy Now 

  • Himachal Pradesh GK Theory Ebook :-Buy Now

  • Himachal Pradesh GK Theory + Question Bank :- Buy Now

Like Our Facebook Page Click Here
Advertisement With Us  Click Here
To Join Whatsapp Click Here
Online Store Click Here

1000 HP GK MCQ QUESTION
Sorry this site disable right click
Sorry this site disable selection
Sorry this site is not allow cut.
Sorry this site is not allow copy.
Sorry this site is not allow paste.
Sorry this site is not allow to inspect element.
Sorry this site is not allow to view source.