Himachal Pradesh January 1st Week Current Affairs 2024:-Weekly Current Affairs is the best way to prepare for General Awareness section. It may not be possible to remember daily news, but reading weekly current affairs can give you maximum benefit. You cannot score good marks without working hard on your general awareness. In most of the exams, this section carries more marks than any other section.
Himachal Pradesh January 1st Week Current Affairs 2024 Overview:-
Topic | Himachal Pradesh Weekly Current Affairs |
Date | 1 January to 07 January 2024 |
Total Question | 18 |
Language | Hindi & English |
Category | Weekly Current Affairs |
HP January 1st Week Current Affairs Question Answer 2024
Q.1.हाल ही में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जिला कुल्लू के प्रवास के दौरान जिला के लिए 198 करोड़ रुपये की कितनी विकास परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास किए है ??||Recently, during his stay in District Kullu, Chief Minister Thakur Sukhwinder Singh Sukhu has inaugurated and laid the foundation stone of how many development projects worth Rs 198 crore for the district??
a.10
b.11
c.12
d.13
Q.2.हाल ही में किस राज्य सरकार ने राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्ट-अप योजना के चरण-2 को शुरू करने का निर्णय लिया है ??||.Recently which state government has decided to launch Phase-2 of Rajiv Gandhi Self-Employment Start-up Scheme??
a.पंजाब
b.हिमाचल प्रदेश
c.उत्तराखंड
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.3.हाल ही में हिमाचल में स्थापित दवा उद्योगों की सहूलियत के लिए सार्वजनिक निजी भागीदारी के तहत प्रदेश की पहली ड्रग टेस्टिंग लैब किस जगह में स्थापित की जा रही है??
a.झाड़माजरी
b.बंगाणा
c.बड़सर
d. इनमें से कोई नहीं
Q.4.स्पीति उपमंडल में वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम के तहत 2023-24 के लिए कितने प्रोजेक्ट को मंजूरी मिल चुकी है।
a.11
b.12
c.13
d.14
Q.5.हाल ही में किस को हिमाचल पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है ??||Who has recently been given the additional charge of Director General of Himachal Police??
a.सतवंत अटवाल
b.संजय गाँधी
c.संजय शर्मा
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.6.हाल में किस में बायो सेफ्टी लेवल तीन (बीएसएल थ्री) प्रयोगशाला स्थापित होगी??||.In which city will Bio Safety Level Three (BSL Three) laboratory be established?
a.IIT Mandi
b.CRI Kasauli
c.IIIT Una
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.7. हाल ही में किस राज्य के हट्टी समुदाय को अनुसूचित दर्जा मिला है ?||Recently, Hatti community of which state has got scheduled status?
a. उत्तराखंड
b. जम्मू कश्मीर
c. हिमाचल प्रदेश
d. इनमें से कोई नहीं
Q.8.हाल ही ने किस राज्य ने रिपोर्ट प्रबंधन पोर्टल (आरएमपी) और बैठक प्रबंधन पोर्टल (एमएमपी) लॉन्च किए है ??||Which state has recently launched Report Management Portal (RMP) and Meeting Management Portal (MMP)??
a.उत्तराखंड
b.पंजाब
c.हिमाचल प्रदेश
d. इनमें से कोई नहीं
Q.9.हाल ही में पूर्ण राज्यत्व दिवस पर राज्यस्तरीय कार्यक्रम 25 जनवरी को किस जिले में होगा??||Recently, in which district will the state level program on Statehood Day be held on 25th January??
a.मंडी
b.हमीरपुर
c.शिमला
d. इनमें से कोई नहीं
Q.10. हाल ही में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गत दिनों शिमला में कितने करोड़ रुपये से निर्मित 154.22 मीटर लंबी संजौली-ढली सुरंग का उद्घाटन किया है ?? || Recently, Chief Minister Thakur Sukhwinder Singh Sukhu has inaugurated the 154.22 meter long Sanjauli-Dhali tunnel built at a cost of how many crore rupees in Shimla??
a.45.36
b.46.36
c.47.36
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.11.हाल ही में जापान अन्तरराष्ट्रीय सहयोग एजेंसी (जायका) द्वारा वित्त पोषित हिमाचल प्रदेश वन पारिस्थितिकी तंत्र प्रबन्धन और आजीविका सुधार परियोजना के तहत प्रदेश के कितने जिलों में 460 ग्राम स्तर पर वन विकास समितियां और 900 से ज्यादा स्वयं सहायता समूह बनाए गए हैं??||.Recently, in how many districts of the state, under the Himachal Pradesh Forest Ecosystem Management and Livelihood Improvement Project funded by Japan International Cooperation Agency (JICA), 460 village level forest development committees and more than 900 self-help groups were formed. Are??
a.5
b.6
c.7
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.12.कांगड़ा जिले के देहरा उपमंडल के बनखंडी में कितने करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से एक अत्याधुनिक प्राणी उद्यान स्थापित किया जा रहा है??||A state-of-the-art zoological park is being established at Bankhandi in Dehra subdivision of Kangra district at an estimated cost of how many crores of rupees??
a.519
b.619
c.719
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.13.हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में एकीकृत एवं समग्र कृषि गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कौन सी योजना आरम्भ की गई है?||Which scheme has been started by the Himachal Pradesh government to promote integrated and holistic agricultural activities in the state?
A.हिम उन्नति योजना
B.हिम विकास योजना
C.हिम प्रयास योजना
D.इनमे से कोई भी नहीं
Q.14. हाल ही में राज्य सरकार ने आयुष विभाग में किस अधिकारी को अतिरिक्त निदेशक तैनात किया है??||Recently, which officer has been appointed as Additional Director in the AYUSH Department by the State Government??
a.डा. अमित गुलेरिया
b.ओशिन शर्मा
c.रोहित शर्मा
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.15.हाल ही में बाबा भलकू प्रवेश द्वार कहाँ बनेगा??||Where will Baba Bhalku entrance be built recently??
a.कंडाघाट
b.बंगाणा
c.नादौन
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.16.हाल ही में प्रदेश के किस स्थान में पहली इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ प्रयोगशाला बनेगी??||Recently, in which place of the state will the first Integrated Public Health Laboratory be built??
a.बंगाणा
b.नादौन
c.कथेड़
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.17.हाल ही में मुख्यमंत्री ने सिरमौर जिला के 1388 आपदा प्रभावित परिवारों के ‘पुनर्वास’ को कितने करोड़ रुपए की धनराशि आवंटित की है ??||Recently, the Chief Minister has allocated how many crores of rupees for the rehabilitation of 1388 disaster affected families of Sirmaur district??
a.7.88
b.8.88
c.9.88
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.18. हाल ही में उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ प्रदेश के किस जिले के दौरे पर आए थे ??||Recently, Vice President Jagdeep Dhankhar visited which district of the state??
a.शिमला
b.हमीरपुर
c.ऊना
d.इनमे से कोई भी नहीं
More Pages:-
हेलो दोस्तों ,आपका हमारी वेबसाइट Himexam.com पर स्वागत है। जैसा की आपको पता है हमारी वेबसाइट Himexam.com आपको समय-समय पर सभी HP Govt Jobs & All India Govt Jobs की Notifications प्रदान करवाती है। साथ ही साथ Himachal Pradesh Exam Previous Paper और Himachal Pradesh GK ,Himachal Pradesh & National +International Current Affairs के सभी नोट्स मुफ्त उपलब्ध करवाते है। हमारी वेबसाइट के अलग अलग प्लेटफार्म पर pages & Group बने है जैसे की facebook ,Telegram और Instagram .. अगर आप हिमाचल के किसी भी पेपर की तैयारी कर रहे हो तो जल्दी से इन groups के साथ जुड़ जाएं इनके लिंक नीचे table में दिए गए है।
Join Us:-
Like Our Facebook Page | Click here |
Join Us oN Telegram | Click here |
Join Us On Instagram | Click Here |