HP Ancient History MCQ Question Answer In Hindi
||Himachal Pradesh Ancient History Question Answer In Hindi||HP Ancient History MCQ In Hindi||
1.शाम्बर राजा जो आर्य राजा दिवोदास के विरुद्ध लड़ा था, किस प्राचीन जनजाति से संबंधित था?
(A) किन्नर
(B) खस
(C) किरात
(D) दास
2. भारत के किस प्राचीन ग्रंथ में खस का वर्णन है?
(A) भागवत पुराण
(B) वायु पुराण
(C) बृहत संहिता
(D) उपरोक्त सभी
3. “औदुम्बर” (कौशिक गोत्र) किस साधू के साथ अपना संबंध जोड़ते
(A) वशिष्ठ
(B) भृगु
(C) विश्वामित्र
(D) पराशर
4. पूर्व वैदिक काल में शिवालिक घाटियों के निवासी कौन थे?
(A) किन्नर
(B) आर्य
(C) नागाजाति
(D) दस्यु
5. किस पुराण के अनुसार “जो व्यक्ति हिमालय के बारे में सोचता है बिना उसे देखे वह काशी में की गई पूजा से बड़ा फल प्राप्त करता
(A) शिव पुराण
(B) स्कन्द पुराण
(C) वायु पुराण
(D) गरुड़ पुराण
6. आर्यों के राजा दिवोदास के साथ हुए युद्ध में शाम्बर का सहायक कौन था?
(A) वर्ची
(B) सुदास
(C) अर्जुन
(D) प्रद्युम्न
7. ‘आर्य’ हिमाचल प्रदेश में किस नाम से जाने जाते हैं?
(A) भोट
(B) कोल
(C) राठी
(D) कुलिंद
8. किस धर्मग्रन्थ के अनुसार कोल, किरात, यक्ष और नाग जैसी अनार्य जनजातियाँ हिमाचल प्रदेश में आर्यों से पहले बसी हुई थी?
(A) महाभारत
(B) ऋग्वेद
(C) मनुस्मृति
(D) योग वशिष्ट
9. प्राचीन आर्य नरेश दिवोदास और शाम्बर के मध्य 40 वर्षों तक चलने वाले युद्ध में किसकी हार हुई?
(A) शक
(B) खस
(C) किरात
(D) किन्नर
10. किरात राजा व आर्य राजा के बीच 40 वर्ष तक चले युद्ध का वर्णन किस धर्म ग्रंथ में मिलता है?
(A) कठोपनिषद् में
(B) ऋग्वेद में
(C) अथर्ववेद में
(D) हितोपनिषद् में
||Himachal Pradesh Ancient History Question Answer In Hindi||HP Ancient History MCQ In Hindi||
11. ऋग्वेद में वर्णित दिवोदास और शाम्बर के बीच युद्ध कितने वर्ष तक चला?
(A) 10 वर्ष
(B) 15 वर्ष
(C) 40 वर्ष
(D) इनमें से कोई नहीं
12. आर्य राजा दिवोदास का मुख्य सलाहकार कौन था?
(A) ऋषि भारद्वाज
(B) पाणिनि
(C) कपिल मुनि
(D) मेगस्थनीज
13. महाभारत के युद्ध में कौरव पक्ष की ओर से लड़ने वाला राजा सुशर्मा हिमाचल प्रदेश के एक महत्वपूर्ण राजवंश का संस्थापक माना जाता है। यह राजवंश किस नाम से अभिज्ञात है?
(A) कटोच
(B) भनकोटिवा
(C) पठानिया
(D) कठवाल
14. महाभारत के युद्ध में काँगड़ा के किस कटोचवंशीय राजा ने कौरवों की ओर से युद्ध में भाग लिया था?
(A) जगतचन्द्र
(B) सचेन्दु
(C) गणेशचन्द्र
(D) सुशर्मचन्द्र
15. प्रदेश के अनार्य राजा शांबर का किस आर्य राजा से कई बार युद्ध हुआ?
(A) दुवेन्द्र
(B) दिवोदास
(C) सशांक
(D) पृथु
16. पांडवों ने 12 वर्ष का वनवास किस क्षेत्र में बिताया था?
(A) बिलासपुर
(B) Sirmaur
C) महासू
(D) काजा
17. कुलिंद स्थायी रूप से कहाँ निवास करते थे?
(A) काँगड़ा
(B) कुल्लू
(C) Kinnaur
(D) शिमला और सिरमौर
18. हिमाचल प्रदेश में बसने वाली दूसरी जाति कौन-सी थी?
A) किरात
(B) आर्य
(C) Mangol
(D) खासा
19. हिमाचल प्रदेश में उत्तर पश्चिम से प्रवेश करने वाली तीसरी जाति कौन-सी थी?
(A) खासा
(B) किरात
(C) मंगोल
(D) आर्य
20. हिमाचल प्रदेश के प्राचीनतम निवासी कौन थे?
(A) कोल
(B) आर्य
(C) गद्दी
(D) खासा
21. प्रसिद्ध भाषाविज्ञानी ग्रियर्सन के अनुसार हिमालयन भूभाग के प्रथम (पूर्व) परिचित ‘इण्डो-आर्यन्स’ कौन से थे?
(A). खस
(B) नागा
(C) दास
(D) किरात
22. निम्नलिखित में से कौनसी प्राचीन जनजपति अत:-हिमालयन तराइन, गंगा से चन्द्रभागा तक, गुप्तकाल तक बसी हुई मानी जाती है?
(A) दास
(B) किन्नर
(c) किरात
(D) नाग
23. बौद्ध विद्वान चन्द्रगोमी ने किस सदी के आसपास औदुम्बरों के बारे में लिखा?
(A) दूसरी सदी
(B) तीसरी सदी
(C) पाँचवी सदी
(D) सातवीं सदी
||Himachal Pradesh Ancient History Question Answer In Hindi||HP Ancient History MCQ In Hindi||
MORE:-HP GK IMPORTANT MCQ PART-1
👉Himachal Pradesh Current Affairs:- Click Here
👉CHECK OUR ONLINE STORE:- CLICK HERE
Join Our Telegram Group |