HP April 4th Week Current Affairs 2022
||HP April 4th Week Current Affairs 2022||Himachal Pradesh April 4th Week Current Affairs 2022 pdf||
Question 1:-हाल ही में भुट्टिको की आत्मा एवं सहकारिता के अग्रदूत ठाकुर वेदराम की जयंती पर राष्ट्रीय पुरस्कार सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इस समारोह में कितने विभूतियों को विभिन्न क्षेत्रों में सम्मानित किया गया ??
A.10
B. 11
C. 12
D. 13
Question 2:-हाल ही में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के नए कुलपति के रूप में कौन कार्यभार संभालेगा ??
A.प्रो. ज्योति प्रकाश
B. प्रो. दीपक शर्मा
C.प्रो. अजय प्रकाश
D.इनमे से कोई भी नहीं
Question 3:-हाल ही में किस ने हिमाचल प्रदेश पुलिस के ऑर्केस्ट्रा हार्मनी ऑफ दि पाइंस को प्रेरणा स्त्रोत पुरस्कार से सम्मानित किया??
A. जयराम ठाकुर
B. राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर
C. अनुराग ठाकुर
D. इनमे से कोई भी नहीं
Question 4:-हाल ही में प्रदूषण नियंत्रण के लिए किस राज्य ने उद्योगों के लिए ईंधन नीति लागू कर दी है??
A. हिमाचल प्रदेश
B. पंजाब
C. हरियाणा
D.उत्तराखंड
Question 5:-हाल ही में नरेंद्र राणा को रक्षा विभाग में एडीजी बनाया गया है। इनका सबंध प्रदेश के किस स्थान से है ??
A. नालागढ़
B. ऊना
C. हमीरपुर
D. शिमला
Question 6:-बैंकाक में होने वाली एशियन यूथ बीच हैंडबाल प्रतियोगिता के लिए हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर की कितनी महिला खिलाड़ियों का चयन हुआ है??
A.2
B.3
C.4
D.5
Question 7:-हाल ही में कुल्लू के बंजार ब्लॉक के तहत आने वाली कौन सी पंचायत ई-गवर्नेस में प्रदेश में अव्वल रही है??
A.कलवारी
B. जरी
C. डूगीलग
D.दनोगी
Question 8:हाल ही में किस पंचायत को दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार और चाइल्ड फ्रेंडली ग्राम पंचायत अवार्ड-2022 (सीएफजीपीए) से नवाजा गया है??
A. दड़ूही
B. हार
C. पाहलु
D. इनमे से कोई भी नहीं
Question 9:-हाल ही में शिक्षा मंत्रालय द्वारा वार्षिक उपलब्धियों के आधार पर पिछले वित्त वर्ष में 786 करोड़ के मुकाबले में इस वर्ष राज्य के लिए कितने करोड़ रुपये की बजट राशि को सैद्धांतिक स्वीकृति दी गई है??
A. 910 करोड़
B. 925 करोड़
C. 950 करोड़
D. इनमे से कोई भी नहीं
Question 10:-युवा सेवाएं एवं खेल विभाग कांगड़ा की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में हिमाचल प्रदेश के किस स्थान पर धावकों के लिए राज्य स्तरीय ओपन मैराथन 10 मई को करवाई जाएगी??
A. शिमला
B. धर्मशाला
C. हमीरपुर
D. ऊना
Question 11:-हाल ही में कांग्रेस ने किसे प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है??
A. इन्दर दत्त लखनपाल
B. प्रतिभा सिंह
C. राजेंद्र राणा
D. इनमे से कोई भी नहीं
Question 12:-कोविड महामारी के दौरान ट्रक की टक्कर से जान गवाने वाले दो पुलिस कर्मियों के परिजनों को डीजीपी संजय कुंडू ने मंगलवार को कितने लाख के चेक भेंट किए??
A. 50 लाख
B. 60 लाख
C. 70 लाख
D. इनमे से कोई भी नहीं
Question 13:-हाल ही में हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की एनुअल जनरल मीटिंग आठ मई को कौन से स्थान पर होने जा रही है??
Recently, at which place is the Annual General Meeting of Himachal Pradesh Administrative Service officers going to be held on May 8?
A.धर्मशाला
B. मंडी
C. शिमला
D. इनमे से कोई भी नहीं
Question 14:-हाल ही में नाबार्ड ने हिमाचल प्रदेश के लिए 21 सड़क एवं पुल परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान की है, जिनमें सिरमौर जिला के लिए कितनी सड़क परियोजनाएं शामिल हैं??
Recently, NABARD has approved 21 road and bridge projects for Himachal Pradesh, including how many road projects for Sirmaur district?
A.1
B. 3
C. 5
D.7
Our Products:-
||HP April 4th Week Current Affairs 2022||Himachal Pradesh April 4th Week Current Affairs 2022 pdf||
||HP April 4th Week Current Affairs 2022||Himachal Pradesh April 4th Week Current Affairs 2022 pdf||