Table of Contents
ToggleHP August 4th Week Current Affairs 2022
||HP August 4th Week Current Affairs 2022||Himachal Pradesh August 4th Week Current Affairs 2022 pdf||
Question 1:-हाल ही में हिमाचल प्रदेश राजभवन में पुलिस में महिलाओं के कौन स से राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया गया है ??||Himexam.com||
a.09वें
b.10वें
c.11वें
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 2:-हिमाचल में एशियन विकास बैंक (एडीबी) की 1,200 करोड़ रुपये की वित्तीय मदद से कितने जिलों में स्वच्छ पेयजल मिलेगा??
a.8
b.9
c.10
d.12
Question 3:-हाल ही में मोक्षधाम योजना किस राज्य में शुरू की गयी है ?||Himexam.com||
a. हिमाचल प्रदेश
b. उत्तराखंड
c. मध्य प्रदेश
d. इनमें से कोई नहीं
Question 4:-हिमाचल प्रदेश में रूस के सहयोग के साथ कौन सी महत्त्वपूर्ण पनविद्युत परियोजना अस्तित्व में आ रही है ?
(A) नाथ्पा झाकरी
(B) पार्वती
(C) कड़छम वांगटू
(D) कोल बाँध
Q.5. हाल ही में किस राज्य में जलापूर्ति में सुधार के लिए भारत ने ADB के साथ 96.3 मिलियन डॉलर के ऋण पर हस्ताक्षर किये हैं ?
a. उत्तराखंड
b. मध्य प्रदेश
c. हिमाचल प्रदेश
d. उत्तर प्रदेश
Q.6.हिमाचल प्रदेश में अक्षय ऊर्जा एकीकरण के लिए कितने करोड़ रुपये मंजूर हो गए हैं??
a.500 करोड़
b.1,000 करोड़
c.2,000 करोड़
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 7:-हिमाचल प्रदेश के कितने शिक्षक राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित किए गए हैं??
a.1
b.2
c.3{युद्धवीर टंडन, वीरेंद्र कुमार और अजय कुमार}
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 8:-हिमाचल प्रदेश लोकसेवा आयोग के नए अध्यक्ष कौन होंगे??
a.कारण शर्मा
b.रामेश्वर सिंह ठाकुर
c.दीपक शर्मा
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.9. हाल ही में किसने ‘आजादी क्वेस्ट’ ऑनलाइन शैक्षिक मोबाइल गेम लांच किया है ?||Himexam.com||
a. जयराम ठाकुर
b.जे पी नड्डा
c. अनुराग ठाकुर
d. इनमें से कोई नहीं
Question 10 :-हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने न्याय व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए कितनी कमेटियों का गठन किया है??
a.10
b.15
c.20
d. इनमें से कोई नहीं
Question 11:-हाल ही में शिमला में __________ मेगावाट क्षमता की डुगर जल विद्युत परियोजना और ________ मेगावाट क्षमता की बग्गी जल विद्युत परियोजना के निर्माण के लिए अनुबंध हस्ताक्षरित किए गए??
a.300 और 22
b.400 और 32
c.500 और 42
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 12:-हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन महिला अंडर-19 टी-20 प्रतियोगिता कब से ऊना के पेखुबेला मैदान में करवाएगी?? ||Himexam.com||
a.30 अगस्त
b.01 सितम्बर
c.02 सितम्बर
d.इनमे से कोई भी नहीं