HP Books and Authors Question Answer

HP Books and Authors Question Answer

Facebook
WhatsApp
Telegram

HP Books and Authors Question Answer:-इस पोस्ट में   Himachal Pradesh Books and Authors Question Answer in Hindi है। जो की अक्सर हिमाचल प्रदेश के पेपर में पूछी जाती है। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आए तो आगे शेयर जरूर करे। 

Read More:HP Sports Related MCQ Question Answer

HP Books and Authors MCQ Question Answer:-

 1. Lahaul Spiti -A forbidden Land In Himalayas के लेखक हैं- 
 (a) एस.सी. वाजपेयी
(b) एके. भाटिया
(c) राम राहुल
(d) पैनडोप चैटबुड 

2. Travels in the Western Himalayas के लेखक हैं- 
(a) विसेन्ट स्मिथ
(b) E.J. Rapson
(c) G.T. विग्ने
(d) M.S. Randhawa

3. “उसने कहा था” कहानी के लेखक कौन हैं?
 (a) लालचंद प्रार्थी
(b) शोभा सिंह
(c) पियुष “गुलेरी’
(d) चंद्रधर शर्मा ‘गुलेरी’ 

 4. Sanskrit Elements in Seraji के लेखक कौन हैं? 
(a) डॉ. कांशीराम
 (b) डॉ. नरेन्द्रनाथ
(c) डॉ. परमचंद कश्यप
(d) डॉ. खुशीराम 

5.The Range of The Punjab के लेखक कौन हैं?
(a) मूरक्रापट
(b) लेपल ग्रिफिन
(c) किग्ले
(d) लतीफ 

 6.1986 में हिन्दी साहित्य के लिए प्रथम चंद्रधर शर्मा ‘गुलेरी’ पुरस्कार किसे प्रदान किया गया था? 
 (a) सांगा पाण्डेय
(b) राजेश अग्रवाल
(c) श्री केशव
(d) विकास गुप्ता 

 7.“लाजो’ नामक पुस्तक किसने लिखी थी? 
 (a) शाँता कुमार
(b) एम. आर, ठाकुर
 (c) अक्षर सिंह
(d) एम. एस. रंधावा
 
8.निर्मल  वर्मा की निम्नाँकेत कांतियों में से कौन-सी कृति यात्रा वृतान्त है?
(a)अन्तिम अरण्य 
(b) चीड़ों पर चाँदनी
 (c) पत्थर और बहता पानी
(d) धुन्ध में उठती धुन 

 9.हिमाचल भूत, वर्तमान और भविष्य के लेखक कौन हैं? 
 (a) मियाँ गेवर्धन सिंह
(b) शाँता कमार 
 (c)  देवराज शर्मा
 (2) ठाकुर सेन नेगी

10. “H.P. क्षेत्रफल व भाषाएँ”! निम्न के द्वारा  लिखी गईं हैं-
(a) शाता कुमार
 (b) डा. वाई.एस. परमार
(c) हरीराम जास्ता
(d) इनमें से कोई नहीं 

 11.’हिस्टीी ऑफ पंजाब हिल स्टेट्स’ पुस्तक किसने लिखी है?
(a) विक्रम कायस्थ 
 (b). राहुल सांकृत्यायन
(c) एल.सी: प्रार्थी
(d) जे. हचिन्सन 

12.प्रसिद्ध उपन्यासकार यशपाल किस जिले से संबंधित हैँ 
 (a) काँगड़ा
(b) बिलासपुर
(c) हमीरपुर
 (d) मण्डी 
 

13. The Himalayan District of Kullu,Lahaul and Spiti के लेखक हैं?
(a) A.F.P Harcourt
(b)P.Chatwode
(c) G.Compbell
(d) R.M. Barnier


14. किस प्रसिद्ध लेखक ने पर्वतीय क्षेत्र में खस गणराज्यों और मैदानी क्षेत्र के आर्य राजतंत्रों के बीच सम्पर्क का अपनी पुस्तकों में वर्णन किया है?
(a) चाणक्य
(b) चरंक
(c) पाणिनि
(d) व्यास

15. बिलासपुर राज्य के दरबारी कवि जिन्होंने ”शशि वंश विनोद” लिखी ‘ है उनका क्या नाम है? .
(a) मानिक चंद
(b) गणेश सिंह
(c) कन्हैया लाल शर्मा
(d) शक्ति सिंह चंदेल

 16. “सुदर्शन चक्र पत्रिका” का 1938-40 ईसबीं के आस-पास हिमाचल मूल के किस व्यक्ति ने संपादन किया?
(a) यशपाल
(b) सुदर्शन
(c) इद्रपाल
(d) पंडित अमरनाथ 

17. कल्हण की राजतरंगिनी का अंग्रेजी अनुवाद निम्नलिखित में से किसने किया? 
 (a) सर अलेक्जेंडर का
(b) सर अरुल स्टेन
(c) जोनराज
(d) सिरिवारा

18, “Catalogue of the Bhuri Singh Museum Chamba” के , लेखक कौन हैं? 
(a) J.B. Lyall
 (b) C.F. Massy
(c) G.T. Vigne
 (d) J.ph.Vogel

 
19. Himalyan Dreamland Journey to Kinnerlok के लेखक हैं? 
 (a) बंशी राम शर्मा
(b) एस.एस. नेगी
 (c) एमएस. रधावा
(d) K.Maitra

 20.हिमालयन पिलग्रीमेज” के लेखक हैं-
(a) बी.एन. दतार
(b) एम.एन. दत्ता
(c) एम.एस. रंधावा
(d) एस.एल. नागर 

21.The Antiquties of Kangra के लेखक हैं- 
 (a) दलीप के. चक्रवर्ती
(b) आर.एम. बर्नियर
 (c) एस.सी. वाजपेयी
 (d). जी.सी. बानर्स

22.Temples and Legends of Himachal Pradesh के लेखक हैं?
 (a) J.B. Lyall
 (b) C.F. Massy
(c) G.T. Vigne
 (d)P.C. Roy Chaudhary

 23.किसने अपनी पुस्तक “वैदिक भारत”” में यह लिखा की पहाड़ों कौ आदिम लोगों में ज्यादा द्रविड़ तत्व मौजूद हैं?
 (a) विसेन्ट स्मिथ
(b) E.J. Rapson
(c) G.T. विग्ने
(d) W.crooks

24.Polyandry in The Himalayas के लेखक कौन हैं? 
 (a) – मूरक्राफ्ट
(b) Y.S.परमार
(c) O.C. हाण्डा
(d) राहुल साँकृत्यायन

25.  “’हिमालयन पोलिएण्ड्री”” के लेखक हैं- 
 (a) देवराज शर्मा
(b) राम राहुल
(c) डी.एन. मजुमदार
(d) शाँता कुमार 

 26.“धरती है बलिदान की’ के लेखक कौन हैं? 
 (a) लालचंद प्रार्थी
(b) राहुल सांकृत्यायन
(c) मियाँ गोवर्धन सिंह
(d) शाँता कुमार

27.पब्वर-इतिहास व संस्कृति’ नामक पुस्तक किसने लिखी है? 
 (a) देवराज शर्मा
(b) डॉ. कर्म सिंह
(c) रमेश चौहान
(d) जया चौहान

28.खेतों  के के वैज्ञानिक’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) मुग़री शर्मा
(b) डॉ. महेंद्र मधुप
(c) हरिमन शर्मा
(d) एस.आर. हरनोट

29. हिमालयाज : द अबोड ऑफ लाइट के लेखक कौन हैं? 
 (a) नोराह रिचर्ड
(b) निकोलस रोरिक
(c) सरदार शोभा सिंह
(d) अमृता शेरगिल

30.न्यायमूर्ति मेहर चन्द महाजन की आत्मकथा का शीर्षक क्या है?
(a) लुकिंग बैक
(b) लुकिंग बिहाइण्ड
(c) लुकिंग पास्‍्ट
(d) लुकिंग विदिन

31.अर्की की ग़ोरखा विजय’ के लेखक कौन हैं? 
 (a) मनमोहन सिंह
(b) सी.एल॑ दत्ता
(c) आर.एल. हाण्डा
(d) यूएस. परमार 

 32. Numismatic history of himachal pradesh के लेखक कौन हैं? 
 (a) ओ.सी. हाण्डा
(b) एम.एस. गिल
(c) एस.एस. नेगी
(d) पी.एल. गुप्ता 

 33.Of Mountains and men के लेखक हैं-
(a) जी.डी. खोसला
(b) के. मैत्रा 
 (c) के.एल. जोशी
(d) एच.के. मिट्‌टू 

 34. “उसने कहा था” कहानी के लेखक हैं-
(a) यशपाल
(b) चंद्रधर शर्मा ‘गुलेरी’
(c) सुरेशचंद्र 
 (d) सूर्यकाँत निराला. 

 35. तारीख ए रियासत सिस्मौर नामक पुस्तक के लेखक हैं- 
 (a) इनायत खान
(b) आक्टरलोनी
(c) कवर रंजौर सिंह .
(d) ताराचंद

36. कुल्लू एण्ड लाहौल के लेखक कौन हैं-. 
 (a) सी.जी. ब्रूस
(b) ई.जे. बकक
 (c) आर.एम. बर्नियर
(d) डब्ल्यू., जी. आरचर 

37. ‘शिमला : अतीत और वर्तमान’ के लेखक हैं-
 (a) जॉन सी. ओमान
(b) नॉर्थ क्रुक
(c) वाल. सी. प्रिन्सप
(d) एडवर्ड जे. बक

 38. निम्न पुस्तकों में से किसमें, कालिदास ने ‘ किननरों’ का वर्णन किया है? 
 (a) कुमारसंभव
(b) अभिज्ञानशाकुंतलम्‌
(c) मेघदूत
(d) रघुवंशम्‌ 

 39. ‘हिस्ट्री ऑफ मण्डी स्टेट’ पुस्तक के लेखक हैं.
(a) ए. के. रंधावा
(b) ए. के. कौशल
(c) पी. सी. धूमल
(d) मनमोहन सिंह 

 40.जुब्बल के किस दरबारी कवि ने “ललित काव्यम्‌’ लिखा? 
 (a) गणेश सिंह
(b) डॉ. बंशीराम शर्मा
(c) कन्हैया लाल शर्मा
(d) डॉ. कांशीराम

41.Polyandary in Himalayas के लेखक हैं- है 
 (a) मियाँ गोवर्धन सिंह
(b) एम. एस, अहलूवालिया
(c) शाँता कुमार
(d) डॉ, वाई, एस, परमार 

 42.सन्‌ 1983 में प्रथम “पहाड़ी कविता पुरस्कार’ किसे मिला था?
(a) डॉ. विर्याम सिंह
(b) श्री केशव
(c) टी. एस. नेगी
(d) धर्मपाल 
 
 43.सन्‌ 1983 में प्रथम वाई. एस, परमार साहित्य पुरस्कार’ किसे मिला?
(a) मियाँ गोवर्धन सिंह
(b) श्री केशव
(c) विर्याम सिंह
(d) रंजीर सिंह 

 44. 1989 ई.’में प्रथम पहांडी गाँधी बाबा कांशीराम पुरस्कार किसे मिला?
(a) श्री केशव
(b) श्री जयदेव किरण
(c) श्री श्याम चौधरी
(d) यशपाल 

45. ‘हिमालयन आर्ट! पुस्तक के लेखक कौन हैं? ..
(a) वो. एन. गोस्वामी
(b) एम. एस. रंधावा
(c) डब्ल्यू सी. अर्चर
(d) जे. सी. फ्रैंक 

 46. “हिमालयन सर्किट’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) एम.एस. रंधावा
 (b) बी.एन. गोस्वामी
(c) जी.डी. खोसला
(d) एम.एल. मिश्रा 

 47. “प्राचीन हिमालय” किसने लिखी? 
 (a) एल.सी. प्रार्थी
 (b) बाई.एस.: परमार
(c) एल.पी. पाण्डे
(d) एस.एन. जोशी 

 48. इंडियन पेंटिंग फ्राम द॑ पंजाब हिल के लेखक कौन हैं?
(a) डब्ल्यू, जी. अर्चर
(b) मुल्कराज आनंद
(c) मनमोहन
(d) रंजौर सिंह

49. “हिमालयन पिलग्रिमेज” के लेखक कौन थे? 
(a) सागर शर्मा
(b) जी.डी. खोसला
(c) सम राहुल
(d) बी. एन. दत्तार 

 50. शिमला की किस पहाड़ी रियासत के दरबारी कवि शर्शि वंश विनोद क॑ लेखक हैं? . 
 (a) जुब्बल 
(b) नूरपुर
(c) गुलेर
(d) बिलासपुर 

 51. ‘मुक्तसर तारीख-ए-रियासत चम्बा’ पुस्तक किसने लिखी है?
(a) रंजौर सिंह
(b) गरीब खान
(c) श्री केशव.
(d) जयदेव किरण

52. “किन्नर देश”” किसकी रचना है?
(a) राहुल साँकृत्यायन
(b) यशपाल
(c) ई. ए. चौहान.
(d) बंशीराम शर्मा 

 53. काँगड़ा पेंटिंग्स” पुस्तक किसने लिखी है?
 (a) सरदार शोभा सिंह
(b) एम. एस, रधावा
(c) निकोलस रोरिक
(d) किशोरीलाल वैद्य |

54, “Bilaspur -Past ,Present and Future” पुस्तक के लेखक है…
(a) जे, रुचिन्सन
(b) एस.एस. गाँधी
(c) आनदचन्द
(d) एमएस. गिल

55, किस साहित्यिक कृति के लिए डॉ. सुशील कुमार फुल्ल को हिमाचल प्रदेश के सर्वोच्च साहित्यिक सम्मान से सम्मानित किया गया? ।
(a) फूलों की छाया
(b) मिट्टी की गंध
(c) हारे हुए लोग
 (d) खुलती हुई पांख

56. किस साहित्यकार का निबंध संग्रह ‘बूंद सम्रानी समुद्र” शीर्षक से प्रकाशित हुआ है? 
 (a) रत्न सिंह
(b) प्रेम पखरोलबी
(c) पीयूष गुलेरी
(d) राजीव कुमार त्रिगर्ती

57. “दर्द घमोटवी’ नाम से कौन-से साहित्यकार जाने जाते हैं?
(a) हरनामदास डोगरा
(b) देशराज डोगरा
(c) रामदयाल नीरज
 (d) हरिकृष्ण मिट्‌टू 

 58. “अन्तिम अरण्य’ और शताब्दी के ढलते वर्षों में” किस हिमाचली  लेखक की रचनाएँ हैं?
(a) हरनामदास डोगरा

(b)निर्मल वर्मा
(c) रामदयाल नीरज

 (d) हरिकृष्ण मिट्‌टू 

59. डॉ. पीयूष गुलेरी की पुरस्कृत रचना ‘छौंटे’ क्या है? 
 (a) उपन्यास
(b) नाटक (ड्रामा)
(c) कविता
(d) निबन्ध 

 60. ‘एबोड ऑफ गॉड’ के लेखक कौन हैं? 
 (a) बी.एन. दातार
(b) राम राहुल
(c) ऐण्ड्रयू विल्सन
(d) विलियम 

 61. “कंट्री लाइफ’ पुस्तक से किसका  नाम जुड़ा हुआ है? 
(a)अमृत  शेरगिल
(b) सरदार शोभा सिंह
 (c) नोराह  रिचर्ड
(d) खुशवंत सिंह 
 

62. Antiquities of Chamba के लेखक कौन हैं? 
(a) J.B. Lyall
 (b) C.F. Massy
(c) G.T. Vigne
 (d) J.ph.Vogel

63. ‘स्वास्थ्य का अनमोल मार्ग-प्राकृतिक चिकित्सा’ के लेखक कौन हैं?
(a) स्वामी रामदेव
(b) आचार्य बालकृष्ण
(c) आचार्य देवब्रत
 (d) श्री श्री रविशंकर 

64. कुल्लू ; द एण्ड ऑफ हेविटेबल वर्ल्ड’ के लेखक कौन हैं?
(a) E.K. Buck
(b) R.M. Burnier
(c)P.chetwood
(d)P. Ecostate

65. हिमाचल मूल को किस व्यक्त ने 1938 में ‘विप्लच पत्रिका’ का सम्पादन किया?
 (a) विष्लब ठाकुर
(b) सरला शर्मा
(c) यशपाल
(d) इन्द्रपाल 

 66. “तवारिख जुब्बल, कोहिस्तान, शिमला’ के लेखक कौन हैं?
(a) रणजोर सिंह
(b) गणेश सिंह बेदी
(c) भगवान दास
(d) अच्छर सिंह 

 67. Caste and kinship in kangra के लेखक कौन हैं??
(a) E.K. Buck
(b) R.M. Burnier
(c)P.chetwood
(d)J.P. Parry

 68.Cultural Heritage of The Himalayas” के लेखक हैं-? 

(a) J.B. Lyall
 (b) C.F. Massy
(c) G.T. Vigne
 (d) K.L. Vaid 

More Pages:-

HP GKPrevious PaperHP GK ONE LINERHP CURRENT AFFAIRS
HP DISTRICT WISE GKHP Govt JobsAll India JobsHP GK One liner

हेलो दोस्तों ,आपका हमारी वेबसाइट Himexam.com पर स्वागत है। जैसा की आपको पता है हमारी वेबसाइट Himexam.com  आपको समय-समय पर सभी HP Govt Jobs & All India Govt Jobs की Notifications प्रदान करवाती है। साथ ही साथ Himachal Pradesh Exam Previous Paper और Himachal Pradesh GK ,Himachal Pradesh & National +International Current Affairs  के सभी नोट्स मुफ्त उपलब्ध करवाते है। हमारी वेबसाइट के अलग अलग प्लेटफार्म पर pages & Group बने है जैसे की facebook ,Telegram और Instagram .. अगर आप हिमाचल के किसी भी पेपर की तैयारी कर रहे हो तो जल्दी से इन groups के साथ जुड़ जाएं इनके लिंक नीचे table में दिए गए है। 

Join Us:-

Like Our Facebook PageClick here
Join Us oN TelegramClick here
Join Us On InstagramClick Here

1000 HP GK MCQ QUESTION
Sorry this site disable right click
Sorry this site disable selection
Sorry this site is not allow cut.
Sorry this site is not allow copy.
Sorry this site is not allow paste.
Sorry this site is not allow to inspect element.
Sorry this site is not allow to view source.