HP Caste System MCQ Question Answer In Hindi

Facebook
WhatsApp
Telegram

HP Caste System MCQ Question Answer In Hindi

||HP Caste System MCQ Question Answer In Hindi||Himachal Pradesh Caste System MCQ Question Answer In Hindi||Caste Syetem In HP ||


1.तूरी जाति के लोगों का मुख्य व्यवसाय क्या है?

(A) कृषि

(B) टोकरी बनाना

(C) बुनाई करना

(D) गाना आर नृत्य करना


2. निम्नलिखित में से कौन-सी उपजाति मृतकों का क्रियाकर्म करके उनके नाम पर दान स्वीकार करती है?

(A) भाट

(B) खटिक

(C) अचार्ज

(D) तूरी


3. काँगड़ा में दो मुख्य खेती करने वाली जातियाँ हैं, उनमें से एक है  “घिरथ”। दूसरी कौन-सी है। 

(A) ब्राह्मण

(B) राठी

(C) मियाँ

(D) कपूर


4. सीपी जाति का क्या पेशा है?

(A) बुनाई

(B) चमड़े का काम

(C) धातु शिल्प

(D) बांस का काम


5. शिमला जिले के कुछ भागों में कालटा, तेगटा, गांगटा और झारटा  आदि उपनाम किस आधार पर रखे जाते हैं?

(A) गाँव के नाम पर

(B) वंशज के (मुखिया के) नाम पर

(C) परिवार के पेशे के नाम पर

(D) जन्म के महीने या दिन के नाम पर


6. तूरी क्या है

(A) ब्राह्मण

(B) मजदूरी पत्थर तोड़ने वाले

(C) रस्सी और टोकरी बनाने वाले

(D) SC जो संगीत और नृत्य में अपनी आजीविका कमाते हैं


7. काँगड़ा क्षेत्र के घिरथ कौन हैं?

(A) गड़रिये

(B) बुनकर

(C) कृषक

(D) व्यापारी


8. निम्नलिखित में से किस जाति को पिछड़ा घोषित किया गया है?

(A) भट्ट

(B) मेहरा

(C) हस्सी

(D) उपरोक्त सभी


9. ‘लवाणा’ किस क्षेत्र की एक व्यावसायिक उप-जाति है?

(A) सिरमौर

(B) शिमला

(C) सोलन

(D) काँगड़ा


10. ‘चोमांग’, ‘दोमांग’ जाति किस जिले में केंद्रित है?

(A) लाहौल-स्पीति

(B) किन्नौर

(C) चम्बा

(D) कुल्लू


11. ‘आर्य’ हिमाचल प्रदेश में किस नाम से जाने जाते हैं?

(A) भोट

(B) कोली

(C) गिरथ

(D) कुलिंद


12. ‘गिरथ’ (कृषक जनजाति) हिमाचल प्रदेश के किस क्षेत्र में पाए जाते हैं?

(A) कुल्लू घाटी

(B) काँगड़ा घाटी

(C) बस्पा घाटी

(D) रावी घाटी


13. हिमाचल प्रदेश में ‘सूद’ जाति किस जिले में बहुमत में हैं?

(A) शिमला

 (B) मण्डी

(C) काँगड़ा

(D) चम्बा


14. हिमाचल प्रदेश में कौन-सा जाति समूह अधिक मात्रा में है?

(A) राजपूत

(B) वैश्य

(C) ब्राह्मण

(D) अनुसूचित जाति


15. किन्नौर जिले में ‘लोहार’ व ‘बढ़ई’ किस नाम से जाने जाते हैं?

(A) कराल

(B) चनाल

(C) डंगवाल

(D) खंडासी


16. औदुम्बर जाति के लोग (काँगड़ा) किस ऋषि के वंशज माने जाते हैं?

(A) वाल्मीकि

(B) वशिष्ठ

(C) विश्वामित्र

(D) परशुराम


17. कौन-सा राजपूत गोत्र जम्मू क्षेत्र में संबंध नहीं रखता है?

(A) पटियाल

(B) पठानिया

(C) जसवाल

(D) मनकोटिया


18. कौन-सा वर्ग व्यापारी जाति से संबंध नहीं रखता है?

(A) जरियाल

(B) सूद

(C) हाण्डा

(D) कराड़


19. गलत जोड़े को चुनिए

(A) डंडवाल-दत्तारपुर

(B) चन्देल-कहलूर

(C) सिसौदिया-थरोच

(D) भट्टी-जुब्बल 


20. न्यायमूर्ति टेकचन्द्र ने किस समुदाय का उसके सेवाभाव, मान मर्यादा और कर्त्तव्य बोध की अनुभूति के लिए उल्लेख किया है?

(A) घिरथ

(B) सूद

(C) गद्दी

(D) तरखाण


21. निम्नलिखित में कौनसा हि.प्र. में अनुसूचित जन-जाति से सम्बन्ध रखता है?

(A) लाम्बा

(B) पासी

(C)खटीक

(D) सांसी


||HP Caste System MCQ Question Answer In Hindi||Himachal Pradesh Caste System MCQ Question Answer In Hindi||Caste Syetem In HP ||




                                    Join Our Telegram Group

1000 HP GK MCQ QUESTION
Sorry this site disable right click
Sorry this site disable selection
Sorry this site is not allow cut.
Sorry this site is not allow copy.
Sorry this site is not allow paste.
Sorry this site is not allow to inspect element.
Sorry this site is not allow to view source.
error: Content is protected !!