HP Current Affairs 25 March 2022
||HP Current Affairs 25 March 2022||Himachal Pradesh Current Affairs 25 March 2022||Himachal Current Affairs 25 March 2022||
👉January 2021 To December 2021 Current Affairs PDF
Question 1:-काँगड़ा के कंदरोड़ी में न्यूट्रास्युटिकल इकाई स्थापित करने के लिए मेफ्रो ऑर्गेनिक लिमिडेट ने हाल ही में कितने करोड़ रुपये का निवेश संबंधी समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया है??
A.50 करोड़ रुपये
B. 70 करोड़ रुपये
C. 90 करोड़ रुपये
D. 100 करोड़ रुपये
Explanation:-कंदरोड़ी औद्योगिक क्षेत्र हिमाचल और पंजाब की सीमा पर स्थित है। हिमाचल प्रदेश के कंदरोड़ी औद्योगिक क्षेत्र को हिमाचल के अगले फार्मास्युटिकल हब के रूप में चिह्नित किया गया है। कंदरोड़ी काँगड़ा जिले में स्थित है।
Question 2:-भारत का पहला साई नेशनल सेंटर आफ एक्सीलेंस फार माउंटेन टेरेन बाइकिंग और साइकिल मोटोक्रास पसंदीदा (बीएमएक्स ) कहाँ पर स्थापित किया जाएगा।
A.शिमला
B. सोलन
C. किन्नौर
D. काँगड़ा
Explanation:-युवा सेवा एवं खेल मंत्रालय प्रदेश सरकार के युवा सेवा और खेल विभाग के सहयोग से माउंटेन टेरेन बाइकिंग में खिलाड़ियों तैयारियों को प्रशिक्षित करने के लिए भारत का पहला राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र बनाने के लिए तैयार है। शिमला में साइकिल मोटोक्रास ट्रैक भारतीय साइकिलिस्ट को प्रशिक्षण विश्वस्तरीय प्रशिक्षण सुविधाएं प्रदान करने के लिए इसकी स्थापना की जा रही है। समुद्र तल से 2000 मीटर की प्रशिक्षण ऊंचाई पर इस केंद्र में विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचा, एक अत्याधुनिक खेल विज्ञान उच्च प्रदर्शन केंद्र, ओलिंपिक स्तरीय ट्रैक और कोच होंगे
Question 3:-क्षय रोग उन्मूलन की दिशा में किए गए प्रयासों के लिए हिमाचल को देश के बड़े राज्यों की श्रेणी में कौन सा पुरस्कार दिया गया??
A.1
B. 2
C. 3
D. 4
Explanation:-क्षय रोग उन्मूलन उन्मूलन की दिशा में किए गए प्रयासों के लिए हिमाचल को देश के बड़े राज्यों की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार दिया गया। यह पुरस्कार नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हिमाचल के मिशन निदेशक व क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम अधिकारी डा. गोपाल बैरी को दिया। इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री डा. भारती पवार भी मौजूद रहीं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से हिमाचल को सर्वश्रेष्ठ क्षय रोग उन्मूलन में प्रथम आंका गया है।
New Test Series
👉HPSSC Hamirpur JOA (IT) Post Code-939 Test Series 2022(Start-14 Feb 2022)
👉HPSSC Hamirpur Staff Nurse Post Code-933 Test Series 2022(Start-15 Feb 2022)
Our Products:-
||HP Current Affairs 25 March 2022||Himachal Pradesh Current Affairs 25 March 2022||Himachal Current Affairs 25 March 2022||