HP Current Affairs December 2nd Week 2023 In Hindi/English:-Hello Readers,We are here for you to provide the important HP Current Affairs December 2nd week 2023 , which have unique updates of Latest Current Affairs 2023 events from all newspapers such as Amar Ujala,Punjab Kesari,The Tribune and all Govt websites.
Read More:- National + International Current Affairs December 2nd week 2023
Q.1.हाल ही में राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्ट-अप योजना के प्रथम चरण की शुरूआत के तहत ई-टैक्सी की खरीद पर कितने प्रतिशत सब्सिडी प्रदान की जा रही है??
A.20
B.30
C.40
D.50
Q.2. हाल ही में किस यूनिवर्सिटी को ग्रीन यूनिवर्सिटी पुरस्कार प्रदान किया गया है??
A.HPU
B.SPU
C.IIT Mandi
D.HPCU
3. हिमाचल में जाइका परियोजना किस देश के सहयोग से चलाई जा रही है ?
A.चीन
B . रूस
C. ऑस्ट्रेलिया
D.जापान
4. पौंग बांध जलाशय क्षेत्र कुल कितने हेक्टेयर में फैला हुआ है?
A.24529
B.32456
C.14575
D.27890
5. हिमाचल प्रदेश उपोष्ण कटिबंधीय बागबानी सिंचाई व मूल्यसंवर्द्धन (एच पी शिवा) परियोजना 2023-28 कितने जिलों में शुरू की गई है?
A.5
B.6
C.7
D.8
Q.6.हाल ही में हिमाचल प्रदेश को किस स्थान के लिए सर्वश्रेष्ठ साहसिक पर्यटक गंतव्य स्वर्ण श्रेणी में पुरस्कार मिला है ??
a.बीड़-बिलिंग
b.रोहड़ू
c.बंगाणा
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.7. .हाल ही में हिमाचल प्रदेश को किस स्थान के लिए सर्वश्रेष्ठ इको-पर्यटन गंतव्य स्वर्ण श्रेणी में पुरस्कार मिला है ??
a.शिमला
b.हमीरपुर
c.स्पीति
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.8. हाल ही में प्रदेश में राष्ट्रीय लोक अदालत में 09 दिसंबर 2023 को कितने मामलों का निपटारा किया गया है?||Recently, how many cases have been disposed of in the National Lok Adalat in the state on 09 December 2023?
a.35583
b.36583
c.37583
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.9.हाल ही में किस जिले की मीना चंदेल को फ्लोरीक्लचर में बेहतर कार्य के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है??||Recently Meena Chandel of which district has received the National Award for her better work in floriculture??
a.बिलासपुर
b.हमीरपुर
c.काँगड़ा
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.10.हिमाचल में वर्ष 2023 में सडक़ हादसों में कितनी फीसदी मृत्यु दर घटी है ??||How much percent has the death rate in road accidents decreased in Himachal in the year 2023??
a.15
b.18
c.19
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.11. जाइका वानिकी परियोजना को अब भारत का कौन सा पड़ोसी देश भी फॉलो करेगा??||Now which neighboring country of India will also follow JICA forestry project??
a.श्रीलंका
b.पाकिस्तान
c.बांग्लादेश
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.12. हाल ही में प्रदेश कांग्रेस सरकार के एक साल के कार्यकाल के पूरा होने पर व्यवस्था परिवर्तन का एक साल कार्यक्रम का आयोजन कहाँ किया गया था ??||Where was the program ‘One Year of System Change’ organized recently on the completion of one year tenure of the state Congress government??
a.धर्मशाला
b.शिमला
c.मंडी
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.13.हाल ही में किसने सोलन जिले के नौणी स्थित डॉ. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय के 12वें दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता की है ??||.Who has recently presided over the 12th convocation of Dr. Yashwant Singh Parmar Horticulture and Forestry University located at Nauni in Solan district??
a.शिव प्रताप शुक्ल
b.मुकेश अग्निहोत्री
c.सुखविंदर सिंह सुखु
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.14.हाल ही में किस ने आउटलुक बिजनेस पत्रिका की प्रतिष्ठित ‘चेंजमेकर्स आफ द ईयर-2023’ की सूची में स्थान अर्जित किया है??||.Who has recently earned a place in Outlook Business magazine’s prestigious ‘Changemakers of the Year-2023’ list??
a.अनुराग ठाकुर
b.मुकेश अग्निहोत्री
c.सुखविंदर सिंह सुखु
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.15.हाल ही में किस राज्य सरकार ने प्री-प्राइमरी कक्षाओं के लिए ‘पहली शिक्षक मां’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया है ??||Recently which state government has launched the ‘Pehli Shikshak Maa’ program for pre-primary classes??
a.पंजाब
b.हिमाचल प्रदेश
c.उत्तराखंड
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.16.राजकीय कॉलेज धर्मशाला में एचपीयू की 46वीं एथलेटिक मीट के दौरान किस महाविद्यालय की कुसुम ने सौ मीटर दौड़ को 11.55 सेकंड में पूरा कर नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है ??||During the 46th Athletic Meet of HPU at Government College Dharamshala, Kusum of which college has made a new record by completing the 100 meter race in 11.55 seconds??
a.राजकीय महाविद्यालय शिमला
b.राजकीय महाविद्यालय मंडी
c.राजकीय महाविद्यालय चम्बा
d.इनमे से कोई भी नहीं
More Pages:-
हेलो दोस्तों ,आपका हमारी वेबसाइट Himexam.com पर स्वागत है। जैसा की आपको पता है हमारी वेबसाइट Himexam.com आपको समय-समय पर सभी HP Govt Jobs & All India Govt Jobs की Notifications प्रदान करवाती है। साथ ही साथ Himachal Pradesh Exam Previous Paper और Himachal Pradesh GK ,Himachal Pradesh & National +International Current Affairs के सभी नोट्स मुफ्त उपलब्ध करवाते है। हमारी वेबसाइट के अलग अलग प्लेटफार्म पर pages & Group बने है जैसे की facebook ,Telegram और Instagram .. अगर आप हिमाचल के किसी भी पेपर की तैयारी कर रहे हो तो जल्दी से इन groups के साथ जुड़ जाएं इनके लिंक नीचे table में दिए गए है।
Join Us:-
Like Our Facebook Page | Click here |
Join Us oN Telegram | Click here |
Join Us On Instagram | Click Here |