Table of Contents
ToggleHP Current Affairs February 1st Week 2023
|| HP Current Affairs February 1st Week 2023|| Himachal Pradesh Current Affairs February 1st Week 2023 PDF||
Question 1:-हाल ही में एनक्यूएएस प्रामाणिकता वाला हिमाचल का पहला संस्थान कौन बना है ??
a.धर्मशाला अस्पताल
b.ऊना अस्पताल
c.हमीरपुर अस्पताल
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 2:-हाल ही में सरकार द्वारा जारी एक स्वास्थ्य प्रबंधन सूचना प्रणाली (एचएमआईएस) रिपोर्ट के अनुसार जन्म के समय लिंग अनुपात: में हिमाचल क्षेत्र में कौन से स्थान पर है?
a.1
b.2
c.3
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 3:-हाल ही में किस को राज्य सरकार का विधि सचिव लगाया गया है??
a.शरद कुमार लगवाल
b.दीपक कुमार लगवाल
c.सचिन कुमार लगवाल
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 4:-हाल ही में किस को हाईकोर्ट में ओएसडी के पद पर तैनाती दी गई है??
a.उदय भानू सिंह
b.परताप भानू सिंह
c.चिराग भानू सिंह
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 5:-हाल ही में किस राज्य ने मानवीय संवेदनाओं को अधिमान देते हुए अनाथ आश्रम में रहने की आयु 26 वर्ष से बढ़ाकर 27 वर्ष करने का निर्णय लिया है ??
a.पंजाब
b.हिमाचल प्रदेश
c.हरियाणा
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 6:-हिमाचल सरकार ने किस साल तक प्रदेश को हरित राज्य घोषित करने का लक्ष्य रखा है??
a.2023
b.2024
c.2025
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 7:-पांचवीं राष्ट्रीय मास्टर गेम्स में हिमाचल प्रदेश के किस जिले के राजेंद्र शर्मा ने हिमाचल को शॉटपुट (गोला फेंक) में स्वर्ण और 100 मीटर दौड़ में रजत पदक दिलाया है ??
a.सिरमौर
b.शिमला
c.काँगड़ा
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 8:-हाल ही में यूनेस्को की ओर से विश्व धरोहर घोषित कालका-शिमला रेलवे खंड पर हाइड्रोजन ट्रेन चलाने के लिए किन स्टेशनों को हाइड्रोजन ईंधन स्टेशन के तौर पर विकसित किया जाएगा??
a.कालका
b.शिमला
c.बड़ोग
d.ऊपर दिए गए सभी
Question 9:-हाल ही में संजय करोल को सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। इनका सबंध प्रदेश के किस जिले से है ??
a.ऊना
b.हमीरपुर
c.काँगड़ा
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 10:-हाल ही में मोदी सरकार ने केंद्रीय बजट में हिमाचल प्रदेश के लिए कितने करोड़ रुपए का प्रावधान किया है??
a.1772
b.2772
c.3772
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 11:-हाल ही में हिमाचल प्रदेश में पहली बार गोबिंद सागर झील में हर साल आने वाले विदेशी मेहमानों की गिनती और प्रजातियों की पहचान के लिए सर्वेक्षण किया जाएगा। यह सर्वे वन विभाग के सहयोग से कौन एजैंसियां करेंगी??
a.वैटलैंडस इंटरनेशनल साउथ एशिया
b.बांबे नेचुरल हिस्ट्री सोसाईटी
c.A और B दोनों
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 12:-हाल ही में हिमाचल प्रदेश में सबसे बड़ा चिडिय़ाघर बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। किस जिला के बनखंडी में यह चिडिय़ाघर बनने जा रहा है??
a.हमीरपुर
b.मंडी
c.काँगड़ा
d.इनमे से कोई भी नहीं
Join Our Telegram Group :- Himexam