Table of Contents
ToggleHP Current Affairs January 2022
||HP january Month Current Affairs 2022||Himachal Pradesh Current Affairs January 2022 pdf||
Question 1:-हिमाचल का पहला ऑटो व एंसीलरी पार्क कहाँ स्थापित किया जाएगा???
Where will the first auto and ancillary park of Himachal be established???
A. हमीरपुर
B. काँगड़ा
C. ऊना
D. बद्दी के मलकुमाजरा में
Question 2:-कांगड़ा के बाद अब 2022 में कहाँ पर वार मेमोरियल बनेगा ??
After Kangra, where will the War Memorial be built in 2022??
A. हमीरपुर
B. चम्बा
C. ऊना
D. बद्दी
Question 3 :- प्रदेश में 2020 में 2427 में से कितने कैदियों ने वोकेशनल ट्रेनिंग ली है ??
How many prisoners out of 2427 have taken vocational training in the state in 2020??
A. 280
B. 281
C. 283
D. 285
Question 4:-हाल ही में प्रदेश का पहला वर्चुअल ट्रैफिक कोर्ट कहाँ पर खुला है ??
Where has the state’s first virtual traffic court opened recently??
A. शिमला
B. चम्बा
C. ऊना
D. बद्दी
Question 5:-हाल ही में पीएम किसान निधि की दसवीं किस्त जारी की गयी है। इससे प्रदेश के कितने लाख किसान लाभान्वित होंगे ??
A. 7.68 लाख
B. 8.68 लाख
C. 9.68 लाख
D. इनमे से कोई भी नहीं
Question 6:-हाल ‘ही में ज्वालामुखी में अंडर-16 तथा अंडर-20 (ओपन व गल्र्स) चैस प्रतियोगिता में अंडर-16 गल्र्स शतरंज स्पर्धा में कौन स्टेट चैंपियन रहा है ??
A. शिखा ठाकुर
B. पलक ठाकुर
C. दीपिका ठाकुर
D. इनमे से कोई भी नहीं
👉HP CURRENT AFFAIRS JANUARY 2021 TO DECEMBER 2021 PDF
Question 7:- हाल ही में राजस्थान के भीलवाड़ा में चल रही 12वीं सीनियर और 11वीं जूनियर वर्ग राष्ट्रीय ड्राप रोबॉल स्पर्धा में हिमाचल ने कुल कितने मैडल हासिल किए है??
A. 30
B. 40
C. 46
D. इनमे से कोई भी नहीं
Question 8:- प्रदेश के किस स्थान पर चार दिवसीय नॉर्थ जोन महिला कबड्डी प्रतियोगिता सोमवार से शुरू होगा ??
A. शिमला
B. सोलन
C. मंडी
D. हमीरपुर
Question 9:- हिमाचल प्रदेश का छठा राष्ट्रीय उद्यान (नेशनल पार्क) कहाँ बनेगा ??
Where will the 6th National Park of Himachal Pradesh be formed??
A. बड़सर
B. गोपालपुर
C. जोगिन्दर नगर
D. इनमे से कोई भी नहीं
नोट :- गोपलापुर चिड़ियाघर में हिमाचल प्रदेश का छठा राष्ट्रीय उद्यान (नेशनल पार्क) बनेगा।
Question 10:- देश का पहला एलपीजी युक्त और धुंआ मुक्त राज्य कौन बन गया है
Which has become the first LPG enabled and smoke free state of the country?
A. मध्य प्रदेश
B. केरल
C. हिमाचल प्रदेश
D. इनमे से कोई भी नहीं
Question 11:- हाल ही में किस को जल शक्ति विभाग अभियंता संघ का प्रदेशाध्यक्ष चुना गया है ??
Recently who has been elected as the State President of Jal Shakti Department Engineers Association??
A. शाम कुमार शर्मा
B. आदर्श कुमार शर्मा
C. संजय कुमार शर्मा
D. इनमे से कोई भी नहीं
Question 12:-हाल ही में राष्ट्रीय विंटर कार्निवल-2022 की शुरुआत कहाँ हुए ??
Where did the National Winter Carnival-2022 start recently??
A. हमीरपुर
B. मनाली
C. ऊना
D. इनमे से कोई भी नहीं
Question 13:-हाल ही में वी.एस. पठानिया (V.S. Pathania) ने भारतीय तटरक्षक बल के 24वें महानिदेशक (डीजी) के रूप में पदभार ग्रहण किया है। इनका सबन्ध किस राज्य से है ??
A. पंजाब
B. उत्तर प्रदेश
C. हिमाचल प्रदेश
D. जम्मू कश्मीर
Question 14:-हाल ही में केंद्र सरकार ने हिमाचल के कितने ग्रीन नेशनल हाईवे के निर्माण को मंजूरी दी है??
A. 1
B.2
C.3
D.4
Question 15:-हाल ही में केंद्र सरकार ने हिमाचल के दो ग्रीन नेशनल हाईवे के निर्माण को मंजूरी दी है। वह दो नेशनल हाईवे कौन कौन से है ??
A. कुल्लू और सिरमौर
B. हमीरपुर और काँगड़ा
C. काँगड़ा और सिरमौर
D. हमीरपुर और सिरमौर
Question 16:-हाल ही में प्रदेश में हमीरपुर बस स्टैंड बनाने का काम सरकार ने किसे सौंपा है ??
A. NHPC
B. NTPC
C. नोडल एजेंसी एचपीआईडीबी (हिमाचल प्रदेश इन्फ्रास्ट्रक्चर डिवेल्पमेंट बोर्ड)
D. इनमे से कोई भी नहीं
Question 17:-हाल ही में आईजीएमसी शिमला में आपातकालीन रेडियोलॉजी-सेरकॉन पर आयोजित क्षेत्रीय स्तर के सम्मेलन में रेडियोडायग्नोसिस विभाग, टांडा मेडिकल कालेज ने वैज्ञानिक पोस्टर प्रतियोगिता में कौन सा पुरस्कार हासिल किया है ??
A. 1st
B. 2nd
C. 3rd
D. 4th
Question 18:-हाल ही में प्रदेश की पहली पुष्प मंडी कहाँ स्थापित की गयी है ??
A. काँगड़ा
B. ऊना
C. हमीरपुर
D. परवाणू
- इसका निर्माण 1 करोड़ 75 लाख से हुआ है।
Question 19:-पौराणिक नदी सरस्वती नदी को पुनर्जीवित करने के लिए हरियाणा और हिमाचल सीमा पर बांध बनाने की योजना पर किस वर्ष से काम चल रहा है??
A. 2016
B. 2017
C. 2018
D. 2019
Question 20:-हाल ही में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 6 जनवरी 2022 को अपना कौन सा जन्मदिवस मनाया है ??
A. 55वां
B. 56वां
C. 57वां
D. 58वां
Question 21:-हाल ही में किस को ई-गर्वेंनस के लिए राष्ट्रीय स्तर पर रजत पुरस्कार से नवाजा गया है??
A. हिमाचल प्रदेश पुलिस
B. हिमाचल प्रदेश वन विभाग
C. हिमाचल प्रदेश जल विभाग
D. इनमे से कोई भी नहीं
Explanation:-
- हैदराबाद में शुक्रवार को आयोजित 24वें राष्ट्रीय ई-गवर्नेस सम्मेलन के दौरान यह पुरस्कार मिला है।
- इस पुरस्कार के तहत एक लाख रुपए का नकद पुरस्कार और राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस सिल्वर अवार्ड ट्रॉफी मिली।
- यह पुरस्कार एसपी रोहित मालपानी व बद्दी की सीसीटीवी सर्विलांस टीम ने ग्रहण किया।
- हिमाचल प्रदेश पुलिस जिला बद्दी में सीसीटीवी निगरानी मैट्रिक्स (प्रोजेक्ट थर्ड आई) को साक्ष्य आधारित पुलिसिंग के लिए यह पुरस्कार मिला है।
Question 22:-हाल ही में एसजेवीएन लिमिटेड ने नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में परामर्शी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए किसके साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए है
A. NHPC
B. NTPC
C. iDeCK
D. इनमे से कोई भी नहीं
Explanation:-
- iDeck:-Infrastructure Development Corporation (Karnataka) Limited
B.ऊना
C.हमीरपुर
D. इनमे से कोई भी नहीं
Question 24:- हिमाचल प्रदेश की छोटी काशी मंडी में विकास को नए आयाम देने वाले भव्य दिव्य शिव धाम में कौन सी शैली की झलक भी दिखेगी???
Which style will also be visible in the grand Divya Shiv Dham, which gives new dimensions to the development in Chhoti Kashi Mandi of Himachal Pradesh???
A. मंडी कलम चित्रशैली
B. मंडी काष्ठकुणी शैली
C. A और B दोनों
D. इनमे से कोई भी नहीं
Question 25:-हाल ही में हिमाचल प्रदेश सरकार ने कितनी नई वस्तुओं पर मार्केट फीस लगा दी है??
Recently, on how many new items, the Himachal Pradesh government has imposed market fees?
A. 164
B. 166
C. 168
D. 170
Question 26:-प्रदेश के गरीब तबके और बीपीएल परिवार से सबंध रखने वाली एक लड़कियों को शादी के लिए(मुख्यमंत्री शगुन योजना) इस साल प्रदेश सरकार की ओर से कितने करोड़ रुपए का बजट जारी किया गया है?
For the marriage of a girl belonging to the poor and BPL family of the state (Mukhyamantri Shagun Yojna), a budget of how many crore rupees has been released by the state government this year?
A. 10 करोड़
B. 20 करोड़
C. 30 करोड़
D. 40 करोड़
Explanation:-
- अब तक 2849 लड़कियों को इस योजना का लाभ मिला है।
- सबसे ज्यादा जिला कांगड़ा में 451 लड़कियों को
- अप्रैल 2021 में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस योजना का शुभारंभ किया था
👉HP CURRENT AFFAIRS JANUARY 2021 TO DECEMBER 2021 PDF
Question 27:-हाल ही में ग्रीन हाउस में फूलों की खेती करने में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले प्रगतिशील किसान सुनील कुमार हिमाचल प्रदेश सरकार के पहले फ्लावर एंबेसडर किसान के रूप में चुने गए है। इनका सबन्ध किस जिले से है ??
Recently, progressive farmer Sunil Kumar, who has done best work in green house cultivation of flowers, has been selected as the first flower ambassador farmer of Himachal Pradesh government. Which district do they belong to?
A. बिलासपुर
B. मंडी
C. हमीरपुर
D. ऊना
Question 28:- हाल ही में राज्य सरकार ने जल शक्ति विभाग से जुड़ी कितनी बड़ी परियोजनाओं को मंजूरी दी है??
Recently, the state government has approved how many big projects related to Jal Shakti Department?
A.10
B. 11
C. 12
D. 15
Question 29:-हाल ही में विधायक प्राथमिकताओं के निर्धारण के लिए आयोजित होने वाली बैठकें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में 17 व 18 जनवरी को किस स्थान में आयोजित होंगी??
In which place will the meetings to be held recently for the determination of MLA priorities will be held on January 17 and 18 under the chairmanship of Chief Minister Jai Ram Thakur?
A. हमीरपुर
B. पीटरहॉफ
C. धर्मशाला
D. ऊना
Question 30:-हाल ही में 12 जनवरी को प्रदेश के पहले हेलिपोर्ट(संजौली ढली-बाइपास के पास ) का उद्घाटन कौन करेगा ??
A. राजनाथ सिंह
B. जयराम ठाकुर
C. जे पी नड्डा
D. इनमे से कोई भी नहीं
Question 31:-हाल ही में इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (आईजीएमसी) शिमला के नए ओपीडी ब्लॉक का लोकार्पण किसने किया है ??
A. अनुराग ठाकुर
B. जयराम ठाकुर
C. जे पी नड्डा
D. इनमे से कोई भी नहीं
Question 32:-हाल ही में हिमाचल प्रदेश के कितने पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुलिस प्रशिक्षण उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृह मंत्री पदक से नवाजा गया है??
Recently, how many police officers and employees of Himachal Pradesh have been awarded the Union Home Minister’s Medal for Excellence in Police Training?
A. 2
B. 4
C. 6
D. 8
Explanation:-
- केंद्रीय गृह मंत्री पदक की सूची में हिमाचल के अफसरों ने 143, 144, 145, 146वां स्थान हासिल किया
- चार पुलिस प्रशिक्षकों में डीएसपी राजेश कुमार, इंस्पेक्टर विक्रांत एवं हैड कांस्टेबल रविंद्र कुमार और दलबीर सिंह शामिल
B. शशि पाल शर्मा
C. कर्म पाल शर्मा
D. इनमे से कोई भी नहीं
Question 34:-हाल ही में हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच होम आइसोलेशन की अवधि को 14 दिन से घटाकर कितने दिन कर दी है??
Recently, the period of home isolation has been reduced from 14 days to how many days amidst increasing cases of corona virus in Himachal Pradesh?
A. 5
B. 7
C. 10
D. 12
👉HP CURRENT AFFAIRS JANUARY 2021 TO DECEMBER 2021 PDF
Question 35:-हाल ही में हिमाचल प्रदेश प्रधान मुख्य वन संरक्षक और वाइल्ड लाइफ चीफ वार्डन का जिम्मा किसे सौंपा गया है??
Recently, who has been entrusted with the responsibility of Himachal Pradesh Principal Chief Conservator of Forests and Wildlife Chief Warden?
A. राजीव कुमार
B. संजय कुमार
C. दीपक शर्मा
D. अजय कुमार
Explanation:-
- राजीव कुमार से पहले इस पद पर अजय श्रीवास्तव थे।
- अजय श्रीवास्तव फोंरेस्ट फोर्स चीफ होंगे
- अजय श्रीवास्तव आईएफएस में 1988 बैच के अधिकारी हैं
Question 36:-हाल ही में कौन से आईटीआई में प्रदेश सरकार ड्रोन स्कूल शुरू करने जा रही है??
Recently in which ITI the state government is going to start a drone school??
A. हमीरपुर
B. शाहपुर
C. ऊना
D. इनमे से कोई भी नहीं
Question 37:-हाल ही में गोविंद सिंह ठाकुर की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। वह कौन है ??
Recently, the report of Govind Singh Thakur has also come corona positive. Who is he ??
A. परिवहन मंत्री
B. शिक्षा मंत्री
C. खेल मंत्री
D. इनमे से कोई भी नहीं
Question 38:-हिमाचल प्रदेश की नई खेल नीति के तहत ग्रीष्मकालीन/ शीतकालीन ओलंपिक/ पैरालंपिक खेलों में गोल्ड लेने वाले खिलाड़ी को अब कितने करोड़ रुपए मिला करेंगे
Under the new sports policy of Himachal Pradesh, how many crores will now be given to the player who took gold in the Summer / Winter Olympic / Paralympic Games
A. 1 करोड़
B. 2 करोड़
C. 3 करोड़
D. इनमे से कोई भी नहीं
Question 39:-हिमाचल प्रदेश की नई ऊर्जा नीति के तहत वर्ष 2030 तक प्रदेश में कितने हजार मेगावाट अतिरिक्त विद्युत उत्पादन होगा?
Under the new energy policy of Himachal Pradesh, how many thousand MW of additional electricity will be generated in the state by the year 2030?
A. 5000
B. 10000
C. 15000
D. 20000
Question 40:-हाल ही में लाहुल-स्पीति के काजा में कौन सी राष्ट्रीय महिला आइस हाकी चैंपियनशिप 2022 का शुभारंभ 16 जनवरी से किया
A. 6वीं
B. 7वीं
C.8वीं
D. 9वीं
Question 41:-रिज पर 26 जनवरी को राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता कौन करेंगे??
A. राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर
B. जयराम ठाकुर
C. अनुराग ठाकुर
D. इनमे से कोई भी नहीं
Question 42:-हाल ही में काजा में राष्ट्रीय महिला हॉकी चैंपियनशिप का शुभारंभ किसने किया ??
Who has recently launched the National Women’s Hockey Championship in Kaza??
A. राज्राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर
B. जयराम ठाकुर
C. अनुराग ठाकुर
D. इनमे से कोई भी नहीं
👉HP CURRENT AFFAIRS JANUARY 2021 TO DECEMBER 2021 PDF
Question 43:-प्रदेश सरकार कितने करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से काजा में हाई एल्टीच्यूड स्पोर्ट्स सेंटर बनाएगी?
At an estimated cost of how many crores, the state government will build a high altitude sports center at Kaza?
A. 5 करोड़
B. 10 करोड़
C. 15 करोड़
D. 16 करोड़
Question 44:-पड़ोसी देश नेपाल में 900 मेगावाट के अरुण-3 हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट का निर्माण कौन कर रहा है?
Who is building the 900 MW Arun-3 Hydro Power Project in neighboring Nepal?
A. एनएचपीसी लिमिटेड (नैशनल हाइड्रोइलैक्ट्रिक पावर कारपोरेशन लिमिटेड)
B. शिमला सतलुज जल विद्युत निगम (एसजेवीएन)
C. A और B दोनों
D. इनमे से कोई भी नहीं
Question 45:-राज्य सरकार के प्रभावी वित्तीय प्रबंधन और संसाधन आबंटन के फलस्वरूप अगले वित्तीय विकासात्मक बजट 2022-23 के लिए कितने करोड़ रुपए का परिव्यय यानी एनुअल प्लान प्रस्तावित किया गया है??
A. 11638 करोड़
B. 12638 करोड़
C. 13638 करोड़
D. 14638 करोड़
Question 46:-हाल ही में प्रदेश भर में किस रेडक्रॉस सोसायटी की समस्त गतिविधियों में प्रथम स्थान प्राप्त किया है??
A. जिला रेडक्रॉस सोसायटी कुल्लू ने
B. जिला रेडक्रॉस सोसायटी ऊना ने
C. जिला रेडक्रॉस सोसायटी हमीरपुर ने
D. इनमे से कोई भी नहीं
Question 47:-हिमाचल का जलशक्ति विभाग दिल्ली से 800 करोड़ का प्रोजेक्ट ले आया है। यह प्रोजेक्ट किस से फंडेड है??
A. एनडीबी से(न्यू डिवेलपमेंट बैंक)
B. NABARD(National Bank for Agriculture and Rural DevelopmenT)
C. A और B दोनों
D. इनमे से कोई भी नहीं
Question 48:-हाल ही में भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान और किस ने मिलकर कोविड उपचार प्रोटोकॉल में संशोधन किया है?
Recently the Indian Institute of Medical Sciences and who together have amended the Kovid treatment protocol?
A. AIIMS
B. IGMC
C. Aऔर B दोनों ने
D. इनमे से कोई भी नहीं
Question 49:-हाल ही में कौन करीब 200 करोड़ की लागत से बने धर्मशाला-मैक्लोडगंज रोपवे का उद्घाटन करेंगे?
Recently who will inaugurate the Dharamsala-McLeodganj ropeway built at a cost of about 200 crores?
A. जयराम ठाकुर
B. अनुराग ठाकुर
C. जे पी नड्डा
D. इनमे से कोई भी नहीं
Question 50:- एसजेवीएन ने वित्तीय वर्ष 2021-22 की तीन तिमाहियों में कितने करोड़ इन्सेंटिव के रूप में अर्जित किए हैं??
A. 31.40 करोड़
B. 32.40 करोड़
C. 33.40 करोड़
D. 34.40 करोड़
Question 51:-हाल ही में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कब महत्त्वाकांक्षी धर्मशाला-मकलोडगंज रोपवे परियोजना का लोकार्पण किया है ??
A. 17 जनवरी
B. 18 जनवरी
C. 19 जनवरी
D. 20 जनवरी
👉HP CURRENT AFFAIRS JANUARY 2021 TO DECEMBER 2021 PDF
Question 52:-हाल ही में मंडी जिला के बगुलामुखी रोपवे को किस से स्वीकृति मिल चुकी है??
A. NHPC
B. NTPC
C. NABARD
D. None Of These
Note:-42.48 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता को मिली मंजूरी
Question 53:- हाल ही में हिमाचल प्रदेश के किस जिला की सांफिआ फाउंडेशन को विश्व स्तरीय जीरो अवार्ड के लिए चयनित किया गया है??
A. हमीरपुर
B. ऊना
C. कुल्लू
D. इनमे से कोई भी नहीं
Question 54:-हाल ही में हिमाचल और किस सरकार के मध्य पंचकूला में आदिबद्री क्षेत्र के समीप हिमाचल प्रदेश में 77 एकड़ में आदिबद्री बांध के निर्माण के लिए एक समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया गया है ??
Recently a Memorandum of Understanding has been signed between Himachal and which government for the construction of Adibadri Dam on 77 acres in Himachal Pradesh near Adibadri area in Panchkula??
A. हरियाणा
B.पंजाब
C.उत्तराखंड
D.इनमे से कोई भी नहीं
Question 55:- हाल ही में ओजस्वी राणा को आस्ट्रेलिया में युवा वैज्ञानिक पुरस्कार 2021 से नवाजा गया है। उनका सबन्ध हिमाचल के किस जिले से है ??
Recently, Ojaswi Rana has been awarded the Young Scientist Award 2021 in Australia. He belongs to which district of Himachal?
A.ऊना
B.हमीरपुर
C.काँगड़ा
D.इनमे से कोई भी नहीं
Question 56:-हाल ही में प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों द्वारा विकसित फसलों की कितनी नई किस्मों को भारत सरकार के राजपत्र में अधिसूचित किया गया है?
Recently, how many new varieties of crops developed by the scientists of State Agricultural University have been notified in the Gazette of the Government of India?
A. 3
B. 4
C. 5
D. 6
Question 57:-प्रदेश के कौन से स्थान पर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर बनेगा ??
At which place of the state will the International Convention Center be built??
A. धर्मशाला
B. ऊना
C. सिरमौर
D. हमीरपुर
Question 58:-प्रदेश में 2021 में विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज मामलों का आंकड़ा कितना रहा है??
What has been the number of cases registered under various sections in the state in 2021?
A. 15833
B. 16833
C. 17833
D. 18833
👉HP CURRENT AFFAIRS JANUARY 2021 TO DECEMBER 2021 PDF
Question 59:- हाल ही में अमरीकन यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित दीक्षांत समारोह में हिमाचली गबरू डा. अभिषेक शर्मा को डिजिटल एक्सपर्ट फील्ड में डाक्टर की उपाधि के साथ बिजनेस आइकॉन वार्ड 2022 से नवाजा गया है। उनका सबन्ध हिमाचल के किस जिले से है ??
Recently, Himachali Gabru Dr. Abhishek Sharma has been awarded the Business Icon Ward 2022 with the degree of Doctor in Digital Expert Field in the convocation ceremony organized by American University. He belongs to which district of Himachal?
A. हमीरपुर
B. ऊना
C. काँगड़ा
D. शिमला
Question 60:- इस बार की फोरेस्ट सर्वे आफ इंडिया की रिपोर्ट में हिमाचल में 9कितने स्क्वायर किलोमीटर जंगल घने होने की बात कही गई है??
A.6.43 स्क्वायर किलोमीटर
B. 7.43 स्क्वायर किलोमीटर
C. 8.43 स्क्वायर किलोमीटर
D. 9.43 स्क्वायर किलोमीटर
Q61. पर्यटन के क्षेत्र में ग्रामीण महिलाओं और युवाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से किस राज्य सरकार ने अपना कांगड़ा” ऐप लॉन्च किया है?
Which state government has launched “Apna Kangra” app with an aim to empower rural women and youth in the field of tourism?
A. पंजाब
B. हरियाणा
C. हिमाचल प्रदेश
D. उत्तराखण्ड
Q62. हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति के काजा में में सम्पन्न 9वीं “राष्ट्रीय महिला आइस हॉकी चैंपियनशिप” का खिताब किसने जीता है?
Who has won the title of the 9th “National Women’s Ice Hockey Championship” held in Kaza, Lahaul-Spiti, Himachal Pradesh?
A. दिल्ली
B. तेलंगाना
C. लद्दाख
D. चंडीगढ़
Question 63:-वन्य प्राणी विभाग हिमाचल द्वारा अपनी फोरेंसिक लैब कहाँ स्थापित करने की तैयारी की जा रही है??
A. शिमला
B. ऊना
C. काँगड़ा
D. हमीरपुर
Question 64:- हाल ही में एनआईटी हमीरपुर में किसे डायरेक्टर नियुक्त किया गया है??
A. डा. सचिन सूर्यवंशी
B. डा. एचएम सूर्यवंशी
C. डा. दीपक सूर्यवंशी
D. इनमे से कोई भी नहीं
Question 65:- हाल ही में हिमाचल की कितनी विभूतियों को पदमश्री अवार्ड मिला है ??
A. 1
B. 2
C. 3
D. 4
Question 66:-हाल ही में पदमश्री चरणजीत सिंह का निधन हो गया। उनका सबन्ध हिमाचल के किस जिले से है ??
Recently Padmashree Charanjit Singh passed away. He belongs to which district of Himachal?
A. मंडी
B. ऊना
C. हमीरपुर
D. शिमला
Question 67:-गणतंत्र दिवस के मौके पर रिज पर आयोजित समारोह के दौरान समग्र शिक्षा अभियान की ओर से कोरोना की ऑनलाइन पढ़ाई की झांकी ने कौन सा स्थान प्राप्त किया है ??
During the ceremony organized on the Ridge on the occasion of Republic Day, which position has been secured by the tableau of online education of Corona by the Samagra Shiksha Abhiyan??
A.1st
B. 2nd
C. 3rd
D. 4th
Question 68:-हाल ही में लोक निर्माण विभाग के धर्मशाला में चल रहे क्वालिटी कंट्रोल कार्यालय को कहाँ शिफ्ट कर दिया गया है??
Where has the Quality Control Office running in Dharamsala of the Public Works Department been shifted recently??
A. हमीरपुर के बड़सर में
B. मंडी के धर्मपुर में
C. ऊना के बंगाणा में
D. इनमे से कोई भी नहीं
👉HP CURRENT AFFAIRS JANUARY 2021 TO DECEMBER 2021 PDF
Question 69-हाल ही में केंद्र सरकार ने प्रदेश में नाबार्ड के कितने प्रोजेक्ट मंजूर किए हैं??
Recently, how many projects of NABARD have been approved by the central government in the state?
A. 7
B. 10
C. 13
D. 15
Question 70:-प्रदेश में पहली बार व्यास फिल्म फेस्टिवल का आयोजन कहाँ किया जाएगा ??
Where will the Vyas Film Festival be organized for the first time in the state??
A. बिलासपुर
B. धर्मशाला
C. शिमला
D. ऊना
Question 71:-साल 2021 में विभिन्न धाराओं के तहत प्रदेश के किस जिले में सबसे अधिक मामले दर्ज हुए है ??
Which district of the state has registered the maximum number of cases under various sections in the year 2021??
A. शिमला
B. लाहौल स्पीति
C. काँगड़ा
D. हमीरपुर
Question 72:-लाडली फाउंडेशन का राज्य ब्रांड एंबेसडर किसे नियुक्त किया गया है??
Who has been appointed as the state brand ambassador of Ladli Foundation?
A.यामी गौतम
B. प्रीति ज़िंटा
C. एचएएस ओशिन शर्मा
D.इनमे से कोई भी नहीं
Question 73:-प्रदेश में व्यास फिल्म फेस्टिवल कब आयोजित करवाया जायेगा ??
When will the Vyas Film Festival be organized in the state??
A. 12 व 13 अप्रैल
B. 15 व 16 अप्रैल
C. 10 व 11 अप्रैल
D.इनमे से कोई भी नहीं
Our Products:-
||HP january Month Current Affairs 2022||Himachal Pradesh Current Affairs January 2022 pdf||
||HP january Month Current Affairs 2022||Himachal Pradesh Current Affairs January 2022 pdf||
Read More: – Himachal Pradesh General Knowledge