HP Current Affairs January 2023

Facebook
WhatsApp
Telegram

HP Current Affairs January 2023

 ||HP Current Affairs January Month 2023||Himachal Pradesh Current Affairs January 2023||HP Current Affairs January 2023 pdf||


Question 1:-हाल ही में किस  को मुख्यमंत्री का अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है??

a.सचिन कंवल

b.सूर्य  कंवल

c.साहिल  कंवल

d.इनमे से कोई भी नहीं 

 Explanation:-सरकार ने एडीएम प्रोटोकाल शिमला के पद पर कार्यरत एचएएस अधिकारी सचिन कंवल को मुख्यमंत्री का अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया है। सचिन कंवल आईएएस अधिकारी हरबंस ब्रासकोन को पदभार मुक्त करेंगे। सचिन कंवल को लघु बचत के निदेशक पद का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है। उधर, एडीएम लॉ एंड आर्डर शिमला राहुल चौहान को एडीएम प्रोटोकाल का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। हरबंस ब्रासकोन के नियुक्ति आदेश अलग से जारी होंगे।  


Question 2:-हाल ही में किस  को उपमुख्यमंत्री के अवर सचिव नियुक्त किया गया है??

a.सचिन  कटोच

b.दीपक  कटोच

c.अनिल कटोच

d.इनमे से कोई भी नहीं 

 Explanation:-अनिल कटोच उपमुख्यमंत्री के अवर सचिव होंगे शिमला। कार्मिक विभाग ने अवर सचिव अनिल कुमार कटोच को उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का अवर सचिव नियुक्त किया है। इनके अलावा बीडीओ के पद पर कार्यरत तीन अधिकारियों संजीव ठाकुर, कमल देव और सुरजीत सिंह को पदोन्नत कर एचएएस अधिकारी बना दिया है। 


Question 3:-हाल ही में माता चिंतपूर्णी म्यूजियम के लिए वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। भाषा कला एवं संस्कृति विभाग ने इस म्यूजियम के लिए कितने  करोड़ स्वीकृत किए हैं??

a.11.20

b.12.20

c.13.20

d.इनमे से कोई भी नहीं 

 Explanation:-माता चिंतपूर्णी म्यूजियम के लिए वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। भाषा कला एवं संस्कृति विभाग ने इस म्यूजियम के लिए 11.20 करोड़ स्वीकृत किए हैं। संवर्धित वास्तविकता और आभासी वास्तविकता (एआर वीआर) तकनीक से लैस प्रदेश का यह पहला म्यूजिम होगा। बाबा माई दास सदन में बनने वाला माता चिंतपूर्णी का म्यूजियम धार्मिक और सांस्कृतिक म्यूजियम होगा। खास यह होगा कि एआर वीआर तकनीक के कारण यहां श्रद्धालु वर्चुअल दुर्गा चालीसा फ्लिपबुक का अहसास कर पाएंगे। म्यूजियम में माता चिंतपूर्णी के स्थान से जुड़ी तीन कथाओं को दर्शाया जाएगा। सबसे पहले माता सती की कहानी दर्शाई जाएगी। इसके बाद बाबा माई दास की कहानी को स्थान दिया जाएगा।  जिसमें माता चिंतपूर्णी के छपरोह में प्रकट होने की कहानी होगी। अंतिम  कहानी माता के छिन्नमस्ता स्वरूप की होगी। म्यूजियम में चिंतपूर्णी मंदिर व उसके चारों और स्थित महादेव मंदिरों के मॉडल भी बनाए जाएंगे। म्यूजियम के एक भाग में हिमाचल प्रदेश के त्योहार, परिधान और संस्कृति को दिखाया जाएगा। इसके अलावा एक सावनियर शॉप भी इस म्यूजियम में होगी। यह म्यूजियम बाबा माई दास सदन में 1000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बनेगा। वर्ष में 2023 में इसका निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा और 2024 के पहले क्वॉर्टर में इसे ऑपरेशनल करने का लक्ष्य है।


Question 4:-हाल ही में  किस को स्वास्थ्य विभाग का अतिरिक्त कार्यभार सौंप दिया गया  है??

a.एम सुधा देवी

b.दीपिका  देवी

c.श्रेया  देवी

d.इनमे से कोई भी नहीं 

Explanation:-प्रदेश सरकार ने आईएएस अधिकारी एम सुधा देवी को स्वास्थ्य विभाग का अतिरिक्त कार्यभार सौंप दिया है। प्रधान  सचिव  सुभाशीष पंडा के रिलीव होने के चलते कार्मिक विभाग ने स्वास्थ्य विभाग का जिम्मा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की सचिव एम सुधा देवी को सौंप दिया है। उधर निदेशक एनएचएम हेमराज बैरवा को प्रबंध निदेशक अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।


Question 5:-हाल ही में  मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव कौन बने है ??

a.संजय  सागर नेगी

b.ज्ञान सागर नेगी

c.दीपक  सागर नेगी

d.इनमे से कोई भी नहीं 


Question 6:-हाल ही में सोमवार को सांस्कृतिक झांकियों के साथ राष्ट्रीय विंटर कार्निवाल का आगाज हुआ है ??

a.मनाली 

b.सोलन 

c.शिमला 

d.इनमे से कोई भी नहीं 


Question 7:-हाल ही में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने नववर्ष पर सौगात देते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में अनाथ बच्चों और असहायों के लिए मुख्यमंत्री सुखाश्रय कोष बनाएंगे। इसके लिए तुरंत प्रभाव से कितने  करोड़ रुपये के बजट का तुरंत प्रावधान किया गया है??

a.101

b.102

c.103

d.इनमे से कोई भी नहीं

Explanation

  • मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने नववर्ष पर सौगात देते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में अनाथ बच्चों और असहायों के लिए मुख्यमंत्री सुखाश्रय कोष बनाएंगे। 
  • इसके लिए तुरंत प्रभाव से 101 करोड़ रुपये के बजट का तुरंत प्रावधान किया गया है।
  •  सीएम ने कहा कि सभी कांग्रेस विधायक इस कोष में अपनी पहली तनख्वाह से एक-एक लाख रुपये इस कोष में दान करेंगे। 
  • भाजपा विधायकों से भी अंशदान के लिए अनुरोध किया जाएगा। 
  • सीएम ने कहा कि अनाथालयों में रह रहे बच्चों को इस कोष में एकत्र बजट से जेब खर्च के लिए भी दिया जाएगा। उनकी उच्च शिक्षा का खर्च भी इसी से वहन होगा।
  •  उन्होंने कहा कि पूरे हिमाचल में अनाथाश्रमों में करीब छह हजार लोग होंगे। 12वीं कक्षा की पढ़ाई तक तो अनाथाश्रम बच्चों को आश्रय देते हैं। उसके बाद की पढ़ाई का खर्च इसी कोष से होगा। बच्चों को 4,000 तक जेब खर्चा भी देंगे।

Question 8:- हाल ही में कौन प्रदेश  के नए मुख्य सचिव बनाए गए हैं??

a. प्रबोध सक्सेना 

b.संजय  सक्सेना 

c.दीपक  सक्सेना 

d.इनमे से कोई भी नहीं 


Question 9:-हाल ही में राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने दिसंबर 2022 में कितने  करोड़ रुपये वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रहण किया है??

a.340

b.341

c.342

d.इनमे से कोई भी नहीं 


Question 10:-हाल ही में किस राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री सुखाश्रय सहायता कोष की शुरुआत की है ??

a.पंजाब 

b.हरियाणा 

c.हिमाचल प्रदेश 

d.इनमे से कोई भी नहीं 


Question 11:-हाल ही में किस ने धर्मशाला से राज्य स्तरीय ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान का शुभारंभ किया है ??

a.मुकेश अग्निहोत्री 

b.प्रतिभा सिंह 

c.सुखविंदर सिंह सुक्खू

d.इनमे से कोई भी नहीं 


Question 12:-हाल ही में हिमाचल प्रदेश विधानसभा के नए अध्यक्ष  कौन होंगे??

a.इंद्रदत्त लखनपाल 

b.कुलदीप सिंह पठानिया

c.राजेंद्र राणा 

d.इनमे से कोई भी नहीं 


Question 13:-हाल ही में  नाबार्ड ने प्रदेश के 223 करोड़ रुपए के कितने  प्रोजेक्ट मंजूर किए  हैं??

a.35

b.36

c.37

d.इनमे से कोई भी नहीं


Question 14:-हाल ही में कैग  की रिपोर्ट के अनुसार 2021-22 के दौरान राज्य सरकार ने विस्तृत अनुमानों के बिना किसी बजट प्रावधान के 12 अनुदानों में 18 प्रमुख शीर्षो के तहत कितना  करोड़ का खर्च किया है ??

a.523.40

b.623.40

c.723.40

d.इनमे से कोई भी नहीं 

Question 15:-हाल ही में राज्य के किस जिले के  पीजी कॉलेज सरस्वतीनगर की छात्रा अंकिता दिल्ली में होने वाली गणतंत्र दिवस परेड का हिस्सा बनेंगी??

a.हमीरपुर 

b.ऊना 

c.शिमला 

d.इनमे से कोई भी नहीं 


Question 16:- कैग की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि सरकार का राजकोषीय घाटा सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) का कितने  फीसदी तक पहुंच गया है??

a.5.84

b.6.84

c.7.84

d.इनमे से कोई भी नहीं 


Question 17:-हाल ही में राज्य केकिस  धार्मिक नगरी   में ई- रिक्शा के बाद अब ई-कार का ट्रायल किया जाएगा।??

a.जवालामुखी 

b.चिंतपूर्णी 

c.नैना देवी 

d.इनमे से कोई भी नहीं 


Question 18:-हिमाचल प्रदेश में वर्ष 2022 में  ट्रैफिक नियमों का उल्लघंन करने पर कितने  चालान काटे गए हैं?

a.699215

b.799215

c.899215

d.इनमे से कोई भी नहीं 


Question 19:-हिमाचल प्रदेश में वर्ष 2022 में  ट्रैफिक नियमों का उल्लघंन करने पर कितना चालान शुल्क प्राप्त किया गया है??

a.334698950

b.434698950

c.534698950

d.इनमे से कोई भी नहीं


Question 20:-प्रदेश में साल भर में विभिन्न जगहों पर पेश आए सडक़ हादसों में कितने  पैदल यात्री दुर्घटना के शिकार हुए हैं??

a.305

b.405

c.505

d.इनमे से कोई भी नहीं


Question 21:-हाल ही में भारत-अमेरिका के बीच संयुक्त विशेष बल अभ्यास वज्र प्रहार हिमाचल प्रदेश के किस स्थान  में  आयोजित किया गया है ?

a.सरोह 

b.डरोह 

c.बकलोह

d.इनमे से कोई भी नहीं 


Question 22:-हाल ही में कौन से स्थान पर हिमाचल प्रदेश  का पहला इलेक्ट्रिक बस स्टैंड  बनाया जाएगा?

a.नादौन 

b.हमीरपुर 

c.ऊना 

d.इनमे से कोई भी नहीं 


Question 23:-हाल ही में किस राज्य  में 26 जनवरी से कांग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू होगा??

a.हिमाचल प्रदेश

b.पंजाब 

c.हरियाणा 

d.इनमे से कोई भी नहीं 

 Explanation:-हिमाचल प्रदेश में 26 जनवरी से कांग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू होगा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने मंगलवार को कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन शिमला में जिला और ब्लॉक अध्यक्षों की बैठक बुलाई है। केंद्रीय पर्यवेक्षक रघुवीर सिंह मीणा विशेष तौर पर इस बैठक में शामिल होंगे। अइसके तहत सभी राज्यों में कांग्रेस देश की एकता, अखंडता और आपसी भाईचारे को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से हाथ से हाथ जोड़कर लोगों को आपसी प्रेम के लिए प्रेरित करेगी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव अमित पाल सिंह ने बताया कि 10 जनवरी को सुबह 11:00 बजे प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन शिमला में अभियान को सफल बनाने के लिए रूपरेखा तय की जाएगी 


Question 24:-हाल ही में किस जिले की डॉ. रुचिका चौधरी को प्रभा आयुर्वेद फाउंडेशन महाराष्ट्र ने युवा वैद्य पुरस्कार से सम्मानित किया है??

a.हमीरपुर 

b.काँगड़ा 

c.मंडी 

d.इनमे से कोई भी नहीं 

 Explanation:-जिले की डॉ. रुचिका चौधरी को प्रभा आयुर्वेद फाउंडेशन महाराष्ट्र ने युवा वैद्य पुरस्कार से सम्मानित किया है। पूरे भारतवर्ष से 9 वैद्यों को चुना गया था। इसमें केवल एक महिला वैद्य डॉ. रुचिका कांगड़ा के जवाली से संबंध  रखती हैं। मुख्य अतिथि एनसीआईएसएम न्यू दिल्ली गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एथिक्स के प्रेजिडेंट डॉ. राकेश शर्मा, प्रभा आयुर्वेदिक फाउंडेशन के अध्यक्ष वैद्य नरेंद्र गुजराथी, उपाध्यक्ष वैद्य रामदास आव्हाड, उपाध्यक्ष वैद्य प्रवीण जोशी तथा अन्य वैद्य मौजूद रहे। डॉ. रुचिका जवाली में साईं अशोक आयुर्वेदिक मल्टी स्पेशलिटी पंचकर्म एंड इनफर्टिलिटी सेंटर चला रही हैं।


Question 25:-हाल ही में किस को कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक धर्मशाला का चेयरमैन नियुक्त किया गया है??

a.कुलदीप सिंह पठानिया

b.संजय  सिंह पठानिया

c.दीपक  सिंह पठानिया

d.इनमे से कोई भी नहीं 


Question 26:-हाल ही ,इ हिमाचल पुलिस के कितने  पुलिस कर्मियों को वर्ष 2021-22 के लिए पुलिस प्रशिक्षण में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृह मंत्री पदक से अलंकृत किया गया है??

a.2

b.3

c.4

d.इनमे से कोई भी नहीं 

Explanation:-हिमाचल पुलिस के एक आईपीएस और तीन पुलिस कर्मियों को वर्ष 2021-22 के लिए पुलिस प्रशिक्षण में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृह मंत्री पदक से अलंकृत किया गया है। सम्मानित होने वालों में एएसआई, एसआई और हैड कांस्टेबल भी शामिल हैं। प्रदेश पुलिस मुख्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि सम्मानित हुए चारों पुलिस अधिकारी एवं कर्मी जिला कांगड़ा के पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय डरोह में सेवारत हैं। इनमें एसपी रमेश चंद्र छाजटा (आईपीएस अधिकारी), एसआई सतपाल, एएसआई कृष्ण चंद और हैड कांस्टेबल कुलतार सिंह शामिल हैं। भारत सरकार के केंद्रीय गृह मंत्रालय ने वर्ष 2021-22 में पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय डरोह में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए इस पदक से नवाजा है।


Question 27:-हाल ही में प्रदेश के उद्योग मंत्री कौन बने है ??

Answer:-हर्षवर्धन चौहान


Question 28:-हाल ही में प्रदेश के शिक्षा मंत्री  कौन बने है ??

Answer:-रोहित ठाकुर 


Question 29 :-हाल ही में प्रदेश के ग्रामीण विकास & पंचायती राज मंत्री  कौन बने है ??

Answer:-अनिरुद्ध सिंह  


30. हिमाचल की किस लोक गायिका को वीरांगना झलकारीबाई नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया है ?

Answer:-सोलन की लोक गायिका लता हिमाचली को


31.हाल ही में प्रदेश के Health and Family Welfare Minister  कौन बने है ??

Answer:-धनी राम शांडिल


Question 32 :-हाल ही में प्रदेश के उद्योग मंत्री कौन बने है ??

Answer:-हर्षवर्धन चौहान


Question 33:-हाल ही में प्रदेश के शिक्षा मंत्री  कौन बने है ??

Answer:-रोहित ठाकुर 


Question 34 :-हाल ही में प्रदेश के ग्रामीण विकास & पंचायती राज मंत्री  कौन बने है ??

Answer:-अनिरुद्ध सिंह  


35. हिमाचल की किस लोक गायिका को वीरांगना झलकारीबाई नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया है ?

Answer:-सोलन की लोक गायिका लता हिमाचली को


36.हाल ही में प्रदेश के Health and Family Welfare Minister  कौन बने है ??

Answer:-धनी राम शांडिल


Question 37:-हाल ही में हिमाचल प्रदेश विधि विश्वविद्यालय के ‘ऋषिका संघमित्रा’ कन्या छात्रावास का शिलान्यास किसने किया है ??

Answer :-मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू


Question 38:-हाल ही में प्रदेश में  2022 में क्राइम का ग्राफ कितना  रहा  है ??

Answer :-19 हजार


Question 39:-हाल ही में हिमाचल प्रदेश के किस  खिलाड़ी सिद्धार्थ शर्मा का निधन हो गया। इनका सबंध किस खेल से था ?

a.खो खो 

b.क्रिकेट

c.बास्केटबॉल 

d.इनमे से कोई भी नहीं 


Question 40:-हाल ही में प्रदेश में किसने पौधा लगाओ, क्रेडिट पाओ” की शुरुआत की है ??

a.HPU

b.HPBOSE

c.IIT Mandi

d.इनमे से कोई भी नहीं


Q.41. हाल ही में पुरानी पेंशन योजना बहाल करने वाला चौथा राज्य कौनसा बना है ?

Which has become the fourth state to restore the old pension scheme recently?

a. राजस्थान

b. कर्नाटक

c. हिमाचल प्रदेश

d. इनमें से कोई नहीं


42.What got top priority in the first Five Year Plan of H.P. in which 50% of the entire expenditure was incurred ? 

हिमाचल प्रदेश के पहले पाँच वर्षीय योजना में किसे सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई जिसमें संपूर्ण खर्च का 50% खर्च हुआ ?

 (A) Agricultural development 

(B) Road construction

 (C) Industrial development 

(D) None of these


Question 43:- हाल ही में उत्तर भारत कराटे प्रतियोगिता में चंबा के खिलाड़ियों ने कितने  स्वर्ण पदक जीते है ??

a.5

b.7

c.9

d.11


Question 44:-हाल ही में प्रदेश का पहला ड्रैगन फ्रूट आधारित प्रोसेसिंग यूनिट कहाँ पर स्थापित होगा??

a.बड़सर 

b.बेहड़ जसवां

c.पालमपुर 

d.इनमे से कोई भी नहीं 


Question 45:-हाल ही में प्रदेश के नए प्रारंभिक शिक्षा निदेशक कौन बने है ??

 a.घनश्याम चंद 

b.संजय सूद 

c.दीपक कँवर 

d.इनमे से कोई भी नहीं 


Question 46:-दक्षिण कोरिया में हुई अल्पाइन स्कीइंग प्रतियोगिता में भारत के साहिल ठाकुर ने रजत पदक हासिल किया है। इनका सबंध प्रदेश के किस स्थान से है ??

a.शिमला 

b.हमीरपुर 

c.काँगड़ा 

d.मनाली 


Question 47:-हिमाचल प्रदेश का कौन सा  पूर्ण राज्यत्व दिवस समारोह 25 जनवरी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हमीरपुर के मैदान में होगा??

a.51वां

b.52वां

c.53वां

d.इनमे से कोई भी नहीं 

Explanation:-हिमाचल प्रदेश का 53वां पूर्ण राज्यत्व दिवस समारोह 25 जनवरी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हमीरपुर (बाल)  के मैदान में होगा। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। सीएम भव्य परेड की सलामी लेंगे। जिला प्रशासन ने राज्य स्तरीय समारोह की तैयारियां शुरू कर दी हैं। 


Question 48:-हाल ही में प्रदेश के किस  जिला  में यूविन पोर्टल पर सामान्य टीकाकरण का पंजीकरण शुरू हो गया है??

a.सोलन 

b.सिरमौर

c.aऔर b दोनों 

d.इनमे से कोई भी नहीं 

Explanation:- प्रदेश के जिला सोलन और सिरमौर में यूविन पोर्टल पर सामान्य टीकाकरण का पंजीकरण शुरू हो गया है। स्वास्थ्य विभाग ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत दोनों जिलों में कार्य शुरू कर दिया है। बुधवार को यह पोर्टल जिला सोलन और सिरमौर के लोगों के लिए लांच किया गया। इससे पहले पोर्टल ट्रायल के लिए लांच किया था। ट्रायल सफल रहा है। ट्रायल सफल होने के बाद यह व्यवस्था प्रदेश में लागू हो जाएगी। खास बात यह है कि इस पोर्टल का गांव के लोगों को अधिक फायदा मिलेगा। इसके माध्यम से लोग पता लगा सकेंगे कि क्या उनके क्षेत्र में टीकाकरण कैंप लग रहा है या नहीं। इसकी पूरी जानकारी माह के शुरू में ही पोर्टल पर प्रदर्शित हो जाएगी। गौरतलब है कि लोग अस्पतालों में बच्चों को बीसीजी, हैपेटाइटस, डिथीरीया, पोलियो समेत गर्भवती महिलाएं टीकाकरण करवाने के लिए आती हैं। टीकाकरण के लिए फील्ड स्टाफ लोगों को सूचना देता था। इस टीकाकरण के लिए लोगों को पहले  अस्पताल में पंजीकरण के बारे में पता लगाना पड़ता था। साथ ही टीकाकरण हो रहा है या नहीं, इस बारे भी बार-बार अस्पतालों  से पता करना पड़ता था। टीकाकरण का पता चलने के बाद लोग अस्पतालों का रुख करते थे। जिससे अब छुटकारा मिल गया है।

 कोविन की तरह बना यूविन:- स्वास्थ्य मंत्रालय के आदेशों के बाद प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों में लगने वाले सामान्य टीकाकरण के लिए पोर्टल तैयार किया है। यह पोर्टल कोविन की तर्ज पर बनाया गया है और इसका नाम यूविन रखा गया है। इस पोर्टल पर कोविड टीकाकरण की तरह सामान्य टीकाकरण के लिए भी पंजीकरण किया जा सकता है।


Question 49:- हाल ही में राष्ट्रीय आइस स्केटिंग प्रतियोगिता में हिमाचल के खिलाड़ियों ने  सात पदक हासिल कर देशभर में कौन सा  स्थान अर्जित किया है ??

a.1st

b.2nd

c,3rd

d.इनमे से कोई भी नहीं 

Explanation:- 

 राष्ट्रीय आइस स्केटिंग प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया। हिमाचल के खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में सात पदक हासिल कर देशभर में दूसरा स्थान अर्जित किया। सात पदक लेकर लौटे खिलाड़ियों का बुधवार को मनाली पहुंचने पर स्वागत किया गया। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया। यह प्रतियोगिता दो से आठ जनवरी तक हुई। विभिन्न वर्ग में हुई शॉर्ट ट्रैक की इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के 13 खिलाड़ियों ने भाग लिया। खिलाड़ियों ने तीन स्वर्ण, तीन रजत और एक कांस्य पदक जीता। हिमाचल टीम की सान्या ठाकुर, निशांत ठाकुर श्वेता ठाकुर ने स्वर्ण पदक, सोनल ठाकुर, सानिया ठाकुर और आयान तोमर ने रजत पदक, कौशल ठाकुर ने कांस्य पदक जीता। हिमाचल आइस स्केटिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष रोशन ठाकुर ने बताया कि हिमाचल की टीम ने बेहतर प्रदर्शन  कर दूसरा स्थान हासिल किया है। इस अवसर पर एसोसिएशन की महासचिव मोनिका ठाकुर, कोच रजत ठाकुर, जिला के महासचिव रजनेश ठाकुर, उपाध्यक्ष नारायण, दीक्षा, संजु मौजूद रहे। 


Question 50:-हाल ही में भूपेंद्र सिंह को सेना मेडल से सम्मानित किया गया है। इनका सबंध प्रदेश के किस स्थान से है ??

a.नूरपुर 

b.मंडी 

c.हमीरपुर 

d.इनमे से कोई भी नहीं 

Explanation:-

नूरपुर उपमंडल के गांव रिन्ना के भूपेंद्र सिंह को सेना मेडल से सम्मानित किया गया है। भूपेंद्र सिंह ने अपनी शिक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल भडवार से हासिल की है। उनके पिता नसीब सिंह पूर्व सैनिक हैं। जबकि माता मीना देवी गृहिणी हैं। सेना में नायक भूपेंद्र सिंह इस समय दो पैरा स्पेशल फोर्स बंगलूरू में कार्यरत हैं। अक्तूबर 2021 में श्रीनगर के पुलवामा में एक गुप्त ऑपरेशन के दौरान उनकी टीम ने दो आतंकवादियों को मार गिराया था और एक आतंकी को जिंदा दबोच लिया था। दो दिन पूर्व उन्हें सेना की ओर से बंगलूरू में एक समारोह में लेफ्टिनेंट जनरल अजय कुमार सिंह ने सेना मेडल से सम्मानित किया।


Question 51:-हाल ही में किस रेलवे स्टेशन को कालका-शिमला रेललाइन में सर्वश्रेष्ठ रेलवे स्टेशन घोषित किया गया है??

 a.गुम्मन

b.टकसाल 

c.कोटि 

d.इनमे से कोई भी नहीं 

Explanation:- रेलवे स्टेशन गुम्मन को कालका-शिमला रेललाइन में सर्वश्रेष्ठ रेलवे स्टेशन घोषित किया गया है। डीआरएम अंबाला ने इसे लेकर इस स्टेशन पर तैनात कर्मचारियों को 5,000 रुपये की राशि बतौर प्रोत्साहन दी है। डीआरएम रेलवे अंबाला एमएस भाटिया ने 20 दिसंबर को स्टेशन का  निरीक्षण किया था। निरीक्षण के बाद स्टेशन को सबसे अव्वल पाया  था। अपनी रिपोर्ट में इस स्टेशन को सुंदर और सुव्यवस्थित घोषित किया है। गुम्मन रेलवे स्टेशन के अधीक्षक संजीव शर्मा ने बताया कि अंबाला रेलवे डिविजन के डीआरएम ने 20 दिसंबर को इस स्टेशन के साथ-साथ इस लाइन पर आने वाले सभी स्टेशनों निरीक्षण किया था। इसकी रिपोर्ट आ गई है। गुम्मन स्टेशन को श्रेष्ठ स्टेशन घोषित किया गया है। कर्मचारियों को 5,000 रुपये का इनाम भी दिया गया है। संजीव शर्मा ने बताया कि यह स्टेशन 100 साल पुराने बरगद के पेड़ के लिए भी जाना जाता है। जिसे मार्च 2018 में यूनेस्को की ओर से अधिग्रहित किया गया था। 


Question 52:-हाल ही में किस को प्रतिष्ठित ग्रीनटेक अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण स्वास्थ्य एवं सुरक्षा (ईएचएस) सर्वोत्तम प्रैक्टिस अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया है??

a.NTPC

b.NHPC

c.SJVN

d.इनमे से कोई भी नहीं 

Explanation:-  एसजेवीएन को प्रतिष्ठित ग्रीनटेक अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण स्वास्थ्य एवं सुरक्षा (ईएचएस) सर्वोत्तम प्रैक्टिस अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया है। यह अवार्ड पुलिस 1 महानिदेशक गोवा जसपाल सिंह द्वारा द्वितीय वार्षिक ग्रीनटेक इंटरनेशनल अवार्ड्स 2023 समारोह के दौरान प्रदान किया गया। अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एसजेवीएन नंद लाल शर्मा ने बताया कि सततशील लक्ष्यों को प्राप्त करने और पर्यावरण संरक्षण के माध्यम से सकारात्मक प्रभाव को प्राप्त करने की दिशा में नवोन्मवेषी प्रथाओं और पहलों के मान्यता स्वरूप एसजेवीएन को  ईएचएस बेस्ट प्रैक्टिसेज अवार्ड प्रदान किया गया है। एसजेवीएन में कैचमेंट क्षेत्र उपचार, वनीकरण, प्रतिपूरक मलबा प्रबंधन, मलबा निपटान स्थलों का पुनरुद्धार, खदान स्थलों और निर्माण क्षेत्रों, ग्रीन बेल्ट विकास, जैव विविधता प्रबंधन, मत्स्य प्रबंधन आदि जैसे पर्यावरणीय प्रबंधन उपायों को पूर्णत पर्यावरण प्रभाव मूल्यांकन के बाद किया जाता है। एसजेवीएन का मानना है कि सर्वोत्तम ईएचएस प्रथाओं को अपनाना समय की आवश्यकता है। कंपनी के सभी पावर स्टेशन और परियोजनाएं सुदृढ़ ईएचएस मानकों का पालन  करती हैं। ऐसी प्रणालियां विद्यमान हैं, जो प्रचालनगत सुरक्षा, प्रदूषण की रोकथाम से पर्यावरण संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण, कचरे की रिसाइक्लिंग, रियूज और रिडक्शन तथा खतरों और जोखिमों को न्यूनतम करने पर केंद्रित हैं। इसी प्रकार, एसजेवीएन की सभी आगामी परियोजनाओं में पर्यावरणीय मानदंडों, नियमों और विनियमों के अनुपालनार्थ पर्याप्त सावधानी बरती जा रही है। ईएचएस बेस्ट प्रैक्टिस अवार्ड के लिए नामांकित संगठनों का मूल्यांकन आवधिक ऑडिट और निर्धारित लक्ष्यों की समीक्षा के माध्यम से किया जाता है।


Question 53:-हाल ही में किस को   कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है??

a.न्यायमूर्ति सबीना

b.न्यायमूर्ति सविता 

c.न्यायमूर्ति शिखा 

d.इनमे से कोई भी नहीं 

Explanation:-कानून और न्याय मंत्रालय ने शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट की वरिष्ठतम न्यायाधीश को न्यायमूर्ति सबीना कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति शनिवार से प्रभावी होगी। वह मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति अमजद एहतेशाम सईद की सेवानिवृत्ति के बाद यह पद संभालेंगी। पहले भी न्यायमूर्ति सबीना कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश पद पर सेवाएं दे चुकी हैं। वे 25 मई 2022 से 22 जून 2022 तक कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश रही थीं। संविधान के अनुच्छेद 223 से प्रदत्त शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने न्यायमूर्ति सबीना को मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया है। न्यायमूर्ति सबीना का जन्म 20 अप्रैल 1961 को हुआ था। सितंबर 2004 में वह सत्र न्यायाधीश बनीं और 12 मार्च 2008 को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के रूप में पदोन्नत हुईं और 23 फरवरी 2010 को स्थायी न्यायाधीश बनीं। उन्हें 11 अप्रैल 2016 को न्यायाधीश के रूप में राजस्थान हाईकोर्ट स्थानांतरित कर दिया गया। बाद में आठ अक्तूबर 2021 को हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट पहुंचीं। 


Question 54:-हाल ही में  प्रदेश सरकार ने जलविद्युत, हाईड्रोजन और सौर ऊर्जा का दोहन करने और हिमाचल को किस वर्ष  तक देश का पहला हरित राज्य बनाने का लक्ष्य रखा है??

a.2023

b.2024

c.2025

d.इनमे से कोई भी नहीं 


Question 55:-हाल ही में केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान (सीपीआरआई) शिमला के नए निदेशक कौन  बने हैं??

a.डॉ. बृजेश सिंह

b.डॉ. आशीष  सिंह

c.डॉ. रणजीत  सिंह

d.इनमे से कोई भी नहीं 


Question 56:- प्रथम राज्य स्तरीय मास्टर्स स्पोट्र्स 2023 का शनिवार को गुरु नानक मिशन स्कूल पांवटा मैदान में आगाज हुआ। इस स्पर्धा में प्रदेशभर से कितने  प्रतिभागी भाग ले रहे हैं??

a.105

b.110

c.120

d.इनमे से कोई भी नहीं


Question 57:-हाल ही में  भुंतर स्थित कुल्लू-मनाली हवाईअड्डे ने ग्राहक संतुष्टि सूचकांक 2022 में  कौन सा स्थान हासिल किया  है। 

a.4

b.5

c.6

d.इनमे से कोई भी नहीं 


Question 58:-एसजेवीएनएल की हिमाचल में कितनी  सौर ऊर्जा परियोजनाएं प्रस्तावित हैं??

a.4

b.5

c.6

d.इनमे से कोई भी नहीं 

Explanation:-एसजेवीएनएल की हिमाचल में पांच सौर ऊर्जा परियोजनाएं प्रस्तावित हैं। जिला ऊना में 112.5 मेगावाट सौर ऊर्जा परियोजना थपलान स्थापित की जा रही हैं। ऊना जिला में 20 मेगावाट क्षमता की एसपीपी भंजाल और कांगड़ा जिले के फतेहपुर में 20 मेगावाट, सिरमौर जिला में 30 मेगावाट एसपीपी कोलार और कांगड़ा जिले के राजगीर में 12.5 मेगावाट क्षमता एसपीपी की परियोजनाएं निर्माण के चरण में हैं। सरकार की योजना आगामी सौर ऊर्जा परियोजनाओं में राज्य सरकार की हिस्सेदारी 12 फीसदी तक बढ़ाने की है।


Q.59. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने राज्य को देश का पहला हरित राज्य बनाने का लक्ष्य 2025 रखा है ?

 a. असम

 b. महाराष्ट्र

 c. हिमाचल प्रदेश

 d. ओडिशा


Q.60.हाल ही में अंडमान-निकोबार के 21 द्वीपों को सोमवार को देश के परमवीरों यानी परमवीर चक्र विजेताओं का नाम मिल गया। इनमें हिमाचल के कितने  परमवीर चक्र विजेता भी शामिल हैं??

a.1

b.2

c.3

d.4


Question 61:-हाल ही में प्रदेश के किस जिला  के जिलाधीश डा. निपुण जिंदल को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ??

a.कांगड़ा

b.शिमला 

c.हमीरपुर 

d.इनमे से कोई भी नहीं 


Question 62:- हाल ही में 25 जनवरी 2023 को  हिमाचल ने कौन सा  पूर्ण राज्यत्व दिवस मनाया है ??

a.51वें

b.52वें

c.53वें

d.इनमे से कोई भी नहीं 


Q.63. हाल ही में न्यायमूर्ति सबीना को किस राज्य के हाईकोर्ट का कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश नियुक्त गया है ?

a. हरियाणा

b. हिमाचल प्रदेश

c. नागालैंड

d. इनमें से कोई नहीं


Q.64. हाल ही में किस राज्य ने 25 जनवरी को अपना 53वां स्थापना दिवस मनाया है ?

a. महाराष्ट्र

b. हिमाचल प्रदेश

c. उत्तर प्रदेश

d.आंध्र प्रदेश


Question 65:-ऊहल तृतीय पन विद्युत परियोजना का निर्माण कौन करेगा ??

a.NTPC

b.HPSEB

c.SJVN

d.इनमे से कोई भी नहीं 


Question 66:-हाल ही में हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के किस किसान  को  पद्मश्री से नवाजा जाएगा??

a.नेकराम शर्मा

b.संजय शर्मा 

c.अनिल शर्मा 

d.इनमे से कोई भी नहीं 



                                    Download Himexam Android APP

 ||HP Current Affairs January Month 2023||Himachal Pradesh Current Affairs January 2023||HP Current Affairs January 2023 pdf||

In English

Question 1: – Recently who has been appointed as Additional Secretary to the Chief Minister??

a.Sachin Kanwal

b.Surya Kanwal

c.Sahil Kanwal

d.none of these

  Explanation:- The government has appointed HAS officer Sachin Kanwal working as ADM Protocol Shimla as Additional Secretary to the Chief Minister. Sachin Kanwal will relieve IAS officer Harbans Brascon. Sachin Kanwal has also been given the additional charge of the post of Director, Small Savings. On the other hand, ADM Law and Order Shimla Rahul Chauhan has been given additional charge of ADM Protocol. The appointment orders of Harbans Brascon will be issued separately.


Question 2: – Recently who has been appointed as the Under Secretary to the Deputy Chief Minister??

a.Sachin Katoch

b.Deepak Katoch

c.Anil Katoch

d.none of these

  Explanation:-Anil Katoch will be the Under Secretary to the Deputy Chief Minister, Shimla. Department of Personnel has appointed Under Secretary Anil Kumar Katoch as Under Secretary to Deputy Chief Minister Mukesh Agnihotri. Apart from these, three officers working on the post of BDO Sanjeev Thakur, Kamal Dev and Surjit Singh have been promoted as HAS officers.


Question 3:-Recently financial and https://himexam.com/wp-content/uploads/2021/12/Madhya-Pradesh-MP-PEB-Group-2-Sub-Group-4-Various-Post-Answer-Key-2021.jpgistrative approval has been received for Mata Chintpurni Museum. How many crores have been sanctioned by the Department of Language, Art and Culture for this museum??

a.11.20

b.12.20

c.13.20

d.none of these

  Explanation:- Financial and https://himexam.com/wp-content/uploads/2021/12/Madhya-Pradesh-MP-PEB-Group-2-Sub-Group-4-Various-Post-Answer-Key-2021.jpgistrative approval has been received for Mata Chintpurni Museum. The Department of Language, Art and Culture has sanctioned 11.20 crores for this museum. This will be the first museum in the state to be equipped with Augmented Reality and Virtual Reality (AR VR) technology. The museum of Mata Chintpurni to be built in Baba Mai Das Sadan will be a religious and cultural museum. The special thing will be that due to AR VR technology, devotees here will be able to feel the virtual Durga Chalisa flipbook. Three stories related to the place of Mata Chintpurni will be shown in the museum. First of all the story of Mata Sati will be shown. After this the story of Baba Mai Das will be given place. In which there will be the story of appearance of Mata Chintpurni in Chhaproh. The last story will be of Chinnamasta Swaroop of Mata. Models of Chintpurni temple and Mahadev temples located around it will also be made in the museum. One part of the museum will showcase the festivals, costumes and culture of Himachal Pradesh. Apart from this, a Savonier shop will also be there in this museum. This museum will be built in an area of 1000 square meters in Baba Mai Das Sadan. Its construction will start in the year 2023 and it is targeted to be operational in the first quarter of 2024.


Question 4: – Recently who has been given the additional charge of Health Department??

a.M Sudha Devi

b.Deepika Devi

c.Shreya Devi

d.none of these

Explanation:- The state government has given additional charge of health department to IAS officer M Sudha Devi. Due to the relief of Principal Secretary Subhashish Panda, the Department of Personnel has handed over the responsibility of the Health Department to M Sudha Devi, Secretary, Social Justice and Empowerment Department. On the other hand, Director NHM Hemraj Bairwa has been given the additional charge of Managing Director Minorities Finance and Development Corporation.


Question 5: – Recently who has become the Joint Secretary to the Chief Minister??

a.Sanjay Sagar Negi

b.Gyan Sagar Negi

c.Deepak Sagar Negi

d.none of these


Question 6: – Recently the National Winter Carnival has started on Monday with cultural tableaux??

a.Manali

b.Solan

c.Shimla

d.none of these


Question 7:-Recently, Chief Minister Sukhwinder Singh Sukhu, while giving a gift on New Year, said that the Chief Minister will set up a Sukhashraya Fund for orphans and helpless children in Himachal Pradesh. For this, a budget provision of how many crores has been made with immediate effect?

a.101

b.102

c.103

d.none of these


Explanation


  • Chief Minister Sukhwinder Singh Sukhu, while giving a gift on the occasion of New Year, said that the Chief Minister will set up a Sukhashraya Fund for orphans and helpless children in Himachal Pradesh.
  • For this, a budget provision of Rs 101 crore has been made with immediate effect.
  •   The CM said that all Congress MLAs will donate one lakh rupees each from their first salary in this fund.
  • BJP MLAs will also be requested to contribute.
  • The CM said that children living in orphanages would also be given pocket money from the budget collected in this fund. The expenses of his higher education will also be borne by this.
  •   He said that there would be about six thousand people in orphanages across Himachal. Orphanages give shelter to children till class 12th. The expenses of his subsequent studies will be from this fund. Children will also be given pocket money up to Rs 4,000.


Question 8: – Recently who has been made the new Chief Secretary of the state??

a. Prabodh Saxena

b.Sanjay Saxena

c.Deepak Saxena

d.none of these

Question 9: – Recently the State Tax and Excise Department has collected how many crores of Goods and Services Tax (GST) in December 2022??

a.340

b.341

c.342

d.none of these


Question 10: – Recently which state government has started the Chief Minister’s Sukhashraya Sahayata Kosh??

a.Punjab

b.Haryana

c.Himachal Pradesh

d.none of these


Question 11: – Recently who has launched the state level ‘Join hand to hand’ campaign from Dharamshala??

a.Mukesh Agnihotri

b.Pratibha Singh

c.Sukhwinder Singh Sukhu

d.none of these


Question 12:- Recently who will be the new Speaker of the Himachal Pradesh Legislative Assembly??
a.Indradutt Lakhanpal
b.Kuldeep Singh Pathania
c.Rajendra Rana
d.none of these
Question 13:-Recently how many projects worth Rs 223 crore have been approved by NABARD in the state??
a.35
b.36

c.37

d.none of these

Question 14: – According to the recent CAG report, during 2021-22, the state government has spent how much crores under 18 major heads in 12 grants without any budget provision??

a.523.40

b.623.40

c.723.40

d.none of these


Question 15: – Recently, Ankita, a student of PG College Saraswati Nagar of which district of the state, will be a part of the Republic Day Parade to be held in Delhi??

a.Hamirpur

b.una

c.Shimla

d.none of these 


Question 16: – It has been revealed in the CAG report that the government’s fiscal deficit has reached to what percent of the Gross State Domestic Product (GSDP)??

a.5.84

b.6.84

c.7.84

d.none of these


Question 17:-Recently in which religious city of the state, after e-rickshaw, now the trial of e-car will be done.??

a.volcano

b.Chintpurni

c.Naina Devi

d.none of these


Question 18:-How many challans have been deducted for violating traffic rules in the year 2022 in Himachal Pradesh?

a.699215

b.799215

c.899215

d.none of these


Question 19:-How much challan fee has been received in Himachal Pradesh for violating traffic rules in the year 2022??

a.334698950

b.434698950

c.534698950

d.none of these


Question 20:- How many pedestrians have become victims of accidents in the road accidents that occurred at different places in the state throughout the year??

a.305

b.405

c.505

d.none of these


Question 21: – Recently, in which place of Himachal Pradesh the joint special forces exercise Vajra Prahar has been organized between India and America?

a.Saroh

b.Daroh

c.bakloh

d.none of these

Question 22:- At which place the first electric bus stand of Himachal Pradesh will be built recently?

a.Nadaun

b.Hamirpur

c.Una

d.none of these


Question 23: – Recently, in which state will the join hands campaign of Congress start from January 26??

a.Himachal Pradesh

b.Punjab

c.Haryana

d.none of these

Explanation:- Join hands campaign of Congress will start from January 26 in Himachal Pradesh. State Congress President Pratibha Singh has called a meeting of district and block presidents at Congress headquarters Rajeev Bhavan Shimla on Tuesday. Central Observer Raghuveer Singh Meena will specially attend this meeting. Under this, the Congress in all the states will inspire people for mutual love by joining hands with the aim of strengthening the country’s unity, integrity and mutual brotherhood. State Congress Committee General Secretary Amit Pal Singh said that on January 10, at 11:00 am, the outline will be decided to make the campaign successful at the State Headquarters, Rajiv Bhawan, Shimla.


Question 24:-Recently Dr. Ruchika Chowdhary of which district has been awarded Yuva Vaidya Award by Prabha Ayurveda Foundation Maharashtra?

a.Hamirpur

b.Kangra

c.Mandi

d.none of these

  Explanation:- Prabha Ayurveda Foundation Maharashtra has honored Dr. Ruchika Chowdhary of the district with Yuva Vaidya Puraskar. 9 Vaidyas were selected from all over India. In this, only one female doctor Dr. Ruchika belongs to Kangra’s Jawali. The chief guest, President of NCISM New Delhi Government of India Ethics, Dr. Rakesh Sharma, President of Prabha Ayurvedic Foundation, Vaidya Narendra Gujarathi, Vice President, Vaidya Ramdas Awhad, Vice President, Vaidya Praveen Joshi and other Vaidyas were present. Dr. Ruchika is running Sai Ashok Ayurvedic Multi Specialty Panchkarma & Infertility Center in Jawali.


Question 25: – Recently who has been appointed as the chairman of Kangra Central Cooperative Bank Dharamshala??

a.Kuldeep Singh Pathania

b.Sanjay Singh Pathania

c.Deepak Singh Pathania

d.none of these


Question 26:-Recently, how many police personnel of Himachal Police have been decorated with the Union Home Minister’s Medal for Excellence in Police Training for the year 2021-22??

a.2

b.3

c.4

d.none of these

Explanation:- One IPS and three police personnel of Himachal Police have been decorated with the Union Home Minister’s Medal for Excellence in Police Training for the year 2021-22. ASI, SI and Head Constable are also among those honored. A spokesperson of the State Police Headquarters said that the four police officers and personnel honored are serving in the Police Training College, Daroh in district Kangra. These include SP Ramesh Chandra Chhajata (IPS officer), SI Satpal, ASI Krishna Chand and Head Constable Kultar Singh. The Union Ministry of Home Affairs, Government of India, has awarded this medal for remarkable services in the Police Training College, Daroh in the year 2021-22.


Question 27: – Recently who has become the industry minister of the state??

Answer:- Harshvardhan Chauhan


Question 28:- Recently who has become the education minister of the state??

Answer:- Rohit Thakur


Question 29: – Recently who has become the Rural Development & Panchayati Raj Minister of the state??

Answer:- Anirudh Singh


30. Which folk singer of Himachal has been honored with the Veerangana Jhalkaribai National Award?

Answer:- Solan’s folk singer Lata Himachali


31. Recently who has become the Health and Family Welfare Minister of the state??

Answer:- Dhani Ram Shandil


Question 32: – Recently who has become the industry minister of the state??

Answer:- Harshvardhan Chauhan


Question 33:- Recently who has become the education minister of the state??

Answer:- Rohit Thakur


Question 34: – Recently who has become the Rural Development & Panchayati Raj Minister of the state??

Answer:- Anirudh Singh


35. Which folk singer of Himachal has been honored with the Veerangana Jhalkaribai National Award?

Answer:- Solan’s folk singer Lata Himachali


36. Recently who has become the Health and Family Welfare Minister of the state??

Answer:- Dhani Ram Shandil


Question 37:- Recently who has laid the foundation stone of ‘Rishika Sanghamitra’ Girls Hostel of Himachal Pradesh Law University??

Answer :- Chief Minister Sukhwinder Singh Sukhu


Question 38: – Recently, how much has been the crime graph in the state in 2022??

Answer :- 19 thousand


Question 39: – Recently which player of Himachal Pradesh Siddharth Sharma passed away. With which game was he related?

a.kho kho

b.cricket

c.basketball

d.none of these


Question 40: – Recently in the state, who has started “Plant tree, Get Credit” ??

a.HPU

b.HPBOSE

c.IIT Mandi

d.none of these


Question 42: – How many gold medals have Chamba players won in the recent North India Karate Competition??

a.5

b.7

c.9

d.11


Question 43:- Where will the state’s first dragon fruit based processing unit be set up recently??

a.Badsar

b.Behad Jaswan

c.Palampur

d.none of these


Question 44: – Recently who has become the new Director of Elementary Education of the state??

  a.Ghanshyam Chand

b.Sanjay Sood

c.Deepak Kanwar

d.none of these


Question 45:-India’s Sahil Thakur has won the silver medal in the Alpine Skiing Competition held in South Korea. To which place of the state does he belong??

a.Shimla

b.Hamirpur

c.Kangra

d.Manali


Question 46:- Which full statehood day ceremony of Himachal Pradesh will be held on January 25 in the ground of Government Senior Secondary School Hamirpur??

a.51st

b.52nd

c.53rd

d.none of these

Explanation:-The 53rd full statehood day celebration of Himachal Pradesh will be held on January 25 in the grounds of Government Senior Secondary School Hamirpur (Bal). Chief Minister Sukhwinder Singh Sukhu will unfurl the national flag. The CM will take the salute of the grand parade. The district https://himexam.com/wp-content/uploads/2021/12/Madhya-Pradesh-MP-PEB-Group-2-Sub-Group-4-Various-Post-Answer-Key-2021.jpgistration has started preparations for the state level function.


Question 47: – Recently in which district of the state the registration of general vaccination has started on Uwin portal??

a.Solan

b.Sirmour

c.both a and b

d.none of these

Explanation:- Registration of general vaccination has started on Uwin portal in district Solan and Sirmaur of the state. The health department has started work in both the districts under the pilot project. On Wednesday this portal was launched for the people of district Solan and Sirmaur. Earlier the portal was launched for trial. Trial has been successful. After the trial is successful, this system will be implemented in the state. The special thing is that the people of the village will get more benefit from this portal. Through this, people will be able to find out whether a vaccination camp is being organized in their area or not. Its complete information will be displayed on the portal in the beginning of the month itself. Significantly, people come to the hospitals to get their children vaccinated for BCG, Hepatitis, Ditheria, Polio and pregnant women. Field staff used to inform people for vaccination. For this vaccination people had to first find out about the registration in the hospital. Along with this, whether the vaccination is being done or not, it had to be repeatedly inquired from the hospitals. People used to turn to hospitals after getting to know about vaccination. Which is now got rid of.


  Uvin made like Covin:- After the orders of the Ministry of Health, the State Health Department has prepared a portal for general vaccination in hospitals. This portal has been built on the lines of Covin and has been named UWin. Registration for general vaccination can also be done on this portal like Covid vaccination.



Question 48: – Recently, in the National Ice Skating Competition, which place have the players of Himachal achieved in the country by winning seven medals??

a.1st

b.2nd

c.3rd

d.none of these


Explanation:-

  Himachal Pradesh players put up a strong performance in the National Ice Skating Championship. Himachal players secured second place in the country by securing seven medals in this competition. The players, who returned with seven medals, were welcomed on their arrival in Manali on Wednesday. The officials of the Association felicitated the players. The competition took place from January 2 to 8. Thirteen players from Himachal Pradesh participated in this competition of short track in different categories. The players won three gold, three silver and one bronze medals. Himachal team’s Sanya Thakur, Nishant Thakur Shweta Thakur won gold medal, Sonal Thakur, Sania Thakur and Ayan Tomar won silver medal, Kaushal Thakur won bronze medal. Himachal Ice Skating Association President Roshan Thakur said that Himachal’s team has achieved second position by performing well. Association’s General Secretary Monika Thakur, Coach Rajat Thakur, District General Secretary Rajnesh Thakur, Vice President Narayan, Deeksha, Sanju were present on this occasion.


Question 49: – Recently Bhupendra Singh has been awarded with Sena Medal. To which place of the state does he belong??

a.Nurpur

b.Mandi

c.Hamirpur

d.none of these


Explanation:-

Bhupendra Singh of village Rinna of Noorpur sub-division has been awarded the Sena Medal. Bhupendra Singh got his education from Government Senior Secondary School Bhadwar. His father Naseeb Singh is an ex-serviceman. While mother Meena Devi is a homemaker. Naik Bhupendra Singh in the army is currently working in two para special forces in Bangalore. In October 2021, during a covert operation in Pulwama, Srinagar, his team killed two terrorists and captured one terrorist alive. Two days back, he was awarded the Sena Medal by Lt. Gen. Ajay Kumar Singh on behalf of the Army at a function in Bangalore.


Question 50: – Recently which railway station has been declared as the best railway station in Kalka-Shimla Railline??

  a.gumman

b.Taksal

c.Koti

d.none of these


Explanation:– Railway station Gumman has been declared as the best railway station in Kalka-Shimla rail line. DRM Ambala has given an incentive of Rs 5,000 to the employees posted at this station regarding this. DRM Railway Ambala MS Bhatia inspected the station on 20 December. After inspection, the station was found to be the best. In his report, this station has been declared beautiful and well organized. Gumman Railway Station Superintendent Sanjeev Sharma said that on December 20, the DRM of Ambala Railway Division had inspected this station as well as all the stations coming on this line. Its report has come. Gumman station has been declared the best station. Employees have also been given a reward of Rs 5,000. Sanjeev Sharma told that this station is also known for 100 years old banyan tree. Which was acquired by UNESCO in March 2018.


Question 51:- Recently who has been honored with the prestigious Greentech International Environmental Health and Safety (EHS) Best Practices Award 2023??

a.NTPC

b.NHPC

c.SJVN

d.none of these

Explanation:- SJVN has been conferred with the prestigious Greentech International Environmental Health & Safety (EHS) Best Practices Award 2023. The award was presented by Director General of Police 1 Goa Jaspal Singh during the 2nd Annual Greentech International Awards 2023 ceremony. CMD SJVN Nand Lal Sharma informed that in recognition of innovative practices and initiatives towards achieving sustainable goals and creating a positive impact through environmental protection, SJVN has been conferred with the EHS Best Practices Award. In SJVN, environmental management measures such as catchment area treatment, afforestation, compensatory muck management, reclamation of muck disposal sites, mine sites and construction areas, green belt development, biodiversity management, fisheries management etc. are carried out after a thorough environmental impact assessment. SJVN believes that the need of the hour is to adopt best EHS practices. All the power stations and projects of the company adhere to stringent EHS standards. Systems are in place that focus on operational safety, environmental protection through pollution prevention, energy conservation, waste recycling, reuse and reduction, and minimizing hazards and risks. Similarly, adequate care is being taken to comply with environmental norms, rules and regulations in all upcoming projects of SJVN. Organizations nominated for the EHS Best Practices Award are assessed through periodic audits and review of set targets.


 ||HP Current Affairs January Month 2023||Himachal Pradesh Current Affairs January 2023||HP Current Affairs January 2023 pdf||


More:-

HP GK Click Here
Current Affairs PDF Click Here
Telegram Group Click Here
1000 HP GK MCQ QUESTION
Sorry this site disable right click
Sorry this site disable selection
Sorry this site is not allow cut.
Sorry this site is not allow copy.
Sorry this site is not allow paste.
Sorry this site is not allow to inspect element.
Sorry this site is not allow to view source.
error: Content is protected !!