HP Current Affairs January 2nd Week Current Affairs 2022
||HP Current Affairs January 2nd Week Current Affairs 2022||Himachal Pradesh Current Affairs January 2nd Week Current Affairs 2022 PDF||HP CURRENT AFFAIRS JANUARY 2022||
👉HP CURRENT AFFAIRS JANUARY 2021 TO DECEMBER 2021 PDF
Question 1:-हाल ही में किस को ई-गर्वेंनस के लिए राष्ट्रीय स्तर पर रजत पुरस्कार से नवाजा गया है??
A. हिमाचल प्रदेश पुलिस
B. हिमाचल प्रदेश वन विभाग
C. हिमाचल प्रदेश जल विभाग
D. इनमे से कोई भी नहीं
Explanation:-
- हैदराबाद में शुक्रवार को आयोजित 24वें राष्ट्रीय ई-गवर्नेस सम्मेलन के दौरान यह पुरस्कार मिला है।
- इस पुरस्कार के तहत एक लाख रुपए का नकद पुरस्कार और राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस सिल्वर अवार्ड ट्रॉफी मिली।
- यह पुरस्कार एसपी रोहित मालपानी व बद्दी की सीसीटीवी सर्विलांस टीम ने ग्रहण किया।
- हिमाचल प्रदेश पुलिस जिला बद्दी में सीसीटीवी निगरानी मैट्रिक्स (प्रोजेक्ट थर्ड आई) को साक्ष्य आधारित पुलिसिंग के लिए यह पुरस्कार मिला है।
Question 2:-हाल ही में एसजेवीएन लिमिटेड ने नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में परामर्शी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए किसके साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए है
A. NHPC
B. NTPC
C. iDeCK
D. इनमे से कोई भी नहीं
Explanation:-
- iDeck:-Infrastructure Development Corporation (Karnataka) Limited
B.ऊना
C.हमीरपुर
D. इनमे से कोई भी नहीं
Question 4:- हिमाचल प्रदेश की छोटी काशी मंडी में विकास को नए आयाम देने वाले भव्य दिव्य शिव धाम में कौन सी शैली की झलक भी दिखेगी???
Which style will also be visible in the grand Divya Shiv Dham, which gives new dimensions to the development in Chhoti Kashi Mandi of Himachal Pradesh???
A. मंडी कलम चित्रशैली
B. मंडी काष्ठकुणी शैली
C. A और B दोनों
D. इनमे से कोई भी नहीं
Question 5:-हाल ही में हिमाचल प्रदेश सरकार ने कितनी नई वस्तुओं पर मार्केट फीस लगा दी है??
Recently, on how many new items, the Himachal Pradesh government has imposed market fees?
A. 164
B. 166
C. 168
D. 170
Question 6:-प्रदेश के गरीब तबके और बीपीएल परिवार से सबंध रखने वाली एक लड़कियों को शादी के लिए(मुख्यमंत्री शगुन योजना) इस साल प्रदेश सरकार की ओर से कितने करोड़ रुपए का बजट जारी किया गया है?
For the marriage of a girl belonging to the poor and BPL family of the state (Mukhyamantri Shagun Yojna), a budget of how many crore rupees has been released by the state government this year?
A. 10 करोड़
B. 20 करोड़
C. 30 करोड़
D. 40 करोड़
Explanation:-
- अब तक 2849 लड़कियों को इस योजना का लाभ मिला है।
- सबसे ज्यादा जिला कांगड़ा में 451 लड़कियों को
- अप्रैल 2021 में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस योजना का शुभारंभ किया था
👉HP CURRENT AFFAIRS JANUARY 2021 TO DECEMBER 2021 PDF
Question 7:-हाल ही में ग्रीन हाउस में फूलों की खेती करने में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले प्रगतिशील किसान सुनील कुमार हिमाचल प्रदेश सरकार के पहले फ्लावर एंबेसडर किसान के रूप में चुने गए है। इनका सबन्ध किस जिले से है ??
Recently, progressive farmer Sunil Kumar, who has done best work in green house cultivation of flowers, has been selected as the first flower ambassador farmer of Himachal Pradesh government. Which district do they belong to?
A. बिलासपुर
B. मंडी
C. हमीरपुर
D. ऊना
Question 8:- हाल ही में राज्य सरकार ने जल शक्ति विभाग से जुड़ी कितनी बड़ी परियोजनाओं को मंजूरी दी है??
Recently, the state government has approved how many big projects related to Jal Shakti Department?
A.10
B. 11
C. 12
D. 15
Question 9:-हाल ही में विधायक प्राथमिकताओं के निर्धारण के लिए आयोजित होने वाली बैठकें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में 17 व 18 जनवरी को किस स्थान में आयोजित होंगी??
In which place will the meetings to be held recently for the determination of MLA priorities will be held on January 17 and 18 under the chairmanship of Chief Minister Jai Ram Thakur?
A. हमीरपुर
B. पीटरहॉफ
C. धर्मशाला
D. ऊना
Question 10:-हाल ही में 12 जनवरी को प्रदेश के पहले हेलिपोर्ट(संजौली ढली-बाइपास के पास ) का उद्घाटन कौन करेगा ??
A. राजनाथ सिंह
B. जयराम ठाकुर
C. जे पी नड्डा
D. इनमे से कोई भी नहीं
Question 11:-हाल ही में इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (आईजीएमसी) शिमला के नए ओपीडी ब्लॉक का लोकार्पण किसने किया है ??
A. अनुराग ठाकुर
B. जयराम ठाकुर
C. जे पी नड्डा
D. इनमे से कोई भी नहीं
Question 12:-हाल ही में हिमाचल प्रदेश के कितने पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुलिस प्रशिक्षण उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृह मंत्री पदक से नवाजा गया है??
Recently, how many police officers and employees of Himachal Pradesh have been awarded the Union Home Minister’s Medal for Excellence in Police Training?
A. 2
B. 4
C. 6
D. 8
Explanation:-
- केंद्रीय गृह मंत्री पदक की सूची में हिमाचल के अफसरों ने 143, 144, 145, 146वां स्थान हासिल किया
- चार पुलिस प्रशिक्षकों में डीएसपी राजेश कुमार, इंस्पेक्टर विक्रांत एवं हैड कांस्टेबल रविंद्र कुमार और दलबीर सिंह शामिल
B. शशि पाल शर्मा
C. कर्म पाल शर्मा
D. इनमे से कोई भी नहीं
Question 14:-हाल ही में हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच होम आइसोलेशन की अवधि को 14 दिन से घटाकर कितने दिन कर दी है??
Recently, the period of home isolation has been reduced from 14 days to how many days amidst increasing cases of corona virus in Himachal Pradesh?
A. 5
B. 7
C. 10
D. 12
👉HP CURRENT AFFAIRS JANUARY 2021 TO DECEMBER 2021 PDF
Question 15:-हाल ही में हिमाचल प्रदेश प्रधान मुख्य वन संरक्षक और वाइल्ड लाइफ चीफ वार्डन का जिम्मा किसे सौंपा गया है??
Recently, who has been entrusted with the responsibility of Himachal Pradesh Principal Chief Conservator of Forests and Wildlife Chief Warden?
A. राजीव कुमार
B. संजय कुमार
C. दीपक शर्मा
D. अजय कुमार
Explanation:-
- राजीव कुमार से पहले इस पद पर अजय श्रीवास्तव थे।
- अजय श्रीवास्तव फोंरेस्ट फोर्स चीफ होंगे
- अजय श्रीवास्तव आईएफएस में 1988 बैच के अधिकारी हैं
Question 16:-हाल ही में कौन से आईटीआई में प्रदेश सरकार ड्रोन स्कूल शुरू करने जा रही है??
Recently in which ITI the state government is going to start a drone school??
A. हमीरपुर
B. शाहपुर
C. ऊना
D. इनमे से कोई भी नहीं
Our Products:-
||HP Current Affairs January 2nd Week Current Affairs 2022||Himachal Pradesh Current Affairs January 2nd Week Current Affairs 2022 PDF||HP CURRENT AFFAIRS JANUARY 2022||
||HP Current Affairs January 2nd Week Current Affairs 2022||Himachal Pradesh Current Affairs January 2nd Week Current Affairs 2022 PDF||HP CURRENT AFFAIRS JANUARY 2022||