HP Current Affairs May Month 2024 In Hindi:-Hello Readers,We are here for you to provide the important HP Current Affairs May Month 2024 , which have unique updates of Latest Current Affairs 2024 events from all newspapers such as Amar Ujala,Punjab Kesari,The Tribune and all Govt websites.
HP Current Affairs May Month 2024 In Hindi:-
Q.1.हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा लागू क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग एंड नेटवर्किंग सिस्टम की रैकिंग में इस बार जिला सोलन के अंतर्गत पुलिस जिला बद्दी ने कौन सा स्थान प्राप्त किया है??
a.1
b.2
c.3
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.2.हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला में छह मई को आयोजित होने वाले सातवें दीक्षांत समारोह में देश के राष्ट्रपति को भेंट में क्या दिया जायेगा ??
a.शॉल टोपी,
b.राम मंदिर का ढांचा
c.चंबा का थाल व कांगड़ा पेटिंग
d. A,Bऔर C तीनों
Q.3.हाल ही में हिमाचल के नए पुलिस महानिदेशक कौन बने है ??
a.डाॅ. अतुल वर्मा
b.एसआर ओझा
c.श्याम भगत नेगी
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.4.हाल ही में चुनाव प्रक्रिया को अधिक कुशल और पारदर्शी बनाने के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने चुनाव संचालन नियम-1961 में कौन सी नई धारा शामिल की है??
a.17ए
b.18ए
c.19ए
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.5. राज्य चुनाव विभाग (हि.प्र.) द्वारा किन्हें स्टेट इलेक्शन आइकॉन बनाया गया है ?
a. जसप्रीत पाल
b.बलविंदर कौर
c.संजय शर्मा
d.इनमे से कोई भी नहीं
a.दीपिका शर्मा
b.डॉ. मल्लिका नड्डा
d.इनमे से कोई भी नहीं
b.दीपक शर्मा
c.संजय शर्मा
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.8.हाल ही में यशवंत सिंह परमार विश्वविद्यालय नौणी के किस कुलपति को NCC मानद कर्नल रैंक से सम्मानित किया गया है??
b.मुकेश चंदेल
c.गौरव चंदेल
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.9.हाल ही में किस राज्य के शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों को महीने के आखिरी शनिवार को बैग फ्री डे मनाने के निर्देश जारी कर दिए हैं??
a.पंजाब
b.हरियाणा
c.हिमाचल प्रदेश
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.10.हाल ही में समग्र शिक्षा के अंतर्गत पवन चौहान की पुस्तक हिमाचल का बाल साहित्य प्रदेश के लगभग कितने मिडल स्कूलों के पुस्तकालयों में पहुंच रही है??
a.1800
b.1900
c.2000
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.11.हाल ही में कितने करोड़ रुपये की परियोजना के अंर्तगत फेज-2 में राजधानी शिमला के पास 1100 मीटर लंबे पुल का निर्माण कार्य शुरू हो गया है??
a.3,770
b.3,870
c.3,970
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.12.हाल ही में कौन सा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान राज्यस्तरीय पुरुष वर्ग की एथलीट और सांस्कृतिक प्रतियोगिता में ओवरऑल चैंपियन रहा है??
a.शिमला
b.काँगड़ा
c.हमीरपुर
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.13.हाल ही में हिमाचल में मंगलवार को नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है। छह दिन चली इस प्रक्रिया में लोकसभा की चार सीटों के लिए कितने नामांकन दाखिल किए गए हैं??
A.50
B.51
C.55
D.इनमे से कोई भी नहीं
Q.14. निम्न में से कौन सा कथन सही है
1. पहली जून को हिमाचल प्रदेश में होने वाले लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के मकसद से राज्य निर्वाचन विभाग ने साइकिलिंग अभियान की शुरुआत की है।
2. शिमला के रिज मैदान से मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने दुनिया के सबसे ऊंचे पोलिंग स्टेशन टशीगंग के लिए साइकिल अभियान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो 14 से 20 मई तक चलेगा।
3. अभियान 414 किलोमीटर का सफर तय कर शिमला से ठियोग, रामपुर, रिकांगपिओ होता हुआ काजा, टशीगंग पहुंचेगा।
4. अभियान की अगवाई मंडी के साइकिलस्ट जसप्रीत पाल कर रहे हैं, जिन्हें निर्वाचन विभाग हिमाचल द्वारा राज्य चुनाव आइकॉन बनाया गया है।
a.केवल 1
b.1 और 2
c.1 ,2 ,3 और 4
D.इनमे से कोई भी नहीं
Q.14..हाल ही में प्रदेश उच्च न्यायालय ने किस को मॉडल शहर बनाने के लिए सभी आवासों को कचरा संग्रहण योजना में शामिल करने के निर्देश दिए है ??
a.शिमला
b.धर्मशाला
c.सोलन
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.15.हाल ही में भारतीय वन सेवा के प्रथम बैच के कितने प्रशिक्षु अधिकारियों ने पर्वतीय भ्रमण कार्यक्रम के तहत राजभवन में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से भेंट की है ??
a.62
b.63
c.64
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.16. हाल ही में किस संस्थान के यांत्रिकी अभियांत्रिकी विभाग के बीटेक अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने स्मार्ट ई-साइकिल का निर्माण किया है??
a.IIT Mandi
b.NIT Hamirpur
c.IIIT Una
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.17.हाल ही में विधायक नारायण सिंह स्वामी का निधन हो गया। इनका सबंध प्रदेश के किस जिले से है ??
a.शिमला
b.काँगड़ा
c.बिलासपुर
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.18. निम्न में से कौन सा कथन सत्य है।
1. हाल ही में एथलीट अंकेश चौधरी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में आयोजित सीनियर नेशनल फेडरेशन कप में 800 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता है।
2 .अंकेश चौधरी कांगड़ा जिले के पथियार गांव के रहने वाले है।
A.केवल 1
B.केवल 2
C.A और B दोनों
D.इनमे से कोई भी नहीं
Q.19.हाल ही में किस ने विशेष कैच द यंग अभियान शुरू किया है??
a.डलहौजी वन मंडल
b.ऊना वन मंडल
c.शिमला वन मंडल
d.इनमें से कोई भी नहीं
Q.20.हाल ही में निर्वाचन विभाग ने प्रदेश के कितने सर्विस वोटरों को ई-पोस्टल बैलेट जारी कर दिए हैं??
a.65,390
b.66,390
c.67,390
इनमे से कोई भी नहीं
Q.21.हाल ही में खबरों में रही चूड़धार प्रदेश के किस जिले में स्थित है ??
a.काँगड़ा
b.चम्बा
c.सिरमौर
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.22.हाल ही में लोकसभा निर्वाचन-2024 में जिला चंबा में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित बनाने के उद्देश्य से जिला मुख्यालय चंबा में कब एक मैराथन का आयोजन किया गया है ??
a.18 मई को
b.19 मई को
c.20 मई को
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.23. हाल ही में एकादश चित्रकला प्रदर्शनी का शुभारंभ किसने किया है ??
a.शिव प्रताप शुक्ल
b.अनुराग ठाकुर
c.जे पी नड्डा
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.24.हाल ही में उच्च शिक्षा में अनुसंधान और कौशल विकास को आगे बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम में शुलिनी विश्वविद्यालय सोलन ने किसके साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं??
A.IHUB डेटा सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान हैदराबाद
B.IIT मंडी
C. NIT हमीरपुर
D.इनमे से कोई भी नहीं
Q.25. हाल ही में किस ने रिज, मालरोड और शहर के बाजारों में सौ फीसदी मतदान के लिए नेशन फर्स्ट, वोटिंग मस्ट के कार्ड के साथ लोगों को जागरूक किया है ??
A.NSUI
B.SFI
C.ABVP
D.इनमे से कोई भी नहीं
Q.26.हाल ही में किस राज्य के शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों को महीने के आखिरी शनिवार को बैग फ्री डे मनाने के निर्देश जारी कर दिए हैं??
a.पंजाब
b.हरियाणा
c.हिमाचल प्रदेश
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.27.हाल ही में समग्र शिक्षा के अंतर्गत पवन चौहान की पुस्तक हिमाचल का बाल साहित्य प्रदेश के लगभग कितने मिडल स्कूलों के पुस्तकालयों में पहुंच रही है??
a.1800
b.1900
c.2000
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.28.हाल ही में निर्वाचन विभाग ने सबसे ऊंचे मतदान केंद्र टाशीगंग तक साइक्लिंग का फैसला किया है।इस अभियान के लिए निर्वाचन विभाग ने कौन सी जर्सी भी जारी कर दी है??
a.‘मैसेज टू वोट’ की साइक्लिंग
b.वोट एक अधिकार
c.वोट इंडिया वोट
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.29.प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक कितने करोड़ रुपए की नकदी और आभूषण जब्त हो चुके हैं?
a.11 करोड़ 38 लाख
b.12 करोड़ 38 लाख
c.13 करोड़ 38 लाख
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.30.हाल ही में हिमाचल प्रदेश के किस स्थान पर 11वीं माउंटेन साइकिलिंग रेस 10 मई से शुरू होने जा रही है??
a.हमीरपुर
b.मनाली
c.शिमला
d.इनमे से कोई भी नहीं
a.गायक
b.लेखक
c.अभिनेता
Q.32.हाल ही में पांवटा साहिब राज्य सरकार के सहयोग से गुरुद्वारा ट्रस्ट द्वारा इस साल हेमकुंड साहिब की यात्रा कब से शुरू कर दी जाएगी??
a.23 मई
b.24 मई
c.25 मई
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.33.हाल ही में डाइट केंद्र शामलाघाट में केंद्र सरकार से कितने करोड़ की ग्रांट मिली है??
a.9
b.10
c.11
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.34.हाल ही में ख़बरों में रहा शिंकू ला पास किस राज्य में स्थित है ?
a. सिक्किम
b. हिमाचल प्रदेश
c. उत्तराखंड
d. इनमें से कोई नहीं
Q.35.हाल ही में ओजोन से पानी को शुद्ध करने की तकनीक वाला राज्य का पहला पेयजल प्रोजेक्ट कहाँ बन रहा है??
a.शिमला
b.हमीरपुर
c.ऊना
d. इनमें से कोई नहीं
Q.36.हाल ही में प्रदेश के गेंहू खरीद केंद्रों में 12 मई 2024 शाम तक किसानों से कितने एमटी गेंहू की फसल खरीद की गई है??
a.2235.10
b.2335.10
c.2435.10
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.37.हाल ही ने बीसीसीआई 18 और 19 मई को प्रदेश के किस स्थान में फैन पार्क बनाएगी??
a.शिमला
b.सोलन
c.धर्मशाला
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.38.हाल ही में 1 जून को हिमाचल में होने वाले लोकसभा चुनाव में करीब कितने दृष्टिबाधित मतदाता बिना किसी सहारे के मतदान करेंगे??
a.1600
b.1700
c.1800
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.39.हाल ही में खबरों में रहा मुल्थान केयू हाइड्रो विद्युत परियोजना किन दो जिलों की सीमा पर स्थित है ??
a.मंडी और काँगड़ा
b.हमीरपुर और कांगड़ा
c.मंडी और हमीरपुर
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.40.. भारतीय उन्नत अध्ययन संस्थान (आईआईएएस) शिमला में “भारतीय विद्या और विकास: शिक्षा और विकास का अनावरण” विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में पूरे भारत से कितने विद्वानों ने भाग लिया??
A.30
B.50
C.60
D.इनमे से कोई भी नहीं
Q.41.निम्न में से कौन सा कथन सही है ??
I.हिमाचल में लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार 21 मई से वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
II. होम वोटिंग की यह सुविधा तीन तरह के मतदाताओं को दी जा रही है। इसमें 85 साल से अधिक आयु के बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाता और आवश्यक सेवाओं पर तैनात कर्मचारी शामिल हैं।
III. 85 वर्ष से अधिक आयु तथा 40 प्रतिशत से अधिक विकलांगता वाले दिव्यांगजन मतदाताओं की सुविधा के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव-2024 में होम वोटिंग की सुविधा प्रदान की है .
A.केवल I
B.केवल II
C.I,II और III
D.इनमे से कोई भी नहीं
Q.42.हाल ही में हिमाचल प्रदेश के किस जिला के वन्यप्राणी विहार रेणुकाजी में वन्य प्राणी विभाग के कर्मचारियों ने रेणुका झील के आखिरी छोर पर लुप्तप्राय स्पॉटेड ब्लैक पॉन्ड टर्टल (जियोक्लेमिस हेमिल्टोनी) को देखा है??
a.सिरमौर
b.शिमला
c.किन्नौर
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.43.मंडी संसदीय क्षेत्र में इस बार चुनाव में कितने मतदाता अपने वोट के अधिकार का प्रयोग करेंगे??
a.12,77,173
b.13,77,173
c.14,77,173
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.44.हाल ही में गर्मी से बचने के उपायों के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण निबंध लेखन और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता करवाने जा रहा है। जिसमे पहले स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को कितना नकद पुरस्कार दिया जाएगा??
a.5000
b.8000
c.10000
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.45.हाल ही में किस प्रोजेक्ट के तहत चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय में संरक्षित खेती पर उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करेगा ?
a.इंडो इजराइल प्रोजेक्ट
b.नाबार्ड प्रोजेक्ट
c.बेहतर खेती प्रोजेक्ट
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.46.हाल ही में प्रदेश के किस स्थान की रमा ठाकुर ने माउंट एवरेस्ट को फतह करने में कामयाबी हासिल की है??
a.शिमला
b.मनाली
c.हमीरपुर
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.47. हाल ही में प्रदेश में दिव्यांगजन मतदाताओं की संख्या में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुए है ?
a.50.63
b.51.63
c.52.63
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.48.हिमाचल प्रदेश में लोक निर्माण विभाग को प्लास्टिक कचरे से कितने किलोमीटर सड़क बनाने का लक्ष्य दिया गया है??
a.100
b.200
c.300
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.49.हाल ही में कांगड़ा के बनखंडी में प्रस्तावित चिडिय़ाघर को केंद्रीय लोक निर्माण विभाग विकसित करेगा। इसे लेकर वन्य प्राणी विभाग और किस के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं??
a.NABARD
b.CPWD
c.NABCONS
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.50.हाल ही में कौन सा नगर निगम (एमसी) प्लास्टिक कचरे के पुनर्चक्रण को बढ़ावा देने और पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए शहर में ” वेस्ट टू वंडर पार्क ” बनाने की तैयारी कर रहा है??
a.धर्मशाला
b.हमीरपुर
c.शिमला
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.51.हाल ही में खबरों में रहा नेहरू कुंड किस जिले में स्थित है ??
a.सोलन
b.कुल्लू
c.मंडी
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.52 हाल ही में किस राज्य में सबसे अधिक जंगल में आग की घटनाएं दर्ज की गयीं हैं ?
a. उत्तराखंड
b. जम्मू कश्मीर
c. हिमाचल प्रदेश
d. इनमें से कोई नहीं
Q.53.हिमाचल में 4 जून को मतगणना के लिए चुनाव आयोग ने प्रदेश में कितने स्थान चुने है ??
A.30
B.31
C.32
d. इनमें से कोई नहीं
Q.54.हाल ही में जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में अट्ल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान मनाली के उप संस्थान जिस्पा में कितने प्रशिक्षुओं को 26 दिवसीय पर्वतारोहण के बेसिक कोर्स के लिए प्रशिक्षित किया गया??
a.31
b.32
c.33
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.55.हाल ही में किसने वरिष्ठ पत्रकार अश्वनी वर्मा की दो पुस्तकों, “भगवान् श्री परशुराम और “श्री यमुना ” का विमोचन किया??
a.शिव प्रताप शुक्ल
b.अनुराग ठाकुर
c.सुखविंदर सिंह सुखु
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.56.हाल ही में संयुक्त राष्ट्र की ओर से कांगों गणराज्य में संयुक्त राष्ट्र मिशन में सेवा देने वाली भारतीय महिला शांति सैनिक मेजर राधिका सेन को प्रतिष्ठित सैन्य जेंडर एडवोकेट अवार्ड से सम्मानित किया गया है। इनका सबंध प्रदेश के किस जिले से है ??
a.मंडी
b.हमीरपुर
c.शिमला
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.57.हाल ही में कांगड़ा के बनखंडी में प्रस्तावित चिडिय़ाघर को केंद्रीय लोक निर्माण विभाग विकसित करेगा। इसे लेकर वन्य प्राणी विभाग और किस के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं??
a.NABARD
b.CPWD
c.NABCONS
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.58.हाल ही में हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय शाहपुर में आयोजित रासायनिक और जैविक विज्ञान में फ्रेंटियर्स राष्ट्रीय सम्मेलन में किसे युवा वैज्ञानिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ??
a.डॉ. दीक्षित
b.डॉ. सचिन
c.डॉ. दीपक
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.59. मंडी के सुंदरनगर की किस मेजर को वर्ष 2023 के लिए प्रतिष्ठित संयुक्त राष्ट्र सैन्य लैंगिक अधिवक्ता’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया हैं??
a.दीपिका सेन
b.श्रेया सेन
c.राधिका सेन
d.इनमे से कोई भी नहीं
हेलो दोस्तों ,आपका हमारी वेबसाइट Himexam.com पर स्वागत है। जैसा की आपको पता है हमारी वेबसाइट Himexam.com आपको समय-समय पर सभी HP Govt Jobs & All India Govt Jobs की Notifications प्रदान करवाती है। साथ ही साथ Himachal Pradesh Exam Previous Paper और Himachal Pradesh GK ,Himachal Pradesh & National +International Current Affairs के सभी नोट्स मुफ्त उपलब्ध करवाते है। हमारी वेबसाइट के अलग अलग प्लेटफार्म पर pages & Group बने है जैसे की facebook ,Telegram और Instagram .. अगर आप हिमाचल के किसी भी पेपर की तैयारी कर रहे हो तो जल्दी से इन groups के साथ जुड़ जाएं इनके लिंक नीचे table में दिए गए है।
Join Us:-
Like Our Facebook Page | Click here |
Join Us oN Telegram | Click here |
Join Us On Instagram | Click Here |