Table of Contents
ToggleHP December 1st Week Current Affairs 2022
||HP December 1st Week Current Affairs 2022||Himachal Pradesh December 1st Week Current Affairs 2022||
Question 1:- हाल ही में किस जिला के सक्षम भारद्वाज ने 197 देशों के राष्ट्रीय झंडों को 191 सेकंड में पहचानकर वल्र्ड रिकार्ड बनाया है??
a,हमीरपुर
b.काँगड़ा
c.बिलासपुर
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 2:-हाल ही में जेल विभाग की ओर से प्रदेश की जेलों में कैदियों सहित जेल कर्मियों के लिए कितनी नए कल्याण कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे??
a.5
b.6
c.7
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 3:- हिमाचल के आबकारी कराधान विभाग ने पिछले साल के नवंबर महीने की तुलना में इस बार जीएसटी कलेक्शन में कितने प्रतिशत का उछाल दर्ज कर 470.17 करोड़ का राजस्व अर्जित किया है??
a.11
b.22
c.33
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 4:-हाल ही में किस जिला की हस्तशिल्पी अंजलि वकील को राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया है??
a.चंबा
b.हमीरपुर
c.ऊना
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 5:-हाल ही में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी पुणे के 143वें कोर्स में राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल चायल के किस छात्र को संपूर्ण कोर्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर राष्ट्रपति रजत पदक से सम्मानित किया गया है?
a.दीपक शर्मा
b.सौरव कुमार
c.मुनीश मिश्रा
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 6:-हाल ही में एसजेवीएन की पूर्ण स्वामित्व वाली अधीनस्थ कंपनी एसजेवीएन ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एसजीईएल) और किस के मध्य समझौता ज्ञापन (एमओयू) हस्ताक्षरित किया गया है ?
a.GRIDCO
b.NTPC
c.HPSEB
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 7:-पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित स्वच्छ वायु कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल के सुंदरनगर को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ हैं??
a.1
b.2
c.3
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 8:-पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित स्वच्छ वायु कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल के नालागढ शहर को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ हैं??
a.1
b.2
c.3
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 9:-हाल ही में क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्किंग सिस्टम (सीसीटीएनएस) के तहत कार्य कुशलता को लेकर जारी त्रैमासिक रैंकिंग में प्रदेश भर में किस पुलिस थाना ने पहला स्थान प्राप्त किया है??
a.शिमला
b.सुंदरनगर
c.काँगड़ा
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 10:-हिमाचल प्रदेश में साल 2017 के विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार 2022 में कितनी फीसदी सर्विस वोटर्ज को ज्यादा मतपत्र जारी किए गए हैं??
a.7.3
b.8.3
c.9.3
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 11:-हाल ही में केंद्रीय पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय स्तर पर राज्य के सुंदरनगर और नालागढ़ शहरों को दूसरे और तीसरे स्थान के लिए स्वच्छ वायु सर्वेक्षण-2022 पुरस्कार प्रदान किया। इन दोनों शहरों के लिए क्रमश: कितने लाख रुपये पुरस्कार राशि मिली है??
a.25 लाख और 12.50 लाख
b.20 लाख और 10.50 लाख
c.22 लाख और 14.50 लाख
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 12:हाल ही में रघुनाथ सिंह को राष्ट्रपतिमुर्मू ने श्रेष्ठ दिव्यांग अवार्ड दिया है। इनका सबंध प्रदेश के किस जिले से है ??
a.हमीरपुर
b.ऊना
c.काँगड़ा
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 13:-हाल ही में कहाँ पर लर्न गीता लिव गीता के सहयोग से गीता जयंती गीतानुशीलनम-2022 कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया है ??
a.IIT Mandi
b.NIT Hamirpur
c.SPU Mandi
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 14:-हाल ही में डा. अशोक गर्ग को रैटिनोपैथी ऑफ प्रीमैच्योरिटी (आरओपी) पर किए गए बेहतरीन शोध कार्य के लिए एनएनएफ (नेशनल न्यूनटोलॉजी फोरम) की ओर से गोल्ड मेडल अवार्ड से सम्मानित किया गया है। इनका सबंध प्रदेश के किस स्थान से है ??
a.हमीरपुर
b.काँगड़ा
c.ऊना
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 15:-हाल ही में प्रदेश के किस नेशनल हाई-वे को राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना (एनएचडीपी) के तहत मंजूरी मिली है???
a.धर्मशाला-मंडी
b.धर्मशाला-पठानकोट
c.कालका-शिमला
d.इनमे से कोई भी नहीं
👉अक्टूबर 2021 से अक्टूबर 2022 तक HPSSC द्वारा पूछे गए HP GK के सभी प्रश्न उत्तर
👉अगस्त 2021 से अगस्त 2022 तक HPSSC द्वारा पूछे गए INDIAN GK के प्रश्न उत्तर
👉HPSSC Sub Inspector Exam Test Series 2023(Total Test 10 With Answer Key) @Start 25 November 2022
👉HPSSC JOA IT (Post Code-965,1000) Exam Test Series 2022(Total 10 Test with Answer Key )