HP Economic Survey 2021-22 Question Answer Set-1

Facebook
WhatsApp
Telegram

 HP Economic Survey 2021-22 Question Answer Set-1

||HP Economic Survey 2021-22 Question Answer Set-1||Himachal Pradesh Economic Survey 2021-22 Question Answer Set-1||


Question 1:-कोविड-19 महामारी के प्रभाव के कारण राज्य की अर्थव्यवस्था में 2020-21 में 5.2 प्रतिशत की ऋणात्मक वृद्धि होने की संभावना है, लेकिन वर्तमान वित्त वर्ष 2021-22 में कितने  प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान है??

The economy of the state is expected to grow at a negative rate of 5.2 per cent in 2020-21 due to the impact of the COVID-19 pandemic, but what percentage is projected to grow in the current financial year 2021-22?

A.6.3
B. 7.3
C. 8.3
D. 9.3

Explanation:-

HP Economic Survey 2021-22 Question Answer Set-1



संशोधित अनुमानों के अनुसार, प्रचलित कीमतों पर सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जी.एस.डी.पी.) 2020-21 (प्रथम संशोधन) ₹1,56,675 करोड़ होने का अनुमान है, जबकि 2019-20 (द्वितीय संशोधन) में ₹1,59,162 करोड़ था जो वर्ष के दौरान 1.6 प्रतिशत की कमी दर्शाता है। स्थिर कीमतों (2011-12) पर सकल राज्य घरेलू उत्पाद वर्ष 2020-21 (प्रथम संशोधन) में ₹1,14,814 करोड़ अनुमानित है जो वर्ष 2019-20 (द्वितीय संशोधन) में पिछले वर्ष की विकास दर 4.1 प्रतिशत के मुकाबले 5.2 प्रतिशत की ऋणात्मक वृद्धि के साथ ₹1,21,168 करोड रही। स्थिर कीमतों (2011-12) पर सकल घरेलू उत्पाद में गिरावट मुख्यतः प्राथमिक क्षेत्र में 12.0 प्रतिशत की कमी, गौण क्षेत्र में 6.6 प्रतिशत व परिवहन, संचार, व्यापार होटल और रेस्तरां क्षेत्र में 10.6 प्रतिशत की कमी के कारण है। केवल दो क्षेत्र यानी बिजली, गैस और पानी की आपूर्ति व सामुदायिक और व्यक्तिगत सेवाओं ने क्रमशः 4.5 और 5.1 प्रतिशत की सकारात्मक वृद्धि दर्ज की। वित्त और रियल एस्टेट में 1.9 प्रतिशत की कमी आई, परिवहन और व्यापार में 4.6 प्रतिशत की वृद्धि, विनिर्माण क्षेत्र में 0.3 प्रतिशत, निर्माण में 3.1 प्रतिशत की वृद्धि बिजली, गैस और जल आपूर्ति में 4.6 प्रतिशत की कमी हुई। खाद्य उत्पादन, जो 2019-20 के दौरान 15.94 लाख मीट्रिक टन था, 2020-21 में घटकर 15.28 लाख मीट्रिक टन रह गया जबकि 2021-22 में 16.75 लाख मीट्रिक टन होने का अनुमान है। फलों का उत्पादन 2020-21 में घटकर 6.24 लाख मीट्रिक टन रह गया, जबकि 2019-20 में यह 8.45 लाख मीट्रिक टन था, जो 26.15 प्रतिशत की कमी दर्शाता है। वर्ष 2021-22 (दिसंबर, 2022 तक) के दौरान फलों का उत्पादन 6.98 लाख मीट्रिक टन है।


Question 2:-राज्य की अर्थव्यवस्था का रुझान कृषि क्षेत्र से उद्योगों और सेवाओं की ओर बढ़ रहा है क्योंकि कुल राज्य घरेलू उत्पाद में कृषि का प्रतिशत योगदान 1950-51 में 57.9 प्रतिशत से घटकर 1967-68 में 55.5 प्रतिशत, 1990-91 में 26.5 प्रतिशत और 2020-21 में कितने  प्रतिशत रह गया है??

The trend of the state’s economy is shifting from agriculture to industries and services as the percentage contribution of agriculture to the total state domestic product declined from 57.9 percent in 1950-51 to 55.5 percent in 1967-68, 26.5 percent in 1990-91. What is the percentage left in.2020- 21?

A.6.64
B. 7.64
C. 8.64
D.9.64


Question 3:-वर्ष 2021-22 के दौरान कितने  हैक्टेयर अतिरिक्त क्षेत्र फलों के अधीन लाने का लक्ष्य है??

How many hectares of additional area is targeted to be brought under fruits during the year 2021-22?

A.1,549
B.1,449
C.1,349
D.1,249


Question 4:-वर्ष 2021-22 में कितने  लाख टन सब्जियों का उत्पादन होने का अनुमान है??

How many lakh tonnes of vegetables are estimated to be produced in the year 2021-22?

A.17.50

B.18.50

C.19.50

D.20.50


Question 5:-हि.प्र. उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति वर्ष 2021-22 (अप्रैल से दिसंबर 2021) में कितने  प्रतिशत रही ??

HP Inflation based on Consumer Price Index was what percent in the year 2021-22 (April to December 2021) ??

A.3.1 

B.4.1 

C.5.1 

D.6.1 


Question 6:-दिसंबर 2021 तक पर्यटकों की आमद में पिछले वर्ष की तुलना में कितने  प्रतिशत की वृद्धि हुई है??

What is the percentage increase in tourist inflow till December 2021 as compared to the previous year?

A. 75.44 
B. 65.44 
C. 55.44 
D. 45.44 


Question 7:-2020-21 में सकल राज्य घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर कितने  प्रतिशत रही है ??

What is the rate of growth of Gross State Domestic Product in 2020-21?

A. -5.2
B. 5.2
C. -6.2
D. -7.2


Question 8:-कृषि और संबद्ध क्षेत्र ने, जिस पर लगभग 56.5 प्रतिशत (आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण 2019-20 के अनुसार) जनसंख्या निर्भर करती है, वर्ष 2020-21 में इसमें कितने  प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है??

Agriculture and allied sector, on which about 56.5 percent (as per Periodic Labor Force Survey 2019-20) of the population depends, has registered a growth of what percent in the year 2020-21?

A. -10
B. -11
C. -12
D. 12


Question 9:-वर्ष में 2020-21 में दुग्ध उत्पादन में कितने  प्रतिशत की वृद्धि हुई है??

What is the percentage increase in milk production in the year 2020-21?

A. 1.95
B. 2.95
C. 3.95
D. 4.95



Question 10:-वर्ष में 2020-21 में  अंडों के उत्पादन में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई है??

What is the percentage increase in the production of eggs in the year 2020-21?

A. 3.95
B. 4.20
C. 2.95
D. 4.95

Read More: –   Himachal Pradesh General Knowledge



             Join Our Telegram Group

1000 HP GK MCQ QUESTION
Sorry this site disable right click
Sorry this site disable selection
Sorry this site is not allow cut.
Sorry this site is not allow copy.
Sorry this site is not allow paste.
Sorry this site is not allow to inspect element.
Sorry this site is not allow to view source.