Table of Contents
ToggleHP February 2nd Week Current Affairs 2022
||HP February 2nd Week Current Affairs 2022||Himachal Pradesh February 2nd Week Current Affairs 2022 pdf||
Question 1:-हाल ही में नाबार्ड ने वर्ष 2022-23 के दौरान प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में विभिन्न गतिविधियों के तहत हिमाचल में 29172 करोड़ के ऋण प्रवाह की संभावना का आकलन किया है, जो पिछले वर्ष की तुलना में कितने प्रतिशत अधिक है??
Recently NABARD has estimated the possibility of credit flow of 29172 crores in Himachal under various activities in priority sectors during the year 2022-23, which is how much percent more than the previous year??
A. 3.22
B. 4.22
C. 5.22
D. इनमे से कोई भी नहीं
Question 2:–हाल ही में अरुणाचल में कामेंग सेक्टर में गश्त के दौरान बर्फीले तूफान की चपेट में आने से हिमाचल के कितने जवान शहीद हो गए??
Recently, how many soldiers of Himachal were martyred due to snow storm while patrolling in Kameng sector in Arunachal?
A. 1
B. 2
C. 3
D. इनमे से कोई भी नहीं
Question 3:- मतदाता जागरूकता के लिए चुनाव आयोग की ओर से प्रदेश में कब से कब तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है?
For how long a special campaign is being run by the Election Commission in the state for voter awareness?
A.25 जनवरी से 15 फरवरी
B. 20 जनवरी से 15 फरवरी
C.28 जनवरी से 15 फरवरी
D. इनमे से कोई भी नहीं
Question 4:-अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा छपवाए गए देश की विभिन्न विभूतियों के कैलेंडर को हाल ही में किसने लांच किया है ??
Who has recently launched the calendar of various personalities of the country published by the All India National Educational Federation??
A. अनुराग ठाकुर
B. जयराम ठाकुर
C. जे पीं नड्डा
D. इनमे से कोई भी नहीं
Question 5:-हाल ही में मंडी के जोगिंद्रनगर की चार साल की स्वाधीनता ने लिटल चैंप डांस प्रतियोगिता में देशभर में कौन सा स्थान पाया है??
Recently, which place has been found in the Little Champ Dance Competition by the four-year-old Swadhinata of Mandi’s Jogindernagar?
A. 1st
B. 2nd
C. 3rd
D. इनमे से कोई भी नहीं
Question 6:- हाल ही में किस को नाबार्ड द्वारा राज्य में फार्म सेक्टर प्रोत्साहन कोष के तहत वित्त पोषित परियोजनाओं के क्रियान्वयन के लिए सर्वश्रेष्ठ परियोजना का पुरस्कार दिया गया है??
Recently, who has been awarded the best project by NABARD for the implementation of projects funded under Farm Sector Incentive Fund in the state?
A. प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय के सुंदरनगर मंडी स्थित कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) को
B. डॉ यशवंत सिंह परमार बागवानी और वानिकी विश्वविद्यालय,
C. A और B दोनों
D. इनमे से कोई भी नहीं
Question 7:-हाल ही में परमवीर चक्र विजेता सूबेदार मेजर संजय कुमार को नेशनल डिफेंस अकादमी पुणे में तैनाती मिली है। इनका सबन्ध प्रदेश के किस जिले से है ??
Recently, Param Vir Chakra winner Subedar Major Sanjay Kumar has been posted at the National Defense Academy, Pune. Which district of the state do they belong to?
A.हमीरपुर
B. बिलासपुर
C.ऊना
D. इनमे से कोई भी नहीं
Question 8:-हाल ही में केंद्र से जल जीवन मिशन के लिए हिमाचल सरकार ने कितने करोड़ की धनराशि मांगी है ??
Recently, the Himachal government has asked for how many crores from the Center for the Jal Jeevan Mission??
A.1 हज़ार करोड़
B. 2 हज़ार करोड़
C. 3 हज़ार करोड़
D. 4 हज़ार करोड़
Question 9:-हाल ही में हिमाचल प्रदेश के कुल्लू-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर रांगड़ी में स्थापित ग्रीन टैक्स बैरियर फास्टैग सुविधा से जुड़ने वाला देश का कौन सा ग्रीन टैक्स बैरियर बन गया है ??
Which green tax barrier of the country has become connected with the FASTag facility recently established at Rangadi on the Kullu-Manali National Highway in Himachal Pradesh??
A. 1
B. 2
C. 3
D. 4
Question 10:-हाल ही में साइकिलिस्ट शिवेन एक बार फिर तुर्की में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। इनका सबन्ध प्रदेश के किस जिले से है ??
A. हमीरपुर
B. लाहुल-स्पीति
C. ऊना
D. इनमे से कोई भी नहीं
Question 11:-हाल ही में न्यायमूर्ति इंद्र सिंह मेहता को राज्य उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति दी गई है। इनका सबन्ध प्रदेश के किस जिले से है ??
A. किन्नौर
B. लाहुल-स्पीति
C. ऊना
D. इनमे से कोई भी नहीं
Question 12:-हाल ही में न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ पुरानी पेंशन बहाली के लिए कौन से जिला से पथ यात्रा 23 फरवरी को शुरू करेगा ??
A. ऊना
B. हमीरपुर
C. मंडी
D. इनमे से कोई भी नहीं
Question 13:-हाल ही में पूर्व विधायक व मुख्य संसदीय सचिव रहे 75 वर्षीय चमनलाल गाचली का निधन हो गया।उनका सबन्ध प्रदेश के किस स्थान से है ??
A. सोलन
B. हमीरपुर
C. ऊना
D. इनमे से कोई भी नहीं
New Test Series
👉HPSSC Hamirpur JOA (IT) Post Code-939 Test Series 2022(Start-14 Feb 2022)
👉HPSSC Hamirpur Staff Nurse Post Code-933 Test Series 2022(Start-15 Feb 2022)