Table of Contents
ToggleHP February 3rd Week Current Affairs 2022
||HP February 3rd Week Current Affairs 2022||Himachal Pradesh February 3rd Week Current Affairs 2022 pdf||
Question 1:-हिमाचल प्रदेश का दूसरा राज्य विश्वविद्यालय कब से मंडी में काम शुरू करेगा??
When will the second state university of Himachal Pradesh start work in Mandi?
A. अप्रैल 2022
B. मार्च 2022
C. मई 2022
D. इनमे से कोई भी नहीं
Question 2:-हाल ही में 8 साल के रूद्रांश ने हुला हुप्स स्पिन में एक मिनट में सबसे ज्यादा स्पिन कर अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करवाया है। रूद्रांश का सबन्ध प्रदेश के किस जिले से है ??
Recently, 8-year-old Rudransh has registered his name in the India Book of Records by doing the most spins in a minute in Hula Hoops Spin. Rudransh is related to which district of the state?
A. हमीरपुर
B. बिलासपुर
C. ऊना
D. इनमे से कोई भी नहीं
Question 3:-हिमाचल ईको टूरिज्म नीति तैयार करने वाला कौन सा राज्य है??
A. पहला
B. दूसरा
C. तीसरा
D. इनमे से कोई भी नहीं
Question 4:-हाल ही में संशोधित पेंशन का लाभ देने के लिए प्रदेश सरकार सालाना कितने करोड़ रुपये अतिरिक्त व्यय करेगी??
A.1485 करोड़ रुपये
B. 1585 करोड़ रुपये
C. 1685 करोड़ रुपये
D.1785 करोड़ रुपये
Question 5:- हाल ही में देशभर में विभिन्न स्थानों में एसजेवीएन द्वारा स्थापित की जाने वाली सौर ऊर्जा परियोजनाओं के विकास में परामर्शी सेवाएं प्रदान करने के लिए किस के साथ एसजेवीएन लिमिटेड ने एक एमओयू हस्ताक्षरित किया है??
A.आरईआईएल (राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंट्स लिमिटेड)
B. NTPC
C. NHPC
D. इनमे से कोई भी नहीं
Question 6:- हाल ही में किस को इंजीनियर्स इंडिया की नेशनल काउंसिल ने स्किल डिवेलपमेंट फोरम (एनएसडीएफ) के बोर्ड ऑफ गवर्नेस का अध्यक्ष चुना है??
A.संजय कुमार
B. पंकज डढवाल
C. दीपक ढटवाल
D.इनमे से कोई भी नहीं
Question 7:-चीड़ की पत्तियों से अलग फाइबर को हथकरघा कपड़े में काता जा सकता है और इसके अलावा मैट, कालीन, रस्सियों आदि का भी निर्माण किया जा सकता है। इस तकनीक के हस्तांतरण के लिए किसने प्रदेश वन विभाग के साथ नाहन में एक एमओयू साइन किया है ??
A. हरियाणा
B. उत्तराखंड
C. पंजाब
D. इनमे से कोई भी नहीं
Note:-उत्तराखंड के भारतीय वन अनुसंधान संस्थान देहरादून ने
Question 8:-हाल ही में किसने स्काई एयर, प्रमुख ड्रोन डिलीवरी टेक फर्म के साथ राज्य के भीतर हैल्थ केयर और कृषि उत्पादों के वितरण को सक्षम बनाने के लिए एक एमओयू साइन किया है??
A. हिमाचल प्रदेश वन विभाग
B. सूचना प्रौद्योगिकी विभाग हिमाचल सरकार ने
C. A और B दोनों ने
D. इनमे से कोई भी नहीं
Question 9:-मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए चुनाव आयोग की ओर से मेरा वोट मेरा भविष्य एक वोट की शक्ति थीम पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता कब से कब तक चलेगी??
A. 25 जनवरी से 15 मार्च
B. 28 जनवरी से 10 मार्च
C. 29 जनवरी से 05 मार्च
D.इनमे से कोई भी नहीं
Question 10:-उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्धपीठ बाबा बालकनाथ मंदिर दियोटसिद्ध में चैत्र मेले कब से कब तक होंगे??
A. 12 मार्च से 12 अप्रैल
B. 14 मार्च से 13 अप्रैल
C. 16 मार्च से 13 अप्रैल
D.इनमे से कोई भी नहीं
Question 11:-हाल ही में किसके द्वारा वैश्विक हैकथॉन इलेक्ट्रोथॉन 4.0 इनोवेशन इल्यूमिनेटिंग रियलिटी का उद्घाटन किया गया है ??
A. IIT Mandi
B. NIT Hamirpur
C. HPU Shimla
D. इनमे से कोई भी नहीं
Note:-NIT Hamirpur के इलेक्ट्रॉनिक्स व कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग की इलेक्ट्रॉनिक्स संस्कृति को बढ़ावा देने वाली सोसायटी स्पेक ने वैश्विक हैकथॉन इलेक्ट्रोथॉन 4.0 इनोवेशन इल्यूमिनेटिंग रियलिटी का उद्घाटन किया गया।
Question 12:-हाल ही मेंराज्य सरकार ने प्रदेश में पहली बार एंटी फ्रीजिंग पेयजल परियोजना को मंजूरी दी है, जिसके लिए कितने करोड़ रुपये मंजूर किए हैं?
A. 11.19 करोड़
B. 12.19 करोड़
C. 13.19 करोड़
D. इनमे से कोई भी नहीं
Question 13:-हाल ही में राजस्थान से आई डिमांड के आधार पर मत्स्य विभाग ने कुल्लू के पतलीकूहल फार्म से ट्राउट के कितने हज़ार आईडोबा स्टेज (मछली के अंडे) बीज राजस्थान भेजे है??
A. 50 हज़ार
B. 70 हज़ार
C. 90 हज़ार
D. इनमे से कोई भी नहीं
Question 14:-मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत चार सालों में विभिन्न उद्योगिक इकाइयों में करीब कितने लोगों को रोजगार मिला है??
A. 5000
B. 7000
C. 9000
D. इनमे से कोई भी नहीं
New Test Series
👉HPSSC Hamirpur JOA (IT) Post Code-939 Test Series 2022(Start-14 Feb 2022)
👉HPSSC Hamirpur Staff Nurse Post Code-933 Test Series 2022(Start-15 Feb 2022)
Our Products:-
||HP February 3rd Week Current Affairs 2022||Himachal Pradesh February 3rd Week Current Affairs 2022 pdf||
||HP February 3rd Week Current Affairs 2022||Himachal Pradesh February 3rd Week Current Affairs 2022 pdf||