Table of Contents
ToggleHP Forest Guard Exam Syllabus
|| HP Forest Guard Exam Syllabus|| Himachal Pradesh Forest Guard Exam Pattern||
HP Forest Guard Exam Pattern
- Total Question :- 85 Question
- Question Type:- Multiple Choice Question MCQ
- Written Test :- 85 Marks
- Documentation:- 15 Marks
- Total Marks :- 100 Marks
- Time Duration:- 75 Minutes
HP Forest Guard Exam Syllabus
Written Examination consisting of English and Hindi Language, General Science and maths of class tenth level, general information about forest, environment and wildlife, general knowledge, reasoning etc. will be of 85 marks, consisting of 85 objective type questions. Duration of written test 75 minutes will be.
लिखित परीक्षा जिसमें अंग्रेजी एवं हिन्दी भाषा, सामान्य विज्ञान एवं गणित दसवीं स्तर के वन, पर्यावरण एवं वन्य जीव के बारे में सामान्य जानकारी, सामान्य ज्ञान, तर्क-वितर्क आदि के 85 वस्तुनिष्ठ प्रकार (ऑबजैक्टिव टाईप) के प्रश्नों से समाविष्ट, 85 अंको की होगी। लिखित परीक्षा की अवधि 75 मिनट की होगी।
HP Forest Guard Exam Documentation
अभ्यर्थी का मूल्याकंन निम्नलिखित रीति में किया जाना है। ( कुल 15 अंक)
1.भर्ती और प्रान्नति नियमों में विहित न्यूनतम शैक्षिक अर्हता हेतू वरीयता। शैक्षिक अर्हता में प्राप्ताकों की प्रतिशतता 0.025 से गुणा की जाएगी। उदाहरणार्थ किसी व्यक्ति ने अपेक्षित शैक्षिक अर्हता में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है, जो उसे 1.25 अंक ( 50 x 0.025 = 1.25 अनुज्ञात किए जाएंगे ):- 2.5 Marks
2.यथास्थित, अधिसूचित पिछड़े क्षेत्र या पंचायत से सम्बन्धित:-1 marks
3.भूमिहीन कुटुम्ब /एक हेक्टेयर से कम भूमि वाले कुटुम्ब को सम्बंद्ध राजस्व प्राधिकारी द्वारा प्रमाणित किया जाएगा।-01 Marks
4.इस प्रभाव का गैर-नियोजन प्रमाण-पत्र कि कुटुम्ब का | कोई भी सदस्य सरकारी/ अर्ध सरकारी सेवा में नहीं है।:-1 Marks
5. 40 प्रतिशत विकृति / निःशक्तता/ दुर्बलता से अधिक वाले दिव्यांगजन।:-1 Marks
6. एन.एस.एस. ( कम से कम एक वर्ष ) एन.सी.सी. में प्रमाण पत्र धारक/ भारत स्काउट और गाइड/ राष्ट्रीय स्तर की खेल स्पर्धाओं में पदक विजेता।:- 1 Marks
7. सरकार द्वारा समय-समय पर यथाविहित 40,000/- से कम (समस्त स्त्रोतों से) वार्षिक आय वाला बी0पी0एल0 कुटुम्ब।:-2 Marks
8.विधवा/ तलाक शुदा/ अंकिंचन/ एकल महिला।:- 1 Marks
9.इकलौती पुत्री/ अनाथ:- 1Marks
10.किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्था से आवेदित पद से सम्बन्धित कम से कम छह मास की अवधि का प्रशिक्षण।:-1 Marks
11.सरकारी/ अर्धसरकारी संगठन में, आवेदित पद से सम्बन्धित अधिकतम पांच वर्ष तक का अनुभव ( प्रत्येक पूर्ण किए गए वर्ष के लिए 0.5 अंक)-2.5 Marks
Read More:- Himachal Pradesh General Knowledge