Table of Contents
ToggleHP GIRIRAJ April 1st Week Current Affairs 2021
Question 1:-कोविड महामारी के कारण भारी व्यावधानों के बावजूद वित्त वर्ष 2020-21 में राज्य आबकारी एवं कराधान विभाग के कुल राजस्व संग्रह में पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबले कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई है??
Answer:-तीन प्रतिशत
Question 2 :- मार्च 2021 के लिए कुल राजस्व संग्रह 1006 करोड़ रुपये रहा जो पिछले वित्त वर्ष में इस अवधि के दौरान कितने करोड़ रुपये दर्ज किया गया था??
Answer :-699 करोड़ रुपये
Question 3 :- हाल ही में स्वारघाट क्षेत्र में कितने करोड़ की परियोजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण किया गया है ??
Answer :-37 करोड़
Question 4 :- हाल ही में जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश को सर्वाधिक कितने करोड़ की प्रोत्साहन निधि मिली है ??
Answer :-221.28 करोड़
Question 5 :-मंडी जिला के सरकाघाट उप-मंडल के तहत प्रति गोपालपुर खंड स्थित सरकाघाट में बेटी है अनमोल योजना के अंतर्गत वर्ष 2019 से लेकर अब तक कितनी बालिकाओं को लाभान्वित किया जा चुका है??
Answer :-1136
Question 6 :-गोपालपुर खंड में बेटी है अनमोल योजना के तहत वित्तीय वर्ष में 2019-20 में कितने रुपए का खर्च किया गया??
Answer :-13 लाख 35 हजार 900 रुपये
Question 7 :- हाल ही में सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में कितने करोड़ की परियोजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण किया गया है ??
Answer :22.68 करोड़
Question 8 :- राष्ट्रीय पैरा टेबल टेनिस प्रतियोगिता में शिमला के व्हीलचेयर यूजर खिलाड़ी पीयूष शर्मा ने कौन सा पदक जीता है ??
Answer :-कांस्य
Question 9 :-व्हील चेयर पर टेबल टेनिस खेलने वाले प्रदेश के पहले खिलाड़ी कौन हैं??
Answer :-पीयूष शर्मा
Question 10 :-क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम को राज्य में बेहतर ढंग से कार्यान्वित करने के लिए देशभर में हिमाचल को कौन सा स्थान मिला है ??
Answer :-प्रथम
Read More:- Himachal Pradesh General Knowledge