HP GIRIRAJ April 3rd Week Current Affairs 2021
Question 1:-हाल ही में राज्य में पुलिस थानों में स्थापित महिला हेल्प डेस्क के लिए कितने दुपहिया वाहन मिले है ??
Answer :-136
Question 2 :- पहली से आठवीं कक्षा तक निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें देने वाला पहला राज्य कौन बना है ??
Answer :- हिमाचल प्रदेश
Question 3 :-हाल ही में राज्य सड़क कर पर जून तक कितने प्रतिशत की छूट मिलेगी
Answer :- 50
Question 4 :-मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना से तीन वर्षों में कितने किसान लाभान्वित हुए है ??
Answer :-3873
Question 5 :-प्रदेश में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 1.36 लाख परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन प्रदान किए गए जिस पर कितने करोड़ रुपये व्यय किए गए हैं??
Answer :-21.76 करोड़ रुपये
Question 6 :-प्रदेश सरकार ने हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना आरम्भ की है। योजना के अन्तर्गत कितने लाख महिलाओं को निःशुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाए जा चुके हैं??
Answer :-2.91 लाख
Question 7 :-कौन से वर्ष में प्रदेश को धुंआ मुक्त राज्य घोषित किया गया था??
Answer :-दिसम्बर, 2019 में
Question 8:-मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना के तहत सोलर व कांटेदार तार की बाड़बन्दी से 3,873 किसानों को कितने करोड़ रुपये के लाभ प्रदान किए गए है ?
Answer :-105 करोड़ रुपये
Question 9:-मुख्यमंत्री स्टार्टअप योजना के तहत 100 लाभार्थियों को लगभग कितने करोड़ रुपये प्रदान किए गए है??
Answer:-1.70 करोड़
Question 10:-हिम स्टार्टअप योजना के तहत कितने करोड़ रुपये का चर फंड स्थापित किया गया है??
Answer:-10 करोड़
Question 11:-हाल ही में किसके द्वारा हिमाचल प्रदेश के पांच सपूत पुस्तक लिखी गयी है ??
Answer:-साहित्यकार, समाजसेवी और सूचना एवं जन संपर्क विभाग से सेवानिवृत्त अधिकारी शिव सिंह चौहान
Question 12:-किसने गत दिनों राजभवन शिमला में साहित्यकार, समाजसेवी और सूचना एवं जन संपर्क विभाग से सेवानिवृत्त अधिकारी शिव सिंह चौहान द्वारा लिखित पुस्तक- हिमाचल प्रदेश के पांच सपूत का विमोचन किया??
Answer:-राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने
Read More:- HP GIRIRAJ April 2nd Week Current Affairs 2021
Join Our Telegram Group |