Table of Contents
ToggleHP Giriraj August 1st Week Current Affairs Question 2022
|| HP Giriraj August 1st Week Current Affairs Current Affairs 2022|| Himachal Pradesh Giriraj August 1st Week Current Affairs 2022 Question Answer ||
1. वर्ष 1964 के टोक्यो ओलम्पिक में भारतीय टीम के कप्तान रहे चरणजीत सिंह हिमाचल प्रदेश के किस जिले से संबंध रखते हैं ?
Answer:-ऊना
2. शाह नहर मुख्यतः हिमाचल के किस जिले को लाभान्वित करती है ?
Answer:-कांगड़ा
3. भारत के भौगोलिक क्षेत्र का कुल कितना प्रतिशत हिस्सा हिमाचल में आता है ?
Answer:-1.7 प्रतिशत
4. हिमाचल प्रदेश विधान सभा के प्रथम स्पीकर कौन थे व किस जिले से संबंध रखते थे ?
Answer:-जयवंत राम, चंबा
5. हिमाचल प्रदेश के किस गांव को ‘Little Israel ‘ या ‘Tel Avivof Hills ‘ कहा जाता है ?
Answer:-धर्मकोट
6. वर्ष 2022 का फीफा विश्व कप किस देश में होना प्रस्तावित है ?
Answer:-कतर
7. 44वां शतरंज ओलम्पियाड 28 जुलाई से 10 अगस्त, 2022 तक कहां पर आयोजित किया जा रहा है ?
Answer:-महाबलीपुरम, तमिलनाडू,
8. राष्ट्रीय जनजातीय अनुसंधान संस्थान का 7 जून, 2022 को कहां उद्घाटन किया गया ?
Answer:-नई दिल्ली
9. भारत में स्वदेश निर्मित कोविड- 19 की कौन सीvपहली वैक्सीन जानवरों के लिए 10 जून को जारी की गई ?
Answer:-एनोकोवेक्स
10. इंटरपोल की जनरल अॅसेम्बली की 90वीं बैठक अक्तूबर, 2022 में कहां प्रस्तावित है ?
Answer:-भारत
11. 22वें राष्ट्रमंडल खेलों, 2022 का आयोजन कहां पर हो रहा है ?
Answer:-बर्मिंघम (इंगलैंड)
12. भारत में कौन से राष्ट्रपति पूर्व में कार्यवाहक राष्ट्रपति भी रह चुके हैं ?
Answer:-वी.वी. गिरी
13. अमरावती, भवानी, चिन्नार, हेमावती, होननिहोल, काविनी इत्यादि किसकी सहायक नदियां हैं ?
Answer:-कावेरी
14. किस कृति को उसके फारसी अनुवादकों द्वारा ‘रज्मनामा’ शीर्षक दिया गया ?
Answer:-महाभारत
15. ‘मुझ पर किया गया लाठी का एक-एक प्रहार ब्रिटिश साम्राज्य के कफन में कील बनकर रहेगा’ किसने कहा था ?
Answer:-लाला लाजपतराय
👉CLICK HERE FOR August 1st week WEEK FULL GIRIRAJ NEWSPAPER PDF