Table of Contents
ToggleHP Giriraj Current Affairs January 4th week 2025
HP Giriraj Current Affairs January 4th week 2025:- The Giriraj is a prominent newspaper in Himachal Pradesh, India. It is published by the state government and serves as a key medium for disseminating news and information related to the state.
HP Giriraj Current Affairs January 4th week 2024
ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस:- ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) श्वसन वायरस में से एक है जो सभी उम्र के लोगों में विशेष रूप से सर्दियों और शुरूआती वसंत के महीनों के दौरान संक्रमण का कारण बन सकता है। इस वायरस की पहचान वर्ष 2001 में हुई थी। इसकी रोकथाम के लिए साबुन और पानी से बार-बार हाथ धोना, बिना धुले हाथों से अपनी आंखें, नाक या मुंह को छूने से बचना, ऐसे लोगों के साथ निकट संपर्क से बचना जिनमें बीमारी के लक्षण दिख रखे हों, खांसते और छींकते समय मुंह और नाक को ढकना आदि शामिल है।
1. राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में बेस्ट बॉक्सर का खिताब प्राप्त करने वाले हिमाचल प्रदेश के बॉक्सर का नाम क्या है?
Answer:-अविनाश जमवाल
2. कुल्लू का प्राचीन नाम क्या है?
Answer:-कुलूत
3. जयचन्द कब कांगड़ा का राजा बने ?
Answer:-1570 ई.
4. 1415 ई. में किसने गुलेर राज्य की स्थापना की ?
Answer:-राजा हरिश्चन्द्र,
5. पांच से 12 मई, 1946 तक बर्तानिया की कैबिनेट मिशन की बैठकें कहां आयोजित हुईं ?
Answer:-शिमला
6. क्यूएस एशिया रैंकिंग (2025) में सर्वाधिक विश्वविद्यालय किस देश के हैं?
Answer:- भारत,
7. भारत का 56वां अधिसूचित टाइगर रिजर्व कहां है?
Answer:-डॉ छत्तीसगढ़ (गुरु घासीदास-तमोर जिंगना टाइगर रिजर्व)
8. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के नए चेयरमैन कौन हैं ?
Answer:-विपिन कुमार
9. भारत के रक्षा सचिव कौन हैं?
Answer:-. राजेश कुमार सिंह,
10. इंटरपोल के महासचिव कौन हैं?
Answer:-वाल्डेसी उर्किजा
11. महिलाओं की एशियाई हॉकी चैम्पियंस ट्रॉफी-2024 किसने जीती ?
Answer:-भारत
12. प्राचीन भारतीय इतिहास के क्षेत्र में पीजी राष्ट्रीय पुरस्कार 2024 से किसे सम्मानित किया है?
Answer:-रोमिया थापर
13. सी.वी. रामकृष्णन ने 1955 में एमएस युनिवर्सिटी की स्थापना कहां की थी ?
Answer:-. वडोदरा,
14. मॉरीशस का प्रधानमंत्री कौन है ?
Answer:-नवीन रामगुलाम
15. भारतीय महिला फुटबॉल टीम के मुख्य कोच कौन हैं ?
Answer:-संतोष कश्यप
More Pages:-
हेलो दोस्तों ,आपका हमारी वेबसाइट Himexam.com पर स्वागत है। जैसा की आपको पता है हमारी वेबसाइट Himexam.com आपको समय-समय पर सभी HP Govt Jobs & All India Govt Jobs की Notifications प्रदान करवाती है। साथ ही साथ Himachal Pradesh Exam Previous Paper और Himachal Pradesh GK ,Himachal Pradesh & National +International Current Affairs के सभी नोट्स मुफ्त उपलब्ध करवाते है। हमारी वेबसाइट के अलग अलग प्लेटफार्म पर pages & Group बने है जैसे की facebook ,Telegram और Instagram .. अगर आप हिमाचल के किसी भी पेपर की तैयारी कर रहे हो तो जल्दी से इन groups के साथ जुड़ जाएं इनके लिंक नीचे table में दिए गए है।
Join Us:-
Like Our Facebook Page | Click here |
Join Us oN Telegram | Click here |
Join Us On Instagram | Click Here |