HP Giriraj Current Affairs January Last week 2024:-
Post Name | HP Giriraj Newspaper January Last week 2024 |
Newspaper Date | 31-01-2024 |
CLICK HERE |
HP Giriraj Current Affairs January Last week 2024
स्टैंडटप इंडिया योजना ? महिला, उद्यमी भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) द्वारा प्रस्तावित स्टैंडअप इंडिया (एसयूआई ) योजना के तहत भी ऋण प्राप्त कर सकती हैं। एसयूआई योजना का उद्देश्य ग्रीनफील्ड उद्यम स्थापित करने के लिए कम से कम एक अनुसूचित जाति (एससी) या अनुसूचित जनजाति (एसटी) उधारकर्ता और कम से कम एक महिला उधारकर्ता को प्रति बैंक शाखा दस लाख रुपये से एक करोड़ रुपये के बीच बैंक ऋण की सुविधा प्रदान करना हैयह उद्यम विनिर्माण, सेवा, कृषि संबद्ध गतिविधियों या व्यापारिक क्षेत्र में हो सकता है। गैर-व्यक्तिगत उद्यमों के मामले में कम से कम 51 प्रतिशत शेयरधारिता और नियंत्रण हिस्सेदारी किसी एससी/ एसटी या महिला उद्यमी के पास होनी चाहिए। योजना के तहत ऋण केवल ग्रीन फील्ड परियोजनाओं के लिए उपलब्ध है यानी विनिर्माण या सेवाओं या कृषि |संबद्ध गतिविधियों या व्यापार क्षेत्र में लाभार्थी का पहला उद्यम
1. एच. टी. टी. पी. कुकी का अविष्कार किसने किया था ?
Answer-लू, मोंटुल्ली
2. पर्यावरण के प्रति मैत्रीपूर्ण उत्पादों को भारत में किस मार्ग के अंतर्गत वर्गीकृत किया जाता है ?
Answer-इको मार्क,
3. फूलों के अध्ययन को क्या कहा जाता है?
Answer-एन्थोलॉजी
4. मैराथॉन दौड़ की दूरी कितनी होती है?
Answer-42.195 किलोमीटर,
5. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आई.सी.सी) के टी-20 प्रारूप का अगला विश्व कप कहां आयोजित किया जाएगा ?
Answer-अमरीका- वेस्टइंडीज (वर्ष 2024 (4 से 30 जून)
6. छत्रपति शिवाजी की माता का क्या नाम था ?
Answer- जीजाबाई,
7. खिलाफत आन्दोलन के प्रमुख नेता कौन थे ?
Answer-मोहम्मद अली जिन्नाह और शौकत अली
8. ‘रामसर सम्मेलन’ किसके संरक्षण से सम्बंधित है?
Answer-आर्द्रभूमि
9. केल्विन स्केल पर जीरो डिग्री सेटीग्रेड का सही मान क्या है ?
Answer-273.15 केल्विन
10. ‘मुर्रा’ किस जानवर की प्रजाति है ?
Answer- भैंस
11. ‘कहलूरी’ बोली प्रदेश के किस जिले में बोली जाती है ?
Answer- बिलासपुर
12. ‘विरोट विद्युत परियोजना किस जिले में स्थित है ?
Answer-लाहौल-स्पीति
13. हिमाचल के किस क्षेत्र को ‘अंगूरों की धरती के नाम से भी जाना जाता है ?
Answer- रिब्बा (किन्नौर),
14. हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम धार्मिक स्थलों के लिए किस सेवा के अंतर्गत बसें संचालित करेगा ?
Answer-प्रथम दर्शन सेवा
15. ‘जाद’ जनजाति का सम्बंध किस धर्म से है ?
Answer-बौद्ध
More Pages:-
हेलो दोस्तों ,आपका हमारी वेबसाइट Himexam.com पर स्वागत है। जैसा की आपको पता है हमारी वेबसाइट Himexam.com आपको समय-समय पर सभी HP Govt Jobs & All India Govt Jobs की Notifications प्रदान करवाती है। साथ ही साथ Himachal Pradesh Exam Previous Paper और Himachal Pradesh GK ,Himachal Pradesh & National +International Current Affairs के सभी नोट्स मुफ्त उपलब्ध करवाते है। हमारी वेबसाइट के अलग अलग प्लेटफार्म पर pages & Group बने है जैसे की facebook ,Telegram और Instagram .. अगर आप हिमाचल के किसी भी पेपर की तैयारी कर रहे हो तो जल्दी से इन groups के साथ जुड़ जाएं इनके लिंक नीचे table में दिए गए है।
Join Us:-
Like Our Facebook Page | Click here |
Join Us oN Telegram | Click here |
Join Us On Instagram | Click Here |