HP Giriraj Current Affairs June 2025
Giriraj Current Affairs June 2025:- The Giriraj is a prominent newspaper in Himachal Pradesh, India. It is published by the state government and serves as a key medium for disseminating news and information related to the state.
Himachal Pradesh HP Giriraj Current Affairs June 2025
HP Giriraj Current Affairs June 4th week 2025
बौद्धिक संपदा अधिकार?:- बौद्धिक संपदा अधिकार एक व्यापारिक संसाधन (एसेट) के रूप में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के लिए उनके नवाचार और उत्पादों को कानूनी संरक्षण देने का एक प्रभावी तरीका है, जो उन्हें अंतरराष्ट्रीय बाजारों में प्रतिस्पर्धा करने का अवसर प्रदान करता है। इसके तहत पेटेंट, ट्रेडमार्क, कॉपीराइट और भौगोलिक संकेत अधिकार शामिल है।
1. बाघल प्रजा मण्डल की स्थापना कब हुई ?
Answer:-11 अगस्त, 1938
2. सुजानपुर का नर्वदेश्वर मंदिर किसने बनवाया था ?
Answer:-राजा संसार चंद
3. बह्मपुर (भरमौर) राज्य की स्थापना कब हुई ?
Answer:-550 ई.
4. मण्डी रियासत के राजा सूरमा सेन की मृत्यु कब हुई?
Answer:-सन् 1788
5. विश्व पुलिस एवं अग्निशमन खेल 2025 के लिए भारतीय मुक्केबाजी महिला दल में हिमाचल से किस का चयन हुआ है ?
Answer:-शशि नेगी
6. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को 10 अप्रैल 2025 को किस देश ने डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया ?
Answer:-स्लोवाकिया
7. भारतीय रेलवे के पास कितनी भूमि है ?
Answer:-4.90 लाख हेक्टेयर
8. पेंशन फण्ड नियामक और विकास प्राधिकरण के चेयरमैन कौन है?
Answer:-एस. रमन
9. गणित क्षेत्र का एबेल पुरस्कार 2025 किसे मिला ?
Answer:-मासाकी काशीवारा
10. म्यांमार में मार्च 2025 में आए भूकम्प के लिए भारत द्वारा चलाए गए राहत अभियान का नाम क्या है?
Answer:-ऑपरेशन ब्रह्मा
11. भारत के पहले सहकारिता विश्वविद्यालय का नाम क्या है?
Answer:-त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय
12. सन् 1813 में पहली नील फैक्टरी कहां स्थापित की गई?
Answer:-बारा गांव (बिहार)
13. हाल ही में गुजरात राज्य के किस उत्पाद को भौगोलिक संकेत (जीआई) टैग प्रदान किया गया है?
Answer:-अमलसाड चीकू
14.बिना अनुमति के भेजे गए ई-मेल या अन्य डिजिटल संदेश को क्या कहते है?
Answer:-स्पैम
15. विश्व सोशल मीडिया दिवस कब मनाया जाता है?
Answer:-30 जून
HP Giriraj Current Affairs June 3rd week 2025
आई.आई.आई.सी. इंडियन इंस्टिटडूट फॉर इमर्सिव क्रिएटर्स (आई.आई.आई.सी.) शिक्षा में एक नया मानक है। प्रारंभिक रूप से आई.आई.आई.सी. नामित यह केंद्र, भारत के प्रतिष्ठित संस्थानों जैसे आई.आई.टी. और आई.आई.एम. की उत्कृष्टता की तर्ज पर कार्य करेगा। यह संस्थान एक बहुविषयक पाठ्यक्रम प्रदान करेगा, जिसमें डिजाइन, कहानी लेखन, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (ए.आई.), ए.आर. वी.आर. और उद्यमिता को एकीकृत किया जाएगा। केवल अकादमिक शिक्षा ही नहीं, आई.आई.आई.सी. एवीजीसी स्टार्टअप्स के लिए एक इनक्यूबेटर के रूप में भी कार्य करेगा और मनोरंजन, शिक्षा, स्वास्थ्य, रक्षा और वर्चुअल टूरिज्म जैसे क्षेत्रों में नवाचार का एक केंद्र बनेगा। यह पारिस्थितिकी तंत्र आधारित दृष्टिकोण सुनिश्चित करेगा कि भारत केवल प्रतिभा विकसित ही न करे, बल्कि वैश्विक आई.पी. और सामग्री उत्पादन क्षमताओं का भी विस्तार करें।
1. मंडी में स्थित दमदमा महल का निर्माण किसने करवाया था ?
Answer:-सूरजसेन
2. हिमाचल प्रदेश के किस जिले में सबसे अधिक वर्षा दर्ज की जाती है ?
Answer:-कांगड़ा
3. शिमला जिले में कितने उप-मंडल हैं?
Answer:-9
4. ‘तारागिरी’ हिमनद हिमाचल के किस भाग में स्थित है?
Answer:-लाहौल-स्पिति
5. घग्गर नदी का उद्गम हिमाचल के किस जिले से होता है?
Answer:-सिरमौर
6. आनासार झील किस राज्य में स्थित है?
Answer:-राजस्थान
7. प्रसिद्ध भ्रमण पुस्तक ‘रिहला’ का लेखक कौन था ?
Answer:- इब्नबतूता
8. संसद की लोक लेखा समिति के सदस्यों की पदावधि कितनी होती है ?
Answer:-1
9. अमेरिका में गदर पार्टी का गठन किसने किया था ?
Answer:-लाला हरदयाल
10. बिहार स्थित ‘गया’ शहर का नया नाम क्या है ?
Answer:-गया जी
11. ‘टाइफाइड’ फीवर किस बैक्टीरिया के कारण होता है?
Answer:-साल्मोनेला टाइफी
12. विश्व का सबसे लंबा चिनाब रेलवे आर्च ब्रिज कहां स्थित है ?
Answer:-जम्मू-कश्मीर
13. दोहा और दुबई किस खाड़ी के किनारे अवस्थित है ?
Answer:-फारस की खाड़ी
14. नौजवान सभा की स्थापना भगत सिंह व उनके साथियों ने कब की थी ?
Answer:-वर्ष 1926
15. भारत का डिप्टी चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ किसे नियुक्ति किया गया है ?
Answer:-लैफ्टिनेंट जनरल राजीव घई
HP Giriraj Current Affairs June 2nd week 2025
बायोफोर्टिफिकेशन क्या है? इस प्रक्रिया में पौधों के प्रजनन, कृषि संबंधी प्रथाओं और आधुनिक जैव प्रौद्योगिकी तकनीकों सहित विभिन्न प्रथाओं और आधुनिक जैव प्रौद्योगिकी तकनीकों सहित विभिन्न तरीकों से खाद्य फसलों के पोषण मूल्य को बढ़ाया जाता है। बायोफोर्टिफिकेशन अनुसंधान का फोकस आयरन, जिंक और विटामिन-ए की कमी है। ये वे सूक्ष्म पोषक तत्त्व है, जिनकी कमी से दुनिया भर में सबसे ज्यादा लोग प्रभावित होते हैं। भारत में बाजर, गेहूं, ज्वार, चावल और दाल के फोर्टिफिकेशन पर अधिक ध्यान दिया जाता है।
1. पारिस्थितिकी पर्यटन नीति-2024 के तहत हिमाचल सरकार विभिन्न वन सर्कलों में कितने पारिस्थितिकी पर्यटन (इको-टूरिजम) स्थलों का विकास करेगी?
Answer:-77
2. बिलासपुर का विलय हिमाचल प्रदेश में कब हुआ था ?
Answer:-1 जुलाई, 1954
3. रोहतांग दर्रे पर पहुंचने वाला पहला अंग्रेज कौन था ?
Answer:- विलियम मूरक्राफ्ट,
4. वर्ष 1951 में हुए प्रथम विधानसभा चुनावों में हिमाचल में कितने सदस्य निर्वाचित हुए थे ?
Answer:-36
5. बुशहर रियासत प्रजामंडल की स्थापना कब हुई थी ?
Answer:-1941
6. किस खनिज को ‘भूरा हीरा’ के उपनाम से भी जाना जाता है ?
Answer:-लिग्नाइट (कोयला)
7. भारत के पूर्वी समुद्र तट को किस नाम से जाना जाता है ?
Answer:-कोरोमंडल तट,
8. सूर्य में सर्वाधिक गैस कौन सी होती है?
Answer:-. हाईड्रोजन गैस
9. यशस्विनी घोरपडे किस खेल की सुप्रसिद्ध खिलाड़ी है?
Answer:-टेबल टेनिस
10. हाल ही में यूरोपीय क्लब फुटबाल की सबसे बड़ी प्रतियोगिता का खिताब किस टीम ने जीता है?
Answer:-पेरिस सेंट जर्मेन,
11. एशियाई विकास बैंक के अध्यक्ष का क्या नाम है ?
Answer:-. मासातो कांडा
12. यूनेस्को द्वारा वर्ष 2005 में विश्व धरोहर स्थलों की सूचित में शामिल फूलों की घाटी उत्तराखंड के किस जिले में स्थित है?
Answer:-चमोली
13. गत सात वर्षों में भारत में सबसे अधिक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश करने वाला देश कौन सा है?
Answer:-सिंगापुर
14. वर्ष 2026 में होने वाला सिंहस्थ कुंभ मेला किन शहरों में आयोजित होगा ?
Answer:-नासिक-त्र्यंबकेश्वर
15. रटौल, हुस्नआरा, तोतापरी किस फल की किस्में है?
Answer:-आम
HP Giriraj Current Affairs June 1st week 2025
ऑरेंज इकोनॉमी ऑरेंज इकोनॉमी को रचनात्मक अर्थव्यवस्था कहा जाता है जिसमें ज्ञान आधारित क्रियाकलाप शामिल हैं, जो संस्कृति, रचनात्मकता, प्रौद्योगिकी एवं बौद्धिक सम्पदा को एकीकृत करते हुए आर्थिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक विकास को गति प्रदान करते हैं। भारत का इस संदर्भ में प्रमुख योगदान है। क्षेत्रीय सामग्री और स्थानीय रचनाकारों का उदय भारत की रचनात्मक अर्थव्यवस्था का अभिन्न अंग है।
1. वर्ष 2025 में हिमाचल प्रदेश से भारतीय सेना के किस जवान को मरणोपरांत कीर्ति चक्र मिला ?
Answer:-नायक दिलवर खान
2. माउंट एवरेस्ट को फतह करने वाली हिमाचल की पहली दृष्टिबाधित महिला कौन है?
Answer:-छोंजिन अंगमो
3. हिमाचल से डब्ल्यूएफएफ सार्क अंतरराष्ट्रीय प्रो-एएम चैम्पियनशिप 2025 की एशिया आकर्षण मॉडल श्रेणी में प्रथम स्थान किसने प्राप्त किया ?
Answer:-दीक्षा
4. 38वें राष्ट्रीय खेलों में हिमाचल के किस धावक ने 5000 और 10000 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक किसने जीते ?
Answer:-सावन बरवाल
5. आगामी कबड्डी विश्व कप के राष्ट्रीय शिविर में किस हिमाचली खिलाड़ी का चयन हुआ ?
Answer:-चंपा ठाकुर
6. मोनाको ग्रां पी की फॉर्मूला 2 स्प्रिंट रेस किसने जीती ?
Answer:-कुश मैनी
7. किस भारतीय लेखिका ने अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार 2025 हासिल किया ?
Answer:-बानू मुश्ताक
8. 78 वें कान फिल्मोत्सव में ‘पाल्मा डोर’ पुरस्कार किस फिल्म को प्राप्त हुआ ?
Answer:-इट वॉज जस्ट ऐन एक्सीडेंट
9. विश्व दृश्य-श्रव्य एवं मनोरंजन शिखर सम्मेलन कहां आयोजित किया गया ?
Answer:-मुम्बई
10. टेनिस में जिनेवा ओपन 2025 का पुरुष एकल खिताब किसने जीता ?
Answer:-नोवाक जोकोविच
11. कौन सा देश आर्टेमिस समझौते पर हस्ताक्षर करने वाला 54 वां देश बना ?
Answer:-बांग्लादेश
12. अमेरिका द्वारा घोषित ‘गोल्ड कार्ड वीजा’ के लिए कितना भुगतान निर्धारित है ?
Answer:-पांच मिलियन अमेरिकी डॉलर
13. जी.एस.टी. किस प्रकार का कर है?
Answer:-गंतव्य आधारित उपभोग कर
14. किस राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन सुरक्षा बल गठित किया गया ?
Answer:-महाराष्ट्र
15. विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है ?
Answer:-पांच जून
More Pages:-
हेलो दोस्तों ,आपका हमारी वेबसाइट Himexam.com पर स्वागत है। जैसा की आपको पता है हमारी वेबसाइट Himexam.com आपको समय-समय पर सभी HP Govt Jobs & All India Govt Jobs की Notifications प्रदान करवाती है। साथ ही साथ Himachal Pradesh Exam Previous Paper और Himachal Pradesh GK ,Himachal Pradesh & National +International Current Affairs के सभी नोट्स मुफ्त उपलब्ध करवाते है। हमारी वेबसाइट के अलग अलग प्लेटफार्म पर pages & Group बने है जैसे की facebook ,Telegram और Instagram .. अगर आप हिमाचल के किसी भी पेपर की तैयारी कर रहे हो तो जल्दी से इन groups के साथ जुड़ जाएं इनके लिंक नीचे table में दिए गए है।
Join Us:-
Like Our Facebook Page | Click here |
Join Us oN Telegram | Click here |
Join Us On Instagram | Click Here |