HP Giriraj February 2nd Week Current Affairs Question 2023

Facebook
WhatsApp
Telegram

 

HP Giriraj February 2nd Week Current Affairs Question 2023

 || HP Giriraj February 2nd  Week Current Affairs Current Affairs 2023|| Himachal Pradesh Giriraj February 2nd Week Current Affairs 2023 Question Answer ||




बायो-सेंसर तकनीकें क्या हैं?

 बायो-सेंसर श्वेत और प्रयोगशाला विश्लेषण के लिए तेजी से उपयोगकर्ताओं को तत्काल जानकारी प्रदान कराने में सक्षम है तथा बायो-सेंसर आधारित उपकरण को एक स्थान से दूसरे स्थान तक आसानी से स्थानांतरित भी किया जा सकता है। संपूर्ण विश्व में पादप रोगों की पहचान हेतु जो भी बायो-सेंसर अंतरराष्ट्रीय बाजार में उपलब्ध हैं या तो प्रतिरक्षा आधारित हैं या फिर डीएनए आधारित अर्थात् डीएनए और प्रतिरक्षी दोनों ही बायो-सेंसर तकनीकी में अच्छे बायोसेंसिंग प्रतिग्राहक के रूप में स्थापित हो चुके हैं।


1. भृंगटा दर्रा हिमाचल प्रदेश के किस जिला में स्थित है ?

Answer:-कुल्लू

2. अली खड्ड किस नदी की सहायक नदी है ?

Answer:-सतलुज

3. जोगिनी जलप्रपात हिमाचल के किस जिले में स्थित है ?

Answer:-मंडी

4. शिमला नगर निगम की स्थापना कब हुई थी ?

Answer:-1851 में

5. प्रसिद्ध ज्वालाजी मन्दिर की स्थापना किस राजा ने की थी ?

Answer:-राजा भूमि चंद

6. कृषि उत्सव ‘नुआखाई’ भारत के किस राज्य में मनाया जाता है ?

Answer:-ओड़िशा

7. ‘द हीरो ऑफ टाइगर हिल’ पुस्तक किसने लिखी है ?

Answer:-योगेंद्र सिंह यादव

8. विश्व नारियल दिवस हर वर्ष किस दिन मनाया जाता है ?

Answer:-2 सितंबर,

9. हाल ही में किस राज्य ने एक इ-गवर्नेस पोर्टल ‘समर्थ’ आरम्भ किया है ?

Answer:-उत्तराखंड

10. कौन सा राज्य जैव ग्राम स्थापित करने वाला देश का पहला राज्य बना है ?

Answer:- त्रिपुरा,

11.डायमंड लीग का खिताब जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट कौन है ?

Answer:-नीरज चोपड़ा

12. भारत का पहला वन विश्वविद्यालय किस राज्य में स्थापित किया गया है ?

Answer:-तेलंगाना

13. विश्व ओजोन दिवस किस दिन मनाया जाता है ?

Answer:-16 सितंबर

14. हड़प्पा संस्कृति पर आधारित विश्व का सबसे बड़ा संग्रहालय किस राज्य में स्थापित किया जाएगा ?

Answer:-हरियाणा

15. भारतीय रिजर्व बैंक का मुख्यालय कहां स्थित है ?

Answer:-मुम्बई

👉CLICK HERE FOR February 2nd week WEEK FULL GIRIRAJ NEWSPAPER PDF



1000 HP GK MCQ QUESTION
Sorry this site disable right click
Sorry this site disable selection
Sorry this site is not allow cut.
Sorry this site is not allow copy.
Sorry this site is not allow paste.
Sorry this site is not allow to inspect element.
Sorry this site is not allow to view source.
error: Content is protected !!