HP Giriraj February Month Current Affairs Question Answer 2024
1. भारत में सबसे अधिक जैव विविधता से सम्पन्न क्षेत्र कौन सा है ?
Answer:-पश्चिमी घाट
2. नाबार्ड बैंक की स्थापना किस समिति की रिपोर्ट के आधार पर की गई थी ?
Answer:-शिबरामन समिति
3. बुक्सा बांध परियोजना भारत के किस राज्य में स्थित है ?
Answer:-पश्चिम बंगाल
4. ‘इलेक्ट्रा गोल्ड कप’ किस खेल से सम्बंधित है ?
Answer:-टेबल टेनिस
5. कर्म योग नामक पुस्तक के लेखक कौन है ?
Answer:-स्वामी विवेकानंद
6. भारत में राष्ट्रीय मतदाता दिवस कब मनाया जाता है ?
Answer:-, 25 जनवरी
7. त्रिवेणी नहर का निर्माण किस नदी पर किया गया है?
Answer:-गंडक नदी
8. किस गवर्नर जनरल द्वारा कांग्रेस को प्रतिबन्धित कर दिया गया था ?
Answer:-लार्ड विलिंगडन ने 1932 में
9. विश्व ओजोन दिवस कब मनाया जाता है ?
Answer:-16 सितम्बर को
10. प्रतिष्ठित टॉयलर पुरस्कार किस क्षेत्र में प्रदान किया जाता है ?
Answer:-पर्यावरण सुरक्षा में
11. धूल प्रदूषण रोकने में कौन सा वृक्ष उपयुक्त माना जाता है ?
Answer:-सीता अशोक
12. हमीरपुर जिले में कौन सा प्रसिद्ध मेला जाता है ?
Answer:- गसोटा मेला
13. हिमाचल प्रदेश में मनाया जाने वाला ‘नवाला त्योहार किससे सम्बंधित है ?
Answer:-शिव भगवान
14. चम्बा की रानी की याद में कौन सा मेला आयोजित किया जाता है ?
Answer:-सूही मेला
15. नूरपुर का प्राचीन नाम क्या था ?
Answer:-धमेरी
16. जिला कांगड़ा में किस स्थान पर अत्याधुनिक स्वचालित दुग्ध प्रसंस्करण संयंत्र स्थापित किया जा रहा है ?
Answer:-ढगवार,
17. राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना के तहत दूसरे चरण में एक मेगावॉट की सौर ऊर्जा परियोजनाएं स्थापित करने के लिए कितने प्रतिशत सब्सिडी प्रदान की जाएगी ?
Answer:-40 प्रतिशत
18. हिमाचल सरकार द्वारा आमजन को राजस्व सम्बंधी मामलों के निपटारे हेतु किन लोक अदालतों को आरम्भ किया गया है ?
Answer:- विशेष इंतकाल – राजस्व लोक अदालतें
19. पर्यटकों को हिमाचल की संस्कृति से रू-ब-रू करवाने के लिए सरकार कौन से ग्राम स्थापित करने जा रही है ?
Answer:- पर्यटक ग्राम,
20. हाल ही में हिमाचल के किस युवा वैज्ञानिक को जापान में यंग रिसर्चर अवार्ड 23 से सम्मानित किया गया है ?
Answer:-डॉ. पंकज अत्रि (जिला सिरमौर)
21. किसे ओडिशा का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है ?
Answer:-रघुवर दास,
22. 16 वां कृषि विज्ञान कांग्रेस का आयोजन कहां हुआ था ?
Answer:-कोच्चि,
23. केंद्र सरकार द्वारा मंजूर जमरानी बांध परियोजना किस राज्य से सम्बंधित है ?
Answer:-उत्तराखंड
24. क्रिस्टोफर लक्सन किस देश के नए प्रधानमंत्री बनें है ?
Answer:-न्यूजीलैंड,
25. सर्वश्रेष्ठ वैश्विक संगीत एल्बम की श्रेणी में वर्ष 2024 का ग्रेमी पुरस्कार किस एल्बम को मिला ?
Answer:- दिस मूमेंट (शक्ति)
26. हॉकी के मैदान में गोल पोस्ट की चौड़ाई कितनी होती है ?
Answer:-3.66 मीटर
27. भारत के प्रथम टेस्ट क्रिकेट के कप्तान कौन थे ?
Answer:- सी. के. नायडू
28. मांसपेशियों में किस पदार्थ के एकत्र होने से थकान होती है ?
Answer:-लैक्टिक अम्ल
29. ब्रिक नामक अंतरराष्ट्रीय संगठन की स्थापना कब की गई थी ?
Answer:-2009
30. भारत का सबसे बड़ा लिग्नाईट उत्पादक राज्य कौन सा है ?
Answer:-तमिलनाडु
More Pages:-
हेलो दोस्तों ,आपका हमारी वेबसाइट Himexam.com पर स्वागत है। जैसा की आपको पता है हमारी वेबसाइट Himexam.com आपको समय-समय पर सभी HP Govt Jobs & All India Govt Jobs की Notifications प्रदान करवाती है। साथ ही साथ Himachal Pradesh Exam Previous Paper और Himachal Pradesh GK ,Himachal Pradesh & National +International Current Affairs के सभी नोट्स मुफ्त उपलब्ध करवाते है। हमारी वेबसाइट के अलग अलग प्लेटफार्म पर pages & Group बने है जैसे की facebook ,Telegram और Instagram .. अगर आप हिमाचल के किसी भी पेपर की तैयारी कर रहे हो तो जल्दी से इन groups के साथ जुड़ जाएं इनके लिंक नीचे table में दिए गए है।
Join Us:-
Like Our Facebook Page | Click here |
Join Us oN Telegram | Click here |
Join Us On Instagram | Click Here |